vishv ke stock market me teji bhartiy share bazar uper
मुंबई (समयधारा): वैश्विक बाजारों के अच्छे संकेतों से शेयर बाजार में जोरदार तेजी का रुख l
सेंसेक्स 441 अंक निफ्टी 137 अंक बैंकनिफ्टी 470 अंक ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहे है (9.55am)l
PM मोदी तीन दिनों के अमेरिका दौरे पर पहुंचे।आज उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मिलेंगे। कल बाइडेन से मुलाकात होगी।
अमेरिका में भंडार घटने और डिमांड बढ़ने की उम्मीद से कच्चे तेल की कीमतों में उछाल देखने को मिलेगा।
ब्रेंट 76 डॉलर के पास पहुंचा है। US में CRUDE INVENTORY तीन साल के निचले स्तर पर है।
शेयर बाजार की ओपनिंग :
बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है। सेसेंक्स 419.99 अंक यानी 0.71 फीसदी की बढ़त के साथ 59,347.32 के स्तर पर नजर आ रहा है,
वहीं निफ्टी 124.20 अंक यानी 0.71 फीसदी की बढ़त के साथ 17,670.85 के स्तर पर नजर आ रहा है।
पेट्रोल डीजल की कीमतें : (vishv ke stock market me teji bhartiy share bazar uper)
पेट्रोल और डीजल के नए रेट आज यानी गुरुवार को जारी हो गए हैं। तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 18वें दिन कोई बदलाव नहीं किया है।
दिल्ली में पेट्रोल 101.19 रुपये प्रति लीटर पर औैर डीजल 88.62 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।
आखिरी बार 5 सितंबर को रेट में में बदलाव किया गया था, तब देश के कई शहरों में पेट्रोल डीजल 15 पैसे तक सस्ता हुआ था।
US Fed के फैसले का असर भारतीय बाजारों पर भी पॉजिटीव दिखा है। प्री ओपनिंग में बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है।
प्री ओपनिंग में शेयर बाजार :
सेसेंक्स 379.83 अंक यानी 0.64 फीसदी की बढ़त के साथ 59300 के स्तर पर नजर आ रहा है,
वहीं निफ्टी 152 अंक यानी 0.85 फीसदी की बढ़त के साथ 17695 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वैश्विक शेयर बाजार (vishv ke stock market me teji bhartiy share bazar uper)
Evergrande पेमेंट संकट से राहत मिली है। कंपनी ने सफाई देते हुए कहा कि आज की ब्याज किश्त चुकाएंगे।
इस बीच चीन के सेंट्रल बैंक ने 18 अरब डॉलर की नकदी सिस्टम में डाली है।
ग्लोबल मार्केट से संकेत अच्छे नजर आ रहे है। SGX NIFTY में आधा परसेंट का उछाल देखने को मिल रही है।
DOW FUTURES 160 POINTS ऊपर है। 4 दिनों की गिरावट के बाद कल DOW और S&P 500 मजबूत बंद हुए थे।
फेड के ब्याज दरें नहीं बदलने से बाजार में जोश बढ़ा है। इधऱ एशिया में जापान के बाजार में आज छुट्टी है।
US FED ने ब्याज दरों में नहीं किया बदलाव
US FED ने ब्याज दरों में बदलाव नहीं किए लेकिन नवंबर से बॉन्ड खरीद में कमी करने की बात कही है।
अगले साल से ब्याज दरों में बढ़ोतरी के भी संकेत दिए है।