Stockmarket में आया भूकंप, सेंसेक्स करीब 900 अंक नीचे

सेंसेक्स 900 अंक निफ्टी 257 अंक बैंकनिफ्टी 831 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार l

सेंसेक्स 650 अंक निफ्टी 200 अंक बैंकनिफ्टी 404 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार l 

stockmarket trading down today share market updates 

मुंबई (समयधारा):  देश के शेयर बाजार में आज गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है l

सेंसेक्स 900 अंक निफ्टी 257 अंक बैंकनिफ्टी 831 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार l 

निफ्टी के टॉप गेनर Tata Motors, Britannia Industries, Bharti Airtel और Bajaj Auto हैं l

निफ्टी के टॉप लूजर Adani Enterprises, Hindalco Industries, Adani Ports, Bajaj Finserv और Bajaj Finance   है।

अमेरिका में बेरोजगारी दावों के आंकड़ों में उम्मीद से ज्यादा बढ़ोतरी और डॉलर में कमजोरी से सोने के भाव में तेजी देखने को मिली है।

इसके साथ ही अब निवेशकों में हल्की उम्मीद जगी है कि फेडरल रिजर्व दरों में बड़ी बढ़ोतरी नहीं करेगा।

स्पॉट गोल्ड का भाव 1.1% चढ़कर 1,830.35 डॉलर पर पहुंच चुका है। डॉलर इंडेक्स में 0.37% की गिरावट आई है।

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

मंदी की चिंताओं से कच्चे तेल में लगातार तीसरे दिन गिरावट देखने को मिल रही है।

कच्चे तेल का भाव 81 डॉलर के करीब पहुंचा है। वहीं सोने में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है।

बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है। सेंसेक्स 655.09 अंक यानी 1.10 फीसदी की गिरावट के साथ 59,151.19 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वहीं निफ्टी 179.60 अंक यानी 1.02 फीसदी की गिरावट के साथ 17,410 के स्तर पर नजर आ रहा है।

कच्चे तेल का भाव करीब 1% तक लुढ़ककर अब करीब 2 हफ्ते के निचले स्तर पर फिसल चुका है।

महंगाई पर लगाम लगाने के लिए फेडरल रिजर्व की ओर से बड़ी बढ़ोतरी की आशंका से कच्चे तेल के दाम में गिरावट देखने को मिल रही है।

दरअसल, माना जा रहा है कि ब्याज दरों में बड़ी वृद्धि से मंदी का खतरा भी बढ़ रहा है और इससे कच्चे तेल के डिमांड पर असर दिखेगा।

ब्रेंट क्रूड 1.3% गिरकर 81.59 डॉलर प्रति बैरल पर है जोकि 22 फरवरी के बाद सबसे निचला स्तर है। वहीं, WTI क्रूड में 1.2% की गिरावट रही,

जिसके बाद ये 75.72 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है। ये 27 फरवरी 2023 के बाद का सबसे निचला स्तर है।

लगातार तीन दिनों की गिरावट के बाद अब तक ब्रेंट क्रूड 5% और WTI क्रूड करीब 6% तक फिसल चुका है।

Silvergate के बंद होने की खबर का असर क्रिप्टोकरेंसी पर देखने को मिल रहा है। गुरूवार को भी बिटकॉइन करीब 7% गिरकर 20,474.50 डॉलर पर आ गया।

stockmarket trading down today share market updates 

जबकि, ईथर में भी इतनी ही गिरावट रही और ये 1,440.45 डॉलर के करीब है।

बुधवार को ही Silvergate Capital के बंद होने की खबर के बाद से क्रिप्टोकरेंसी में गिरावट देखने को मिल रही है।

प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार में गिरावट देखने को मिली है।

सेंसेक्स 499.74 अंक यानी 0.84 फीसदी की गिरावट के साथ 59,306.54 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वहीं निफ्टी 54.30 अंक यानी 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ 17,535.30 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल 

आज ग्लोबल संकेत साथ नहीं दे रहे हैं। एशिया में भारी कमजोरी देखने को मिल रही है। SGX NIFTY करीब 150 अंक फिसला है।

अमेरिकी फ्यूचर्स पर चौथाई परसेंट से ज्यादा का दबाव देखने को मिल रहा है। बैंकिंग शेयरों में बिकवाली के चलते कल US मार्केट 2 परसेंट तक टूट कर बंद हुए थे।

कल कैसे रही थी बाजार की चाल

9 मार्च के कारोबार में पिछले दो दिनों की तेजी थमती नजर आई और कारोबार के अंत में सेंसेक्स-निफ्टी तिहरे अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए।

मेटल को छोड़कर चौतरफ हुई बिकवाली ने बाजार का मूड खराब कर दिया। stockmarket trading down today share market updates 

यूएस फेड की तरफ से ब्याज दरों में आक्रामक बढ़ोतरी के संकेत और ग्रोथ पर इसके निगेटिव असर पड़ने की संभावना के चलते भारत सहित दुनिया भर के बाजारों के सेंटीमेंट पर निगेटिव असर पड़ा।

सेंसेक्स 542 अंक गिरकर 59806 के स्तर पर बंद हुआ तो निफ्टी 165 अंकों की कमजोरी के साथ 17590 पर बंद हुआ।

(इनपुट एजेंसी और मनीकंट्रोल से भी)

Dharmesh Jain: धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।