मार्केट

Stock Market में जोरदार तेजी, ICICI, HDFC, NTPC,सहित कई शेयरों में तेजी

सेंसेक्स 238 निफ्टी 71 बैंकनिफ्टी 215 अंको की बढ़त देखी जा रही है l (9.30am)

Share

Strong up move in stock market many stocks including ICICI HDFC NTPC trading high

Mumbai (समयधारा) : शेयर बाजार(Stock Market) में आज बढ़त के साथ शुरुआत हुईl 

अधिकतर वैश्विक बाजारों में जोरदार तेजी के कारण भारतीय शेयर बाजारों में तेजी का रुख है l 

सेंसेक्स 238 निफ्टी 71 बैंकनिफ्टी 215 अंको की बढ़त देखी जा रही है l (9.30am) 

PMC बैंक को राहत वाली खबर सहित वैश्विक बाजारों ने आज भारतीय बाजार में जोश भरने का काम किया l 

आईसीआईसीआई बैंक, HDFC, NTPC,  सहित कई शेयरों में जोरदार तेजी का रुख है l

क्या आप बच्चा भी दिनभर चलाता है मोबाइल?खतरनाक है ये,ऐसे करे कंट्रोल

तो वही कई दिग्गज शेयरों में गिरावट का रुख है l टाटा मोटर्स, अडानी पोर्ट्स आदि शेयरों में गिरावट जारी है l 

आज सुबह शेयर बाजार (9.20am)

आज कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई l Strong up move in stock market many stocks including ICICI HDFC NTPC trading high

BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स sensex 193.54 अंक यानी 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ 52,566.23 के स्तर पर दिख रहा है।

Tuesday Thoughts : जीत के कई परिणाम हो सकते है…

वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स Nifty 61.70 अंक यानी  0.39 फीसदी की बढ़त के साथ 15760 के आसपास कारोबार कर रहा है।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India -RBI) ने स्मॉल फाइनेंस बैंक (small finance bank) को PMC के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।

इस बात की जानकारी RBI ने दिल्ली हाईकोर्ट को दी है। स्मॉल फाइनेंस बैंक जल्द ही घोटाले से घिरे PMC बैंक का अधिग्रहण करेगा।

भारत को झटका,मेहुल चोकसी को डोमिनिका कोर्ट से सशर्त जमानत,एंटीगा जाने की छूट

दिल्ली हाई कोर्ट ने RBI को इस मामले में हो रहे डेवलपमेंट के बारे में बताने के लिए समय दिया है।

इस मामले की अगली सुनवाई 20 अगस्त को होगी।Strong up move in stock market many stocks including ICICI HDFC NTPC trading high

अच्छे ग्लोबल संकेतों के दम पर प्री-ओपन में बाजार ने बढ़त के साथ शुरुआत की है। Sensex 300 अंक ऊपर नजर आ रहा है।

वहीं, Nifty 15795 के आसपास दिख रहा है। फिलहाल अभी सेंसेक्स 322.2 यानी 0.62 फीसदी की बढ़त के साथ 52,694.89 पर नजर आ रहा है।

वहीं, निफ्टी 101 यानी 0.65 फीसदी की बढ़त के साथ 15795 के आसपास दिख रहा है।

कोरोना काल में  इंडस्ट्री की रफ्तार पटरी पर लौट रही है। मई में IIP ग्रोथ. 29.3 फीसदी  रही है।

महंगाई के मोर्चे पर भी थोड़ी राहत मिली है। जून में रिटेल महंगाई दर 6.30 फीसदी से घटकर 6.26 फीसदी पर रही है।

Strong up move in stock market many stocks including ICICI HDFC NTPC trading high

एशियाई/अमेरिकी बाजार

आज एशियाई बाजारों में तेजी देखने को मिल रही है।  SGX NIFTY 118 अंक ऊपर दिख रहा है।

वहीं, निक्केई करीब 0.76 फीसदी तेजी के साथ 28,786.29 के आसपास दिख रहा है।

स्ट्रेट टाइम्स में भी 0.80 फीसदी की तेजी नजर आ रही है। वहीं, ताइवान का बाजार 0.91 फीसदी की बढ़त के साथ 17,976.92 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

जबकि हैंगसेंग 0.62 फीसदी की तेजी के साथ 27,515.24 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वहीं, कोस्पी में 0.65 फीसदी की मजबूती दिख रही है। हालांकि शंघाई कम्पोजिट की चाल कमजोर दिख रही है।

ये 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 3,544.29 के स्तर पर नजर आ रहा है।

अमेरिकी बाजारों में कल के कारोबार में Dow 126 अंक चढ़कर रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। 

इंट्राडे में Dow पहली बार 35,000 के पार गया। वहीं, Nasdaq और S&P 500 भी रिकॉर्ड रिकॉर्ड क्लोजिंग देखने को मिली।

बैंक और बड़ी टेक्नोलॉजी शेयरों में खरीदारी रही।  उधर 10 साल की बॉन्ड यील्ड 1.36 फीसदी के करीब पहुंच गई है।

US में जून के महंगाई आंकड़े आज आएंगे। इसके 4.9 फीसदी पर रहने की संभवाना है। मई के मुकाबले जून में महंगाई बढ़ने का अनुमान है।

कच्चा तेल दायरे में दिख रहा है। ब्रेंट क्रूड 75 डॉलर प्रति बैरल के पास दिख रहा है।

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।