बिजनेस न्यूज

ED ने चंदा कोचर-वीडियोकॉन समूह के प्रमोटर धूत के घरों पर की छापेमारी

Share

ED raid on Chanda Kochhar-Videocon Group promoter Dhoot’s homes

नई दिल्ली, 1 मार्च : 

प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को आईसीआईसीआई बैंक(ICICI Bank)की पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंदा कोचर(Chanda Kochhar)और वीडियोकॉन समूह के प्रमोटर वेणुगोपाल धूत के आवासों पर एक साथ छापेमारी की। 

यह छापेमारी विडियोकॉन समूह के लिए 1,875 करोड़ रुपए के कर्ज को मंजूरी देने में कथित अनियमितताओं

और भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों की जारी जांच के तहत की गई।

ED raid on Chanda Kochhar-Videocon Group promoter Dhoot’s homes

गौरतलब है कि

ICICI की पूर्व सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर चंदा कोचर जांच समिति द्वारा ICICI बैंक आचार संहिता के उल्लंघन में दोषी पाई गई है।

पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक चंदा कोचर के खिलाफ आरोपों की जांच कर रही

न्यायमूर्ति बी.एन. श्रीकृष्णा समिति ने पाया कि वीडियोकोन को ऋण देने के मामले में उन्होंने हितों के टकराव 

और जिम्मेदारियों को निभाने के समय बैंक की आचार संहिता का उल्लंघन किया है।

इस ऋण का कुछ हिस्सा उनके पति दीपक के स्वामित्व वाली कंपनी को दिया गया।

जांच रपट की मिलने के बाद बैंक बोर्ड निदेशकों ने कंपनी से उनके ‘अलगाव’ को बैंक की नीतियों के तहत

उन्हें ‘कंपनी से हटाया जाना’ माना, जिसके अंतर्गत उनके मौजूदा और भविष्य के सभी अधिकारों

जैसे भुगतान नहीं की गई राशि, बोनस, इंक्रीमेंट और स्टॉक विकल्पों से वंचित कर दिया गया।

यह भी पढ़े: मैं फैसले से बुरी तरह निराश,आहत हूं,कर्ज देने का फैसला एकतरफा नहीं :चंदा कोचर

ICICI आचार संहिता उल्लघंन जांच में चंदा कोचर दोषी करार,बैंक ने इस्तीफे को निष्कासन माना 

ED raid on Chanda Kochhar-Videocon Group promoter Dhoot’s homes

समयधारा डेस्क