Buy COVID-19 insurance policy on Paytm at just Rs 225
नई दिल्ली:कोरोनावायरस (Coronavirus)अब हमारे जीवन का हिस्सा बनता जा रहा है।
खासकर जब तक इस महामारी की वैक्सीन (Corona vaccine) नहीं बन जाती,तब तक तो हमें कोरोनावायरस के साथ जंग करते हुए ही जीना होगा।
हम सभी के जीवन जीने के तरीके को COVID-19 ने पूरी तरह बदलकर रख दिया है।
ऐसे में जरूरी है कि हम आज से ही अपने जीवन में कोरोनावायरस से उपजी हर परिस्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहे और खुद की व अपने परिजनों की सुरक्षा सुनिश्चित कर लें।
कोरोना महामारी में आम आदमी के हेल्थ और इलाज को सुनिश्चित करने के लिए पेटीएम (Paytm) ने महज 225 रुपये के प्रीमियम पर एक खास हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance) COVID-19 बेनिफिट इंश्योरेंस पॉलिसी पेश की है, जिसमें आपको 2 लाख रूपये तक का कवर मिलता है।
पेटीएम ने इस कोरोनावायरस इंश्योरेंस (Coronavirus insurance) को रिलायंस जनरल इंश्योरेंस (Reliance general insurance) के साथ मिलकर शुरू किया (Buy COVID-19 insurance policy on Paytm at just Rs 225) है।
पेटीएम पर मिलने वाली COVID-19 बेनिफिट इंश्योरेंस पॉलिसी का क्या है फायदा
जैसाकि आपको पहले भी बताया गया है कि पेटीएम पर यह कोविड-19 बीमा रिलायंस जनरल इंश्योरेंस के साथ शुरू किया गया है
जोकि आपको कोरोनावायरस की जांच और संक्रमित पाए जाने पर आपके 14 दिन के क्वारंटाइन पीरियड को भी कवर करेगी।
लॉकडाउन (Lockdown) के चलते आम आदमी पैसों की दिक्कत से जूझ रहा है। इसी को समझते हुए यह सस्ती बीमा योजना(insurance policy)कोरोना पॉजिटिव पाएं जाने पर आपको 100फीसदी बीमा प्रदान करती है।
नतीजतन मरीज को वित्तीय सहायता प्राप्त करने के लिए इलाज के खत्म होने का इंतजार करने की जरूरत नहीं पड़ती।
कोविड-19 बेनिफिट पॉलिसी 3 महीने से लेकर 60 साल के बीच के व्यक्तियों को कवर करती है
इसमें 25,000 रुपये से लेकर 2 लाख रूपये तक की बीमा राशि के कई ऑप्शन उपलब्ध हैं।
इन सिंपल स्टेप्स में जानें Paytm पर COVID-19 इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने का तरीका
Buy COVID-19 insurance policy on Paytm at just Rs 225
1. सबसे पहले अपना पेटीएम एप (Paytm App) खोलें और फिर ‘बैंकिंग एंड फाइनेंस’ आइकन पर टैप करें।
2.अब कोरोनावायरस बीमा आइकन पर क्लिक करें और 25,000 से 2 लाख रुपये के बीच अपनी क्षमता और इच्छानुसार बीमा (insurance) की जाने वाली राशि को सेलेक्ट करें।
3. पॉलिसी के विवरण और लाभों को ध्यान से पढ़ने के बाद, प्रोसीड पर क्लिक कर दें।
4. इसके बाद पॉलिसीहोल्डर से जुड़ी जानकारियां जैसे-नाम, मोबाइल नंबर, जन्म तिथि और ईमेल आदि भरें।
5.आप पॉलिसी के बारे में ज्यादा जानकारी पाने के लिए संबंधित पॉलिसी ब्रोशर डाउनलोड कर सकते हैं।
6. पॉलिसीहोल्डर की जानकारी भरने के बाद, नियम और शर्तों से सहमति को चुनें और प्रीमियम राशि का भुगतान करें।
7.बस इस तरह से आपकी पॉलिसी खरीदने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।
आपका पॉलिसी सर्टिफिकेट अगले दो कार्य दिवसों के भीतर बीमाकर्ता द्वारा आपके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर मेल किया जाएगा।
ध्यान दें सर्टिफिकेट के प्रारंभ के 15 दिनों के भीतर डाइग्नॉसिस या क्वारंटाइन को कवर नहीं किया जाता है।
क्लेम करने के लिए, रिलायंस जनरल वेबसाइट- https://www.reliancegeneral.co.in/. पर जाएं। क्लेम प्रपत्र, कोविड-19 की पुष्टि की रिपोर्ट, अस्पताल का बिल (क्वारंटाइन के मामले में), आदि जैसे सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करें।
बीमाकर्ता द्वारा क्लेम की स्वीकृति के बाद राशि पॉलिसीहोल्डर को भुगतान की जाएगी।
Buy COVID-19 insurance policy on Paytm at just Rs 225