#StockMarket Live – बाजार में जोरदार तेजी

सेंसेक्स 542 अंक निफ्टी 164 अंक बैंकनिफ्टी 492 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l

Stock Market Live - बैंक शेयरों के दम पर बाजार में बढ़त

stockmarket-trading-high sensex-nifty-banknifty-up  

मुंबई (समयधारा):  देश के शेयर बाजार में आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है l

सेंसेक्स 542 अंक निफ्टी 164 अंक बैंकनिफ्टी 492 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l 

  • निफ्टी के टॉप गेनर : Adani Enterprises, Adani Port, SBI, Power Grid Corp. HCL Tech
  • निफ्टी के टॉप लूजर : Ultra Tech Cement, Sun Pharma, Asian Paints, Grasim, Bajaj Auto

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। निफ्टी 17400 के ऊपर खुला है। 

सेंसेक्स 373.34 अंक यानी 0.63 फीसदी की बढ़त के साथ 59,282.69 के स्तर पर हुई है।

वहीं निफ्टी 120.10 अंक यानी 0.69 फीसदी की बढ़त के साथ 17,442 के स्तर पर हुई है।

प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)

प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिली है। सेंसेक्स 148.49 अंक यानी 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 59,057.84 के स्तर पर हुई है।

वहीं निफ्टी 47.10 अंक यानी 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 17,369. के स्तर पर हुई है।

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल (10 नवंबर 2022)

अमेरिका में दरों में कम बढ़ोतरी की उम्मीद से ग्लोबल बाजारों का मूड अच्छा हुआ है।

SGX NIFTY करीब सवा सौ प्वाइंट ऊपर कारोबार कर रहा है। एशिया भी मजबूत नजर आ रहा है।

कल US बाजारों में भी 1% तक की तेजी दिखी। अटलांटा के फेड प्रेसिडेंट Bostic ने 0.25% बढ़ोतरी का समर्थन किया ।

अदाणी एंटरप्राइसेस को अमेरिकी कंपनी का साथ मिला। stockmarket-trading-high sensex-nifty-banknifty-up  

करीब साढ़े 15 हजार करोड़ में GQG Partners को 4 ग्रुप कंपनियों में हिस्सेदारी बेची । कल बाजार खुलने से पहले सौदा हुआ था।

कल कैसे रही थी बाजार की चाल (7 नवंबर 2022)

2 मार्च यानी कल के कारोबार में बाजार में फिर से बिकवाली देखने को मिली।

टेक्नोलॉजी, बैंकिंग एंड फाइनेंशियल, ऑटो और एफएमसीजी शेयरों की बिकवाली ने बाजार पर दबाव बनाया।

लेकिन छोटे-मझोले शेयरों में दिग्गजों की तुलना में कम गिरावट देखने को मिली थी।

सेंसेक्स 502 अंकों की गिरावट के साथ 58909 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 129 अंकों की गिरावट के साथ 17322 के स्तर पर बंद हुआ।

Dharmesh Jain: धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।