मार्केट

उठापठक के बीच शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद, बैंकनिफ्टी 341 अंक ऊपर

सेंसेक्स 29 अंक ऊपर निफ्टी 2 अंक ऊपर चढ़कर हुआ बंद.

Share

uthapthak ke bich share bazar mamuli badhat ke sath hua band 

मुंबई (समयधारा): उठापठक के बीच शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ हुआ बंदl 

सेंसेक्स 29 अंक ऊपर निफ्टी 2 अंक बैंकनिफ्टी 341 अंक ऊपर चढ़कर हुआ बंद l

आज के सेशन में बैंकिंग, ऑटो, रियल्टी, होटल और मल्टीप्लैक्स शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। 

आज के कारोबार में ऑटो शेयर टॉप गियर में रहें। MARUTI, TATAMOTORS, M&M, HEROMOTOCO, BAJAJ-AUTO सभी शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली।

वहीं आईटी स्टॉक में बिकवाली देखने को मिली। कुछ इसी तरह का हाल छोटे-मझोले शेयरों का भी रहा।

बीएसई का मिडकैप इंडेक्स सपाट बंद हुआ। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेसेंक्स 29.41 अंक यानी 0.05 फीसदी की बढ़त के साथ 60,077.88 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं निफ्टी 1.90 अंक यानी 0.01 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 17,855.10 के स्तर पर बंद हुआ।

uthapthak ke bich share bazar mamuli badhat ke sath hua band 

आज सुबह शेयर बाजार 

शेयर बाजार में तेजी का रुख जारी l मार्केट रिकॉर्ड ऊँचाइयों पर कर रहा है कारोबार l 

सेंसेक्स 229 अंक निफ्टी 55 अंक बैंकनिफ्टी 276 अंक ऊपर चढ़कर कर रहे है कारोबार (9.20am) 

COMPETITION COMMISSION OF INDIA ने UNITED BREWERIES पर 750 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया।

कंपनी पर कई राज्यो में बियर की बिक्री और सप्लाई में CARTELISATION करने का आरोप लगा है।

महाराष्ट्र में 22 अक्टूबर से थिएटर और मल्टीप्लेक्स  खुलेंगे । जिसके लिए  जल्द नियम जारी होंगे । 

9.20am पर कारोबार की शुरुआत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 244.48 अंक यानी 0.41 फीसदी की बढ़त के साथ 60292.95 के स्तर पर नजर आ रहा है।

uthapthak ke bich share bazar mamuli badhat ke sath hua band 

वही NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 68.50 अंक 0.38 फीसदी की मजबूती के साथ  17921.70 के स्तर पर नजर आ रहा है।

बैंकनिफ्टी भी 260.50 अंको की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है l वही मिडकैप और स्मालकैप में भी तेजी नजर आ रही हैl 

पेट्रोल डीजल के दाम : 

पेट्रोल और डीजल के नए रेट आज यानी सोमवार को जारी हो गए हैं।

तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज कोई बढ़ोतरी नहीं की है।

कल डीजल के दामों में 25 से 27 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी। वहीं, पेट्रोल के दाम स्थिर रहे।

दिल्ली में पेट्रोल 101.19 रुपये प्रति लीटर पर औैर डीजल 89.32 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।

uthapthak ke bich share bazar mamuli badhat ke sath hua band 

प्री ओपनिंग में शेयर बाजार : 

आज प्री ओपनिंग में शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है l

सेंसेक्स 275 अंक निफ्टी 80 अंक ऊपर बैंकनिफ्टी 59 अंक ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहा है l  (9.12am)

9.02am पर सेसेंक्स 215.71 अंक यानी 0.36 फीसदी की बढ़त के साथ 60320.61 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वहीं निफ्टी 74.55 अंक 0.42 फीसदी की मजबूती के साथ 17933.00 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वैश्विक शेयर बाजार : 

सप्लाई घटने से 3 साल की ऊंचाई के करीब क्रूड कीमतें पहुंची है। 

ब्रेंट 79 डॉलर के पास कारोबार कर रहा है।  ONGC,  HOEC जैसी एक्सप्लोरेशन कंपनियों पर आज नजर रखें।

ग्लोबल मार्केट से संकेत पॉजिटिव नजर आ रहे है।  एशिया में निक्केई और SGX NIFTY की बढ़त पर शुरुआत हुई है। 

DOW FUTURES भी 140 अंक चढ़ा है।  शुक्रवार को अमेरिकी बाजार मिलेजुले बंद हुए थे।

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।