Gold and Silver Price today in India-अगर आप भी सोना-चांदी खरीदने की सोच रहे है या फिर सोने में निवेश(gold investment) या चांदी में निवेश(silver investment)का प्लान बना रहे है तो अब मौका अच्छा है।
चूंकि विश्व स्तर पर सोना और चांदी सस्ता हो गया है।हालांकि रूपये की मजबूती के कारण मंगलवार 29मार्च को सोने के दामों में गिरावट दर्ज(Gold and Silver Price today in India) हुई।
आज सोने की कीमत(today gold price)में प्रति 10 ग्राम 437 रुपये की गिरावट आई है। इसी के कारण दिल्ली के सर्राफा बाजार में अब सोने(Gold) का भाव 51,151 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।
इस बात की जानकारी HDFC सिक्योरिटीज ने दी है।
इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,588 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
चांदी के दामों में भी दर्ज हुई गिरावट
Gold and Silver Price today in India
दिल्ली सर्राफा बाजार में आज चांदी के भाव(today silver price)में भी गिरावट रही है।
चांदी के दामों में 722 रुपये की गिरावट रही है। इसके चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में आज चांदी के भाव प्रति किलोग्राम 67,515 रुपये रहे है।
पिछले कारोबारी सत्र में यह 68,237 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई थी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी की कीमत
मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 36 पैसे बढ़कर 75.80 पर पहुंच गया।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना घटकर 1,918 डॉलर प्रति औंस और चांदी 24.80 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, ‘मंगलवार को कॉमेक्स में हाजिर सोने की कीमत 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 1,918 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।”
Gold and Silver Price today in India
(इनपुट एजेंसी से भी)