breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशबिजनेसबिजनेस न्यूजमार्केट
Trending

देश के इतिहास में पहली बार पेट्रोल से महंगा हुआ डीजल, जानें आज क्या है कीमत

24 जून बुधवार को इतिहास में पहली बार पेट्रोल से भी महंगा डीजल हो गया। सरकारी तेल कंपनियों ने ईंधन के दामों में बढ़ोतरी जारी रखी...

diesel costlier than petrol-for the first time in the history

नई दिल्ली: भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब बुधवार को डीजल पेट्रोल से भी महंगा हो गया। देश में निरंतर 18वें दिन भी डीजल के दामों में वृद्धि बरकरार रही।

दिल्ली में बुधवार,24 जून को पहली बार डीजल की कीमतें पेट्रोल से भी ज्यादा महंगी हो गई। जबकि पेट्रोल की कीमत कल के ही बराबर है।

बीते 17दिनों से पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों (Petrol-Diesel price hike) ने आम आदमी की जेब में आग लगा रखी है।

आज तो डीजल की कीमत ऐतिहासिक रूप से इतना बढ़ गई कि पहली बार डीजल पेट्रोल से भी महंगा हो गया(diesel costlier than petrol-for the first time in the history)

बीते 18 दिनों में डीजल की कीमत (diesel price hike)कुल 10.48 रुपये प्रति लीटर बढ़ी है और पेट्रोल 8.50 रुपये प्रति लीटर महंगा  (Petrol price hike) हुआ है।

गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में मामूली तेजी के बीच डीजल की कीमत बढ़ी है।

 

इतिहास में पहली बार हुआ पेट्रोल से महंगा डीजलdiesel costlier than petrol-for the first time in the history

24 जून बुधवार को इतिहास में पहली बार पेट्रोल से भी महंगा डीजल हो गया। सरकारी तेल कंपनियों ने ईंधन के दामों में बढ़ोतरी जारी रखी।

आज दिल्ली में एक लीटर डीजल 0.48 पैसे महंगा (diesel price hike than petrol first time in Delhi) हुआ है। इसके बाद आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 79.76 रुपये प्रति लीटर हो गई।

तो वहीं, डीजल की कीमत 79.88 रुपये प्रति लीटर हो गई, जोकि जो कल के मुकाबले 48 पैसे महंगा है।

देश में ऐसा पहली बार हुआ है जब डीजल पेट्रोल से भी महंगा हो गया।

IOCL की वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत क्रमश: 81.45, 86.54 और 83.04 रुपये प्रति लीटर है।

जहां तक डीजल की बात है, तो इन महानगरों में इसका दाम क्रमश: 75.06, 78.22 और 77.17 रुपये है।

 

दिल्ली के मुकाबले अन्य राज्यों में डीजल है सस्ता

आज तक डीजल और पेट्रोल के दामों में हमेशा अंतर होता था और इसका कारण होता था कि डीजल पर राज्य और केंद्र की ओर से कम टैक्स लगता था।

लेकिन अक्टूबर 2014 में डीरेगुलेशन के बाद दोनों के बीच के अंतर को काफी कम कर दिया गया और अब तो डीजल ने कीमतों के मामले में पेट्रोल को भी पीछे छोड़ दिया है।

वैसे, दिल्ली को छोड़कर अन्य राज्यों में डीजल अभी भी पेट्रोल से सस्ता है।

दरअसल, दिल्ली में पेट्रोल पर 64 फीसदी टैक्स लगता है और डीजल पर 63 फीसदी टैक्स लगता है।

टैक्स लगभग एक बराबर लगने के कारण से इनकी कीमतों का अंतर तकरीबन खत्म हो गया है।

 

डीजल पेट्रोल के मुकाबले क्यों हुआ महंगा?diesel costlier than petrol-for the first time in the history

अप्रैल तक देश भर में दिल्ली में तेल पर लगने वाला टैक्स सबसे कम हुआ करता था, जबकि मुंबई में यह सबसे अधिक था।

लेकिन जबसे दिल्ली में सरकार ने डीजल पर लगने वाला वैट 4 मई को 16.75 फीसदी से बढ़ाकर 30 फीसदी किया है, तब से दिल्ली में डीजल की कीमतें मुंबई से भी ज्यादा हो (Delhi diesel price today) गई हैं।

पेट्रोल पर भी वैट बढ़ाया गया, जो पहले 27 फीसदी था,वहीं अब बढ़ाकर 30 फीसदी कर दिया गया है।

इसकी वजह से ही पेट्रोल की कीमत में 1.67 रुपए की वृद्धि हुई और डीजल की कीमत में 7.10 रुपये की बढ़ोतरी हो गई।

 

डीजल हुआ 10.48 रुपये महंगाdiesel costlier than petrol-for the first time in the history

वैसे तो इंटरनेशनल मार्केट में बीते 18 दिनों में से अधिकतर दिन क्रूड आयल की कीमतों में नरमी का ही रुख रहा, लेकिन घरेलू बाजार में इसकी कीमतें निरंतर बढ़ रही हैं।

अभी इंडियन बास्केट कच्चे तेल की कीमत 40 डॉलर प्रति बैरल के आसपास चल रही है। लेकिन पेट्रोल-डीजल के दामों उस हिसाब से कमी नहीं हुई है।

इसी का प्रभाव है कि बीते 18 दिनों में डीजल के दामों में 10.48 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है।

इतने दिनों में पेट्रोल के दाम भी 8.50 रुपये प्रति लीटर चढ़ गए है।

 

आपके शहर में आज क्या है पेट्रोल-डीजल का दाम,ऐसे जानें

diesel costlier than petrol-know today price in your city

पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily)।

इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल कस्टमर RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजकर जानकारी हासिल कर सकते हैं।

तो वहीं, एचपीसीएल के ग्राहक HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

 

 

diesel costlier than petrol-for the first time in the history

(इनपुट एजेंसी से भी)

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button