StockMarket niche girkar band sharemarket close down
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजार में आज गिरावट का रुख रहा,
पर गनीमत यह रही कि कारोबार के अंतिम घंटे में शानदार रिकवरी रही l
अंत में सेंसेक्स 135 अंक निफ्टी 37 अंक बैंकनिफ्टी 265 अंक नीचे गिरकर बंद हुआ l
कारोबार के अंत में सेसेक्स 135.05 अंक यानी 0.26 फीसदी टूटकर 52,443.71 के स्तर पर बंद हुआ है।
वहीं निफ्टी 37.05 अंक यानी 0.24 फीसदी गिरकर 15,709.40 के स्तर पर बंद हुआ।
शुरुआती गिरावट के बाद बाजार के आखिरी घंटे में शानदार रिकवरी देखने को मिली।
आज निफ्टी निचले स्तर से 195 अंक सुधरकर बंद हुआ। सेंसेक्स भी निचले स्तर से 641 अंक रिकवर होने में कामयाब रहा।
साथ ही निफ्टी बैंक में 641 अंको की सुधार दर्ज की गई।
आज के सेशन में मेटल शेयरों में शानदार खरीदारी देखने को मिली। जबकि बैंकिंग, ऑटो, रियल्टी शेयरों में बिकवाली रही।
StockMarket niche girkar band sharemarket close down
इससे पहले आज सुबह,
देश के शेयर बाजारों में जोरदार गिरावट का रुख है l
सेंसेक्स 352 अंक निफ्टी 105 अंक बैंकनिफ्टी 290 अंक नीचे गिरकर कर रहे है कारोबार
वैश्विक बाजारों में कमजोरी के चलते भारतीय शेयर बाजार में भी गिरावट का दौर जारी है l
निफ्टी के 50 में से 39 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है,
जबकि निफ्टी बैंक के 12 में से 10 शेयरों में गिरावट हावी है। वहीं सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयरों में गिरावट हावी है।
आज बाजार की शुरुआत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स 209.12 अंक यानी 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ 52369.64 केस्तर पर नजर आ रहा है।
वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 67.80 अंक यानी 0.43 फीसदी टूटकर 15678.70 के स्तर पर नजर आ रहा है।
StockMarket niche girkar band sharemarket close down
इससे पहले प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार प्री-ओपनिंग सेशन में बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है।
सेसेंक्स 259.30 अंक यानी 0.49 फीसदी की बढ़त के साथ 52838.06 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वही निफ्टी 30.40 अंक यानी 0.19 फीसदी की मजबूती के साथ 15776.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
ग्लोबल मार्केट से संकेत मिलेजुले नजर आ रहे है। एशिया में निक्केई पर आधा परसेंट से ज्यादा का दबाव देखने को मिल रहा है
लेकिन SGX NIFTY और DOW FUTURES में बढ़त पर कारोबार हो रहा है।
टेक शेयरों पर PRESURRE की वजह से कल अमेरिकी बाजार कमजोर बंद हुए थे।