breaking_newsक्रिकेटखेल
Trending

LiveScore INDvsWI – भारत ने वेस्टइंडीज को आसानी से 6 विकेट से हराया

Highlights : कप्तान रोहित शर्मा के 60 रनों की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हरा सीरीज में 1-0 की बढ़त ली

LiveScore WIvsIND 1stODI  india beat westindies by 6 wicket 

अहमदाबाद (समयधारा) : भारत ने वेस्टइंडीज को पहले एकदिवसीय मैच में आसानी से 6 विकेट से हराया l 

भारत की और से कप्तान रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 60 रन बनायें l

177 रनों का पीछा करने उतरी भारत की टीम ने शानदार शुरुआत की l

कप्तान रोहित शर्मा (60) विराट कोहली (8) ईशान किशन (28)  ऋषभ पंत (11) सूर्यकुमार यादव (34*) दीपक हुड्डा (26*) ने रन बनायें l  

भारत-वेस्टइंडीज के बीच पहले वन डे में WI ने 176 रन बनायें

भारत-वेस्टइंडीज के बीच पहले वन डे में WI ने 176 रन बनायें

इससे पहले,

आज से वेस्ट इंडीज और भारत के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज की शुरुआत हो गयी l

भारत ने पहले एक दिवसीय मैच में टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया l 

वेस्ट इंडीज की शुरुआत बेहद ही ख़राब रही l उसने अपना पहला विकेट महज 13 रनों पर खो दिया l 

इसके बाद निरंतर अंतराल पर विकेट गिरते गए जिसकी वजह से वेस्ट इंडीज की पूरी टीम 176 रनों पर आल आउट हो गयी l 

WorldCupU19 – भारत ने इंग्लैंड को फाइनल में हरा 5वीं बार ख़िताब पर जमाया कब्जा

WorldCupU19 – भारत ने इंग्लैंड को फाइनल में हरा 5वीं बार ख़िताब पर जमाया कब्जा

होल्डर ने सर्वाधिक 57 रन बनायें वही भारत की और से युजवेंद्र चहल ने 4 विकेट लिए वही l

वाशिंगटन सुंदर को 3 तो कृष्णा को 2 सफलता मिली l वही मोहम्मद सिराज को महज एक विकेट मिला l

44वें ओवर में वेस्टइंडीज की पारी 176 रन पर सिमट गई। अल्जारी जोसेफ विकेट के रूप में 13 रन बनाकर युजवेंद्र चहल का शिकार बने।

भारत को अपना 1000वां वनडे जीतने के लिए 177 रनों की जरूरत है।  वेस्टइंडीज के लिए जेसन होल्डर ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए।

LiveScore WIvsIND 1stODI  westindies-allout-at-176

युजवेंद्र चहल ने 20वें ओवर में लगातार दो गेंद पर निकोसल पूरन (18) और कीरोन पोलार्ड (0) को आउट किया।

ओवर की तीसरे गेंद पर पूरन एलबीडब्ल्यू हुए। भारत को डीआरएस की मदद से उनका विकेट मिला।

पूरन का विकेट लेते ही चहल ने वनडे क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए। उन्होंने 60 मैच में यह कारनामा किया।

Cricket News-लो अब विराट ने छोड़ी टेस्ट टीम की कप्तानी भी, हार का दुःख या कुछ और..?

अगली ही गेंद पर उन्होंने गुगली पर कप्तान कायरन पोलार्ड को बोल्ड किया। 71 के स्कोर पर विंडीज की आधी टीम पवेलियन लौटी।

रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत की अंडर-19 टीम ने शनिवार को वर्ल्ड कप जीता।

LiveScore WIvsIND 1stODI  westindies-allout-at-176

इसके 24 घंटे बाद भारतीय पुरुष रोहित शर्मा की अगुआई में एक नए युग की शुरुआत कर रही है।

भारतीय टीम में यह बदलाव का दौर है। भारतीय टीम का यह 1000वां वनडे इंटरनैशनल मैच है।

भारतीय टीम 1000 वनडे इंटरनैशनल खेलने वाली पहली टीम है। तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद तीन टी20 मुकाबले खेले जाएंगे।

संन्यास के बाद हरभजन का अगला कदम होगा राजनीति..? कांग्रेस से मिलेगा टिकट..!!

प्लेइंग इलेवन(Playing XI)

वेस्टइंडीज

ब्रैंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर), शामराह ब्रूक्स, डैरेन ब्रावो, निकोलस पूरन, कायरन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, फैबियन एलन, अलजारी जोसफ, केमार रोच, अकील हुसैन

भारत

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button