budget 2021 live updates in hindi, budget session of parliament, nirmala sitharaman, Budget 2021 in Hindi, Union Budget, Union Budget 2021, Budget21, Budget news in hindi, Budget 2021, Budget, Budget latest updates, बजट 2021 की ख़बरें, बजट, बजट की न्यूज़, पेश हुआ बजट, रेल बजट, Rail Budget, India Budget 2021, Rail Budget 2021, Income Tax 2021, Income Tax & Budget, Budget 2021 Kya mila, रेल बजट 2021
नई दिल्ली (समयधारा) : कल संसद के बजट सत्र (Budget Session) का पहला सेशन 29 जनवरी से शुरू हो चुका है, जो 15 फरवरी तक चलेगा।
1 फरवरी यानी कल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) 2021-22 के लिए देश का आम बजट (Budget 2021 ) पेश करेंगी।
बजट सत्र के पहले दिन देश का इकोनॉमिक सर्वे 2020-21 (Economic Survey 2021) संसद में पेश किया गया था।
सर्वे में वित्त वर्ष 2022 (FY22) में भारत का रियल ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट यानी GDP ग्रोथ 11 फसदी रहने का अनुमान लगाया गया है।
इसके अलावा आर्थिक सर्वे 2020-21 में ये भी कहा गया है कि COVID-19 महामारी से आहत होने के बाद अर्थव्यवस्था में अब वी-शेप में सुधार देखा जा रहा है।
बजट 2021 से जुड़े सभी बड़े अपडेट्स जानने के लिए जुड़े रहिए समयधारा के साथ…
budget 2021 live updates in hindi
बजट 2021 LIVE Updates:
– वित्त मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा कि केंद्रीय बजट 1 फरवरी को सुबह 11 बजे पेश किया जाएगा।
– संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि बजट सत्र का पहला भाग राष्ट्रपति के अभिभाषण और चर्चा के प्रस्ताव पर धन्यवाद के लिए है। दूसरा बजट और किसी जरूरी बिल पर चर्चा के लिए है। बाकी सत्र के दूसरे हिस्से में उन्हें जो पूछना है वो पूछें, सरकार जवाब देने के लिए तैयार है।
इससे पहले,
बस चंद दिनों में 2021 का आम बजट पेश हो जाएगा l
इस बार कोरोना काल का असर Budget 2021 in Hindi पर हो सकता है पर अंतिम तिमाही (Last Quarter) में भारतीय कंपनियों के शानदार परफॉरमेंस ने देश की अर्थव्यवस्था (Economic) में जान फूंक दी l
budget 2021 live updates in hindi
आलम यह हुआ की भारतीय शेयर बाजार अपने सबसे उच्चतम स्तर पर कारोबार कर रहा है l
बड़े-बड़े अर्थशाष्त्री भी भारतीय अर्थव्यवस्था की भूरी-भूरी प्रशंसा कर रहे है l
मोदी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का साल 2021 का बजट पेश करने वाली है l इस आम बजट(Budget 2021 in Hindi) से लोगों को बहुत सी उम्मीदें है l
इस बजट(Budget 2021 in Hindi) में कोरोना काल से परेशान आम जनता को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है l
टैक्स में छूट-किरायों में कमी, आम इस्तेमाल होने वाली लगभग सभी वस्तुओं पर लोगों को छूट मिलने की उम्मीद तो रहती है l
budget 2021 live updates in hindi
समयधारा भी अपने पाठकों के लिए हर साल की तरह Budget 2021 in Hindi SPECIAL EDITION लेकर आया है l
सबसे पहले बात करते है टैक्सपेयर्स की, इस बजट में टैक्स में छूट मिल सकती है l
बंगाल में चुनाव सर पर होने का फायदा टैक्सपेयर्स को मिल सकता है l
Budget 2020: अब बैंक बंद या डूबने पर आपको कम से कम मिलेंगे 5 लाख रुपये, पहले थे 1 लाख
- इनकम टैक्स में टैक्सपेयर्स को 50,000-80,000 तक की राहत संभव हो सकती है।
- बजट में नई रीजीम को ज्यादा आकर्षक बनाने का ऐलान किया जा सकता है।
- ज्यादा छूट देने के लिए नई रीजीम स्लैब में बदलाव किया जा सकता है।
- पुराने स्लैब में स्टैंडर्ड डिडक्शन में बढ़ोतरी हो सकती है ( अभी स्टैंडर्ड डिडक्शन 50,000 रुपये है) l
- इस बजट में होमलोन पर भी टैक्स छूट बढ़ाने पर विचार मुमकिन हो सकता है।budget 2021 live updates in hindi
- नई टैक्स व्यवस्था के तहत भी डोनेशन देने वालों को Deductions का फायदा मिल सकता है।
सूत्रों के मुताबिक देशहित और सामाजिक कारणों के लिए डोनेशन को बढ़ावा देने के लिए सरकार बजट में ये कदम उठा सकती है।
दरअसल पिछले साल बजट में विकल्प के तौर पर टैक्सपेयर्स के लिए कम टैक्स दरों वाली स्लैब का ऐलान किया गया था
लेकिन इस सिस्टम में 80G समेत ज्यादातर डिडक्शन खत्म कर दिए गए थे। तो इस बार बजट से आम हो या ख़ास सभी को खासी उम्मीदें है l