utar chadhav ke bich share bazar niche girkar band hua
मुंबई (समयधारा) : आज बाजार में जोरदार उतार-चढ़ाव नजर आया l
सेंसेक्स 78 अंक निफ्टी 15 अंक बैंकनिफ्टी 291 अंक नीचे गिरकर बंद हुआ l
आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में तेजी देखने को मिली है।
निफ्टी के 50 में से 27 शेयरों में खरीदारी मिली है। वहीं निफ्टी बैंक के 12 में से 7 शेयरों में गिरावट देखने को मिली।
कारोबार के अंत में सेसेंक्स 77.94 अंक यानी 0.13 फीसदी की गिरावट 58,927.33 के स्तर पर बंद हुआ है।
निफ्टी 15.35 अंक यानी 0.09 फीसदी की गिरावट 17,546.65 के स्तर पर बंद हुआ है।
आज के कारोबार में रियल्टी शेयरों ने जोश भरा और रियल्टी इंडेक्स 8 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ।
वहीं छोटे-मझोले शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली।
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.51 फीसदी और स्मॉल कैप इंडेक्स 1.19 फीसदी की बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा।
Rupee opening: डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत आज कमजोरी के साथ हुई है।
डॉलर के मुकाबले रुपया आज 9 पैसे कमजोर होकर 73.70 के स्तर पर खुला है।
utar chadhav ke bich share bazar niche girkar band hua
वहीं कल यानी मंगलवार के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे मजबूत होकर 73.61 के स्तर पर बंद हुआ था।
बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। सेसेंक्स 54.71 अंक यानी 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 59,059.98 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वहीं निफ्टी 18.90 अंक यानी 0.11 फीसदी की मजबूती के साथ 17,580.90 के स्तर पर नजर आ रहा है।
आज अमेरिका के तीन दिनों के दौरे पर PM मोदी रवाना होंगे। 24 सितंबर को अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन से मुलाकात करेंगे।
QUAD नेताओं से भी चर्चा होगी। वहीं तालिबान, जलवायु परिवर्तन पर भी बात होगी।
Petrol Diesel Price Today : पेट्रोल और डीजल के नए रेट आज यानी बुधवार को जारी हो गए हैं।
तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 17वें दिन कोई बदलाव नहीं किया है।
दिल्ली में पेट्रोल 101.19 रुपये प्रति लीटर पर औैर डीजल 88.62 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।
utar chadhav ke bich share bazar niche girkar band hua
आखिरी बार 5 सितंबर को रेट में में बदलाव किया गया था, तब देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल 15 पैसे तक सस्ता हुआ था।
प्री-ओपनिंग में बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है। सेसेंक्स 215.31 अंक यानी 0.36 फीसदी की बढ़त के साथ 59,220.58 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वहीं निफ्टी 165.10 अंक यानी 0.95 फीसदी की मजबूती के साथ 17,562.00 के स्तर पर नजर आ रहा है।
ग्लोबल मार्केट से संकेत कमजोर मिल रहे है। एशिया में NIKKEI और SGX NIFTY में चौथाई परसेंट से ज्यादा की कमजोरी देखने को मिल रही है।
आज दक्षिण कोरिया और हांगकांग के बाजार बंद है। उधर अमेरिका में DOW FUTURES भी सवा सौ अंक फिसला है।
कल DOW JONES और S&P 500 गिरावट पर बंद हुए थे।