CII ANNUAL MEETING : आत्मनिर्भर भारत अभियान की सफलता का बहुत बड़ा दायित्व, भारतीय उद्योगों पर – मोदी

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज देश में वो सरकार है जो राष्ट्र हित में बड़े से बड़ा रिस्क उठाने के लिए तैयार है

आत्मनिर्भर भारत अभियान की सफलता का बहुत बड़ा दायित्व, भारतीय उद्योगों पर

modi in CII Annual Meeting all Updates in hindi cii annual session

नई दिल्ली (समयधारा) : CII Annual Meeting all Updates देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार को

वीडियो कॉफ्रेंस के माध्‍यम से भारतीय उद्योग परिसंघ (CII Annual Session) की वार्षिक बैठक को संबोधित किया।

इस बैठक में आत्मनिर्भर भारत के लिए सरकार और कारोबारियों द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर चर्चा हुई l 

प्रधानमंत्री ने कहा कि CII की ये बैठक इस बार 75वें स्वतंत्रता दिवस के माहौल में आजादी के अमृत महोत्सव के बीच हो रही है।

उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान की सफलता का बहुत बड़ा दायित्व, भारतीय उद्योगों पर है।

साथ ही पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज देश में वो सरकार है जो राष्ट्र हित में बड़े से बड़ा रिस्क उठाने के लिए तैयार है।

पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना संकट में इंडस्ट्री ने हरसंभव मदद किया, उन्होंने कहा कि आईटी सेक्टर में रोजगार बढ़ रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान की सफलता का बहुत बड़ा दायित्व, भारतीय उद्योगों पर है।

पीएम ने कहा कि CII की ये बैठक इस बार 75वें स्वतंत्रता दिवस के माहौल में, आज़ादी के अमृत महोत्सव के बीच हो रही है।

modi in CII Annual Meeting all Updates in hindi cii annual session

ये बहुत बड़ा अवसर है, भारतीय उद्योग जगत के नए संकल्पों के लिए, नए लक्ष्यों के लिए।

उन्होंने कहा कि आज का नया भारत, नई दुनिया के साथ चलने के लिए तैयार है, तत्पर है।

जो भारत कभी विदेशी निवेश से आशंकित था, आज वो हर प्रकार के निवेश का स्वागत कर रहा है।

पीएम ने आगे कहा कि आज स्थिति तेजी से बदल रही है। आज देशवासियों की भावना,

भारत में बने प्रॉडक्ट्स के साथ है। कंपनी भारतीय हो, ये जरूरी नहीं,

लेकिन आज हर भारतीय, भारत में बने प्रॉडक्ट्स को अपनाना चाहता है।

उन्होंने कहा कि एक समय था जब हमें लगता था कि जो कुछ भी विदेशी है, वही बेहतर है।

इस psychology का परिणाम क्या हुआ, ये आप जैसे इंडस्ट्री के दिग्गज भलीभांति समझते हैं।

हमारे अपने ब्रांड भी, जो हमने सालों की मेहनत के बाद खड़े किए थे, उनको विदेशी नामों से ही प्रचारित किया जाता था।

पीएम ने कहा कि आज भारत के युवा जब मैदान में उतरते हैं, तो उनमें वो हिचक नहीं होती।

वो मेहनत करना चाहते हैं, वो रिस्क लेना चाहते हैं, वो नतीजे लाना चाहते हैं।

Yes, We belong to this place ये भाव आज हम अपने युवाओं में देख रहे हैं।

इसी प्रकार का आत्मविश्वास आज भारत के स्टार्टअप में है। modi in CII Annual Meeting all Updates in hindi cii annual session

पीएम ने कहा कि हमारी इंडस्ट्री पर देश के विश्वास का ही नतीजा है कि

आज ease of doing business बढ़ रहा है, और ease of living में इजाफा हो रहा है।

उन्होंने कहा कि आज देश में वो सरकार है जो राष्ट्र हित में बड़े से बड़ा रिस्क उठाने के लिए तैयार है।

GST तो इतने सालों तक अटका ही इसलिए क्योंकि जो पहले सरकार में वो पॉलिटिकल रिस्क लेने की हिम्मत नहीं जुटा पाए।

हमने न सिर्फ GST लागू किया बल्कि आज हम रिकॉर्ड GST कलेक्शन होते देख रहे हैं।

विचारविमर्श का विषय है इंडिया@75  आत्‍मनिर्भर भारत के लिए सरकार और व्‍यवसाय साथ प्रयासरत।

सिंगापुर के उपप्रधानमंत्री और आर्थिक नीति समन्‍वय मंत्री हेंग स्‍वी कीट विशेष अंतरराष्‍ट्रीय अतिथि वक्‍ता के रूप में आयोजन को संबोधित करेंगे।

दो दिन की इस बैठक में अनेक मंत्री, वरिष्‍ठ अधिकारी, शिक्षा और उद्योग जगत के प्रतिनिधि भाग लेंगे।

साथ ही सरकार के कई मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी, शिक्षाविद और भारतीय उद्योगों के प्रमुख भी इसमें शिरकत करेंगे।

CII ने शुक्रवार को कहा कि छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों में कोविड19 वैक्सीनेशन अभियान को बढ़ावा देने के लिए

उसने सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के साथ एक समझौता किया है। modi in CII Annual Meeting all Updates in hindi cii annual session

CII ने कहा कि सीरम इंस्टीट्यूट के साथ उसकी साझेदारी बड़े पैमाने पर लोगों तक पहुंचने में मदद करेगी।

परिसंघ के अध्यक्ष टीवी नरेंद्रन एक बयान में कहा कि कुल मिलाकर श्रमिकों

और उनके परिवारों का वैक्सीनेशन सुनिश्चित करने में उद्योग एक जिम्मेदार भूमिका निभा रहा है,

हालांकि वैक्सीनेशन अभियान के पैमाने और जरूरत को देखते हुए हम सरकार के प्रयासों में इजाफा कर सकते हैं।

Radha Kashyap: