दंड नहीं! अब अपना कंफर्म रेल टिकट कर सकते है किसी को भी ट्रांसफर,ये है तरीका

मान लीजिए आपने अपना टिकट बुक कराया और फिर किसी कारणवश आप यात्रा नहीं कर सकें, तो अब आप अपने उस कंफर्म रेल को किसी को भी दे(confirm-Railway-ticket-can-be-transfer-anyone-now) सकते है और वह दूसरा व्यक्ति आपके कंफर्म टिकट पर यात्रा कर सकता है

confirm-Railway-ticket-can-be-transfer-anyone-now

नई दिल्‍ली:रेल यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railway)ने एक राहतभरी सुविधा का एलान किया है।

अब रेल यात्री अपना कंफर्म रेल टिकट किसी भी दूसरे यात्री को ट्रांसफर कर (confirm-Railway-ticket-can-be-transfer-anyone-now) सकते है।

यानि आपके कंफर्म टिकट (confirm ticket) पर कोई भी दूसरा यात्री आराम से सफर कर सकता है।इसके लिए भारतीय रेलवे ने कुछ नियमों में बड़ा बदलाव किया है।

नए नियम से पहले तक ट्रेन में अगर किसी यात्री के कंफर्म टिकट पर कोई दूसरा शख्स सफर करता हुआ पाया जाता था,तो इसे दंडनीय अपराध (Punishable Offence) करार दिया जाता था।

दूसरे शब्दों में कहें तो, मान लीजिए आपने अपना टिकट बुक कराया और फिर किसी कारणवश आप यात्रा नहीं कर सकें,

तो अब आप अपने उस कंफर्म रेल को किसी को भी दे(confirm-Railway-ticket-can-be-transfer-anyone-now) सकते है

और वह दूसरा व्यक्ति आपके कंफर्म टिकट पर यात्रा कर सकता है, जबकि अभी तक सफर न करने की स्थिति में कंफर्म टिकट को कैंसिल कराना पड़ता था।

आज 1 नवंबर से बदल रहे है बैंक, रसोई गैस और रेलवे के ये अहम नियम,आप भी जानें

 

 

Rail ticket ट्रांसफर के लिए स्‍टेशन मास्‍टर को देनी होगी एप्‍लीकेशन

रेलयात्रियों को टिकट कैंसिल कराने पर कई बार आर्थिक नुकसान भी होता था.। रेलवे ने इसी नियम में बदलाव किया है।

इंडियन रेलवे ने आरक्षित टिकट पर यात्रियों को एक खास सुविधा मुहैया कराई है।

इसके तहत जो लोग कंफर्म टिकट(Confirm ticket) पर यात्रा नहीं करना चाहते हैं वो अपने परिवार में किसी के नाम पर टिकट ट्रांसफर कर सकते(confirm-Railway-ticket-can-be-transfer-anyone-now) हैं।

टिकट ट्रांसफर कराने के लिए आपको एक एप्लीकेशन स्टेशन मास्टर (Station Master) को देनी होगी।

इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद ही आप अपने परिवार में किसी को अपना कंफर्म टिकट ट्रांसफर कर सकते हैं।

इस आसान ट्रिक से Paytm से तुरंत बुक करें तत्काल रेल टिकट

 

आप अपना कंफर्म टिकट किसे कर सकते है ट्रांसफर?

confirm Railway ticket can be transfer anyone now-know the details

रेलयात्री अपना कंफर्म टिकट सिर्फ अपने माता-पिता, भाई-बहन, पुत्र-पुत्री, पति और पत्‍नी के नाम पर ही ट्रांसफर करा सकते हैं।

-बदले हुए नियम के अनुसार,आप अपना कंफर्म रेल टिकट किसी दोस्त के नाम पर ट्रांसफर नहीं करा सकते हैं।

-किसी शादी या पार्टी में जाने वाले लोगों के सामने ऐसी स्थिति आने पर शादी और पार्टी के आयोजक को 48 घंटे पहले जरूरी दस्‍तावेज जमा कराने होते हैं।

-व्‍यक्तिगत तौर पर रेलवे स्‍टेशन जाकर टिकट ट्रांसफर प्रॉसेस पूरी कराने के साथ ही आप ऑनलाइन भी इस प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

 

confirm-Railway-ticket-can-be-transfer-anyone-now

Exit mobile version