Trending

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन ओवरसीज बैंक का होगा प्राइवेटाइजेशन

फाइनेंस सेक्रेटरी का बड़ा बयान : ज्यदातर सरकारी बैंक बनेगें प्राइवेट

finance secretary somanathan says most government banks will eventually be privatised 

नई दिल्ली (समयधारा) : पिछले दिनों  वित्त सचिव (Finance Secretary ) टीवी सोमनाथन (T.V. Somanathan)

इंडिया पॉलिसी फोरम 2021 (India Policy Forum 2021) ने कहा है कि

सरकार भविष्य में पब्लिक सेक्टर (सरकारी बैंक) के ज्यादातर बैंको का निजीकरण (privatise) करेगी।

सोमनाथन ने 13 जुलाई को इंडिय पॉलिसी फोरम 2021 (India Policy Forum 2021) में कहा कि,

सरकार अपनी घोषित पॉलिसी के मुताबिक इस क्षेत्र में बहुत कम सरकारी बैंक होंगे।

उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि ये उनके निजी विचार हैं।

इस फोरम का आयोजन आर्थिक शोध संस्थान नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लॉयड इकोनॉमिक रिसर्च (National Council of Applied Economic Research -NCAER)  (NCAER) की तरफ से किया गया था।

RBI का Mastercard पर बैन,क्या ग्राहकों के डेबिट/क्रेडिट कार्ड होंगे ब्लॉक?SBI,ICICI,Axis,HDFC,Yes Bank पर पडे़गा प्रभाव?

RBI का Mastercard पर बैन,क्या ग्राहकों के डेबिट/क्रेडिट कार्ड होंगे ब्लॉक?SBI,ICICI,Axis,HDFC,Yes Bank पर पडे़गा प्रभाव?

सोमनाथन ने यह बात ऐसे समय में कही है जब देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी (insurer) अपना IPO लाने की तैयारी में हैं।

finance secretary somanathan says most government banks will eventually be privatised 

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन ओवरसीज बैंक का होगा प्राइवेटाइजेशन,

51% हिस्सेदारी बेचेगी सरकार सोमनाथन ने आगे कहा कि हमने घोषणा की है कि

ज्यादातर सरकारी बैंकों का अंतत: (eventually) निजीकरण कर दिया जाएगा….

यह कहना कि अंतत: निजीकरण करना और वास्तव (actually) में उनका निजीकरण करना दो अलग-अलग चीजें हैं,

लेकिन हम उनके निजीकरण के लिए पूरी तरह से एक्टिव हैं।

PMC बैंक के ग्राहकों को बड़ी राहत, Small finance bank करेगा अधिग्रहण

बैंकिंग उन सेक्टरों में से एक है जहां सिर्फ कम से कम सरकारी बैंक रहेंगे। यही घोषित नीति है।

सोमनाथन ने कहा कि आवश्यक वस्तुओं के लिए पर्याप्त आर्थिक सहायता मुहैया कराने के लिए आवश्यक सुधारों के साथ, सरकारी सब्सिडी में बदलाव की जरूरत है।

हमें अपनी कुछ सब्सिडी व्यवस्था जैसे कृषि सब्सिडी, खाद्य सब्सिडी, उर्वरक सब्सिडी में सुधार करना होगा।

उनमें से कुछ आपस में जुड़े हुए हैं। सोमनाथन ने कहा कि दूसरा हमें शिक्षा (Education),

स्वास्थ्य (Health) और इन्फ्रास्ट्रक्चर (Infrastructure) पर सार्वजनिक खर्च की क्षमता में सुधार करने की जरूरत है।

Bank holidays in July 2021:जुलाई में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक,देखें पूरी लिस्ट

वित्त सचिव ने ये भी बताया कि GST फाइलिंग में जो दिक्कते आ रही थी, उन्हें दुरुस्त कर दिया गया है।

इसके साथ ही कहा कि रेवेन्यू कलेक्शन में अतिरिक्त सुधार की भी योजना बनाई गई है।

SBI,Axis Bank ने दिया ग्राहकों को बड़ा झटका, आज से देना होगा ज्यादा चार्ज

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button