क्या आपने भी Apply किया है LIC का IPO..? ऐसे चेक करें आपको शेयर मिले या नहीं

देश के सबसे बड़े आईपीओ(IPO) लाइफ इन्सोरेंस कारपोरेशन (life insurance corporation-LIC) का आज Allotment हो सकता है l

क्या आपने भी Apply किया है LIC का IPO..?ऐसे चेक करें आपको शेयर मिले या नहीं

how to check life insurance corporation LIC ipo allotment status 

मुंबई (समयधारा) : देश के सबसे बड़े आईपीओ(IPO) लाइफ इन्सोरेंस कारपोरेशन (life insurance corporation-LIC) का आज वितरण (Allotment ) हो सकता है l

6 दिन के सब्सक्रिप्शन के बाद इसका आईपीओ 9 मई को बंद हुआ था l अगर आप ने भी इसका आईपीओ भरा है इस शेयर में निवेश के लिए आवेदन दिया है l

तो आप आज BSE की वेबसाइट पर जाकर आप चेक कर सकते है कि आपको शेयर मिले है या नहीं l 

लेकिन यहाँ भी एक असमंजस की स्थिति है अगर आपको  Allotment Status नजर नहीं आ रहा है तो क्या..?

घबराएँ नहीं इसका मतलब एक दम साफ़ है अभी तक LIC के शेयरों का allotment नहीं हुआ है l 

आपको स्टेटस चेक करने के लिए पहले BSEINDIA.COM पर जाना होगा और वहां पर जाकर INVESTORS पर जाकर एप्लीकेशन स्टेटस चेक करना होगा l

how to check life insurance corporation LIC ipo allotment status 

उसका URL हम यहाँ आपको शेयर कर रहे है l  https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx

इस यूआरएल को आप क्लिक करेंगे तो यह आपको डायरेक्ट LIC के आईपीओ Allotment Status  पेज पर ले जाएगा l 

जहाँ आपको पहले इक्विटी को सेलेक्ट करना है फिर ISSUE NAME में जाकर LIFE INSURANCE COROPORATION को  क्लिक करना है l 

इसके बाद आपको एप्लीकेशन नंबर या अपना पैन कार्ड नंबर डालकर चेक करना है की आपको share Allot हुए है की नहीं l 

अब आगे क्या अगर आपको शेयर नहीं मिले है तो आपकी अकाउंट में आपकी आईपीओ की जमा की हुए राशि 16 मई से पहले आ जाएगी l 

यह शेयर स्टॉक एक्सचेंज में 17 मई को लिस्ट होगा l यानी 17 मई को इस शेयर की लिस्टिंग होगी l 

इस शेयर को निवेशकों सहित इस कंपनी में काम करनेवालों का भी भरपूर साथ मिला l यह शेयर 6.1 गुना सब्सक्राइब हुआ l how to check life insurance corporation LIC ipo allotment status 

इस शेयर में कुल 60 फीसदी पालिसी होल्डर के लिए एप्लीकेशन थी l

वही कंपनी के कर्मचारियों ने भी इसमें निवेश के लिए कई गुना ज्यादा आवेदन किया l इस वजह से जो एम्प्लोयी  कोटा था वह 4.4 गुना सब्सक्राइब हुआ l 

चलियें हम इस शेयर की अच्छी लिस्टिंग की कामना करते है और सभी निवेशकों को All The Best कहते है l 

Dharmesh Jain: धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।