E-Shram Card से आपको हर महीने मिलेगा पैसा,नहीं बनवाया,तो जल्द ऐसे करें अप्लाई

चलिए अब आपको बताते है कि आप ई-श्रम कार्ड ऑनलाइन कैसे बनवा सकते है। लेकिन इससे पहले यह जानना जरुरी है कि ई-श्रम कार्ड पाने के आप पात्र है भी या नहीं।

ई-श्रम कार्ड ऑनलाइन कैसे बनवाएं

E-Shram-Card-kya-hai-or-kaise-banwaye-benefits

देश में असंगठित क्षेत्र में काम करने वालों करने वालों कामगारों के लिए केंद्र सरकार ने ई-श्रम कार्ड(E-Shram-Card-kya-hai)योजना चलाई है,जिसके तहत श्रमिकों या कामगारों को प्रतिमाह एक मुश्त रकम (Money)उनके बैंक अकाउंट में मिलती है।

इसी तरह से देश में विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा भी गरीब,श्रमिक,मजदूरों और असंगठित क्षेत्र में काम करने वालों के लिए भी कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है,जिनके तहत राज्य और केंद्र सरकार जरुरतमंद को पैसा मुहैया कराती है।

केंद्र सरकार द्वारा संचालित ई-श्रम कार्ड योजना के कई फायदे(e-shram card benefits)है।

इसमें आपको प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत (Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana)न केवल 2 लाख रुपये का बीमा कवर मिलता है बल्कि घर बनाने के लिए आर्थिक मदद सरीखी कई सुविधाएं भी मिलती हैं।

यदि आपने अभी तक अपना ई-श्रम कार्ड(e-shram card)नहीं बनवाया तो जल्दी से बनवा लें। आप देश के किसी भी राज्य में क्यों न रहते हो,केंद्र सरकार की ई-श्रम कार्ड योजना का लाभ आप आसानी से ऑनलाइन कार्ड बनवा कर भी उठा सकते(E-Shram-Card-kya-hai-or-kaise-banwaye-benefits)है।

यदि आपके पास में ई-श्रम कार्ड नहीं होगा तो आपको 500 रुपये प्रति माह का लाभ नहीं मिलेगा।

अभी हाल ही में योगी सरकार ने भी  एलान किया है कि असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले कामगारों को 500 रुपये प्रति माह मिलेंगे।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(Yogi Adityanath)ने अभी हाल ही में असंगठित क्षेत्र के सभी कर्मचारियों के अकाउंट में 500-500 रुपये की 2 किस्ते ट्रांसफर की हैं।

चलिए अब आपको बताते है कि आप ई-श्रम कार्ड ऑनलाइन कैसे बनवा सकते(E-Shram-Card-kya-hai-or-kaise-banwaye-benefits)है।

लेकिन इससे पहले यह जानना जरुरी है कि ई-श्रम कार्ड पाने के आप पात्र है भी या नहीं। 

 

 

जानिये ई-श्रम कार्ड बनवाने के कौन-कौन योग्य है (E-shram card eligibility)

-इस कार्ड को बनवाने के लिए आपकी उम्र 16 से 59 साल के बीच में होनी चाहिए।

-असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले इस कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

-आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से इस कार्ड को बनवा सकते हैं।

 

ई-श्रम कार्ड के लिए नहीं कर सकते ये लोग अप्लाई

-जो भी लोग किसी सरकारी स्कीम या फिर पेंशन का फायदा ले रहे हैं तो उनको इसमें शामिल नहीं किया जाएगा।

-इसके साथ ही टैक्स देने वाले लोगों को भी इस स्कीम से बाहर रखा गया है।

-वहीं, अगर आप सीपीएस/ एनपीएस/ ईपीएफओ(EPFO)/ ईएसआईसी किसी भी स्कीम का फायदा ले रहे हैं तो भी आपको इसमें शामिल नहीं किया जाएगा। 

 

ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करा सकते है? (E-Shram portal registration process)

E-Shram-Card-kya-hai-or-kaise-banwaye-benefits

इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आपको अपने फोन में ई-श्रम मोबाइल एप्लीकेशन पर जाना होगा या फिर आप ऑफिशियल वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं।

इसके अलावा आप कॉमन सर्विस सेंटर, स्टेट सेवा केंद्र या फिर पोस्ट ऑफिस के डिजिटल सेवा केंद्रों पर संपर्क कर सकते हैं।

E-Shram-Card कैसे बनवाएं(E-Shram-Card-kaise-banwaye)

how-to apply-online-e-shram card:

– सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट https://eshram.gov.in/ पर जाएं। फिर इसके बाद सेल्फ रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।

– अब इसके बाद आपको अपने आधार कार्ड से लिंक किए गए मोबाइल नंबर के साथ ओटीपी के माध्यम से लॉगिन करना होगा।

-इसके बाद आपको आधार नंबर भरना होगा और ओटीपी के जरिए प्रोसेस में आगे बढ़ना होगा और आपकी जानकारी स्क्रीन पर आ जाएगी और आपको इसे स्वीकार करना होगा।

– यहां आपको आगे कई तरह के फॉर्म और भरने होंगे। जिसमें पहले फॉर्म आपकी पर्सनल इंफोर्मेशन का होगा। इसके बाद अपनी रेजिडेंशियल डिटेल का फॉर्म भरना होगा। इसमें दूसरे राज्य वाले लोगों के लिए अलग ऑप्शन है।

– इसके बाद आपको एजुकेशन क्वालिफिकेशन की जानकारी देनी होगी। इसके बाद सेव करते हुए आगे बढ़ते जाएं।

E-Shram-Card-kya-hai-or-kaise-banwaye-benefits

-फिर इसके बाद occupation And Skills का फॉर्म आपको मिलेगा। इसमें आप जिस तरह का काम करते हैं, उसे चुन लें। 

अगर मान लीजिए आप पोर्टल पर दी गई लिस्ट में अपना वर्क एरिया नहीं ढूंढ पा रहे हैं तो वहां पीडीएफ के जरिए भी अपना वर्क एरिया ढूंढ सकते हैं और उसका कोड कॉपी करके उसमें भर सकते हैं। इस पीडीएफ में वर्क एरिया की जानकारी हिंदी और अंग्रेजी में मिलेगी।

–फिर  इसके बाद आपको अपने बैंक अकाउंट की जानकारी देनी होगी। इसमें बैंक अकाउंट नंबर, नाम आदि की जानकारी देनी होगी।

-अब यहां ओके करने से पहले आप अपनी ओर से भरी हुई सारी जानकारी को चेक कर लें और फिर ओके कर दें।

-फिर आपको ओटीपी(OTP) मिलेगा और ओटीपी भरने के बाद आपका कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा, जिसमें क्यूआर कार्ड भी होता है।

 

ई-श्रम पोर्टल पर 22 करोड़ लोगों ने कराया है अभी तक रजिस्ट्रेशन

ई-श्रम पोर्टल (E-Shram Portal) पर अब तक 22 करोड़ से ज्‍यादा कामगरों से रज‍िस्‍ट्रेशन कराया है। वहीं, यूपी में रजिस्ट्रेशन कराने वालों की संख्या करीब 8 करोड़ हो गई है।

यूपी की योगी सरकार ने पिछले महीने इन श्रमिकों के खाते में 1000 रुपये की किस्त ट्रांसफर की थी। 

E-Shram-Card-kya-hai-or-kaise-banwaye-benefits

Radha Kashyap: