Delhi:होली से पहले बिगड़ा रसोई बजट,आज से गैस सिलेंडर 50 रुपये महंगा हुआ

अब रसोई गैस सिलेंडर के दामों में भी बढ़ोतरी होने से आम आदमी की जेब फटे हाल होती जा रही है। महंगाई बढ़ रही है और आमदनी घट रही है।

महंगाई डायन 15 दिनों में दूसरी बार बढ़े गैस सिलिंडर के दाम, cylinder price increase by rs25

Delhi mein lpg gas cylinder 50 rupees mehnga

नई दिल्ली:होली (Holi)से पहले ही दिल्ली,उत्तर प्रदेश सहित देश के कई भागों में आम आदमी की रसोई का बजट बिगड़ गया है।

सोमवार से रसोई गैस सिलेंडर 50 रुपये महंगा हो गया(Delhi mein lpg gas cylinder 50 rupees mehnga)है।

इसके कारण अब दिल्ली में अब गैर सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 769 रुपये हो गई है और यूपी में गैस सिलेंडर 807 रूपए का हो गया है।

देश में एक तो पहले ही पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों के कारण आम आदमी की जेब में आग लगी हुई है

और अब सोमवार,15 फरवरी से एलपीजी(LPG) गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये का इजाफा होने से त्योहारों का रंग फीका हो गया (lpg-gas-cylinder-price-hike by 50 rupees)है।

गौरतलब है कि कोरोनावायरस के कारण छह महीनों तक चले लॉकडाउन(Lockdown) ने पहले ही देश में आम आदमी की कमर तोड़कर रख दी है।

कई लोग बेरोजगार हो चुके है तो कई लोगों को सैलरी पूरी नहीं मिली। ऐसे में देश में पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel price hike) के दामों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है।

कई जगह जहां पेट्रोल-डीजल की कीमतें 90 से 100 रुपयों के बीच पहुंच गई है तो मध्य प्रदेश में तो इसने शतक लगा दिया है। यानि मध्यप्रदेश में प्रीमियम पेट्रोल के दाम 100 रुपये के भी पार हो गए है।

जबकि मुंबई में पेट्रोल 95 रुपये में बिक रहा है।बीते 6 दिनों से देश में पेट्रोल और डीजल के दाम निरंतर बढ़ रहे है।

अब रसोई गैस सिलेंडर के दामों में भी बढ़ोतरी(lpg-gas-cylinder-price-hike)होने से आम आदमी की जेब फटे हाल होती जा रही है। महंगाई बढ़ रही है और आमदनी घट रही है।

एलपीजी गैस की कीमतों की समीक्षा 15 दिनों में की जाती है।

हालांकि सरकार का कहना है कि इंटरनेशनल लेवल पर क्रूड ऑयल और प्राकृतिक गैस के बढ़ी कीमतों के कारण भारत में भी इसकी कीमतों में इजाफा हुआ है,

जबकि आलोचकों का कहना है कि जब इंटरनेशनल मार्केट में  क्रूड ऑयल और प्राकृतिक गैस बेहद सस्ती हो गई थी तब भी सरकार ने देशवासियों को इसका कोई फायदा नहीं दिया और पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ाकर ही रखी थी और अब

पेट्रोल-डीजल पर भारी केंद्रीय और राज्य के करों के कारण पेट्रोल-डीजल के दाम इतने ऊंचे स्तर पर बने हुए हैं।

 

Delhi mein lpg gas cylinder 50 rupees mehnga

Dharmesh Jain: धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।