बिजनेस न्यूज

उम्मीदों पर फिरा पानी! आज से LPG सिलेंडर हुआ 100 रुपये महंगा

बीते दिनों अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कमी आने से और आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए जहां आम आदमी को लग रहा था कि एलपीजी सिलेंडर(LPG Cylinder)शायद सस्ता हो जाएं तो आपको बता दें कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है।

Share

Commercial-LPG-cylinder-price-hiked-by-Rs-100 

नई दिल्ली:हर महीने की पहली तारीख आम आदमी के लिए महंगाई का बोझ बढ़ाती जाती है।

बीते दिनों अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कमी आने से और आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए जहां आम आदमी को लग रहा था कि एलपीजी सिलेंडर(LPG)शायद सस्ता हो जाएं तो आपको बता दें कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है।

सस्ते एलपीजी सिलेंडर मिलने की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए आज 1 दिसंबर से ही एलपीजी सिलेंडर अब 100 रुपये महंगा हो गया(Commercial-LPG-cylinder-price-hiked-by-Rs-100)है।

आम जनता को लग रहा था कि सरकार उत्तर प्रदेश और पंजाब में होने जा रहे विधानसभा चुनावों व अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों और ओमिक्रोन वेरिएंट(Omicron) के फैलने की खबरों के बीच संभवत: एलपीजी गैस सिलेंडर को सस्ता कर देगी,

लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और आज से एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 100रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है।

हालांकि गनीमत यह है कि मोदी सरकार ने अभी कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की बढ़ोतरी की(Commercial-LPG-cylinder-price-hiked-by-Rs-100) है और फिलहाल घरेलू एलपीजी सिलेंडर(LPG cylinder price)की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

बीते दिनों विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सरकार ने पेट्रोल-डीजल(Petrol-diesel)को सस्ता कर दिया था।

इसलिए विशेषज्ञों को भी लग रहा था कि सरकार एलपीजी सिलेंडर के दामों में भी कटौती करेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में 100 रुपये की वृद्धि आज से कर दी गई(Commercial-LPG-cylinder-price-hiked-by-Rs-100)है।

आपको बता दें कि बीते दिनों कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 266 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी और अब 1दिसंबर से इसे 100 रुपये महंगा कर दिया गया(Commercial LPG cylinder price hiked by Rs 100 from 1 Dec) है।

 

एलपीजी सिलेंडर की आज से यह होगी कीमत-LPG cylinder price today

दिल्ली में आज भी कमर्शियाल सिलेंडर 2100 रुपये के पार है। दो महीने पहले यह 1733 रुपये का था।

मुंबई में 19 किलो का सिलेंडर 2051 रुपये का हो गया है।

वहीं, कोलकाता में 19 किलो वाला इंडेन गैस सिलेंडर 2174.50 रुपये का हो गया है।

चेन्नई में अब 19 किलो वाले सिलेंडर के लिए 2234 रुपये खर्च करने पड़ेंगे।

सोर्स: IOC

Commercial-LPG-cylinder-price-hiked-by-Rs-100 

 

घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव नहीं

यदि घरेलू एलपीजी सिलेंडर(LPG gas cylinder price)की बात करें, तो दिल्ली में 14.2 किलो वाला बिना सब्सिडी का गैस सिलेंडर 899.50 रुपये का ही मिल रहा है।  बता दें 6 अक्टूबर को इसके दाम में बढ़ोतरी की गई थी।

दिल्ली में इस साल जनवरी में LPG सिलेंडर का दाम 694 रुपये था, जिसे फरवरी में बढ़ाकर 719 रुपये प्रति सिलेंडर किया गया।

15 फरवरी को दाम बढ़ाकर 769 रुपये कर दिए गए। इसके बाद 25 फरवरी को एलपीजी सिलेंडर के दाम 794 रुपये कर दिए गए।

मार्च में LPG सिलेंडर के दाम को 819 रुपये कर दिया गया। जुलाई में 834.50 का हुआ तो 18 अगस्त को कीमतों में 25 रुपये का इजाफा कर 859.50 रुपये पर पहुंच गया।

इसके बाद एक सितंबर को 25 रुपये और बढ़ गया और अक्टूबर में भी 15 रुपये महंगा हो गया।

 

 

Commercial-LPG-cylinder-price-hiked-by-Rs-100 

Radha Kashyap