LPG Gas Cylinder Price cut: जून के पहले दिन ग्राहकों को राहत!गैस सिलेंडर के दामों में बड़ी कटौती

1 जून से सस्ता हुआ एलपीजी कमर्शियल गैस सिलेंडर,जानें नए रेट

LPG के दाम में इजाफा, सरकार ने मारा महंगाई का एक और लाफा..!

LPG-Gas-Cylinder-Price-cut-today-Commercial-gas-cylinder-price-reduce-by-Rs-135

1 जून 2022 को एलपीजी सिलेंडर के दामों में भारी कटौती की गई(LPG-Gas-Cylinder-Price-cut-today)है। जी हां, एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों(LPG Gas Cylinder Price)में ग्राहकों को ऑयल कंपनियों ने बड़ी राहत दी है,

हालांकि यह राहत घरेलू नहीं बल्कि 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में दी गई है।

पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में 135 रुपये की कटौती की(Commercial-gas-cylinder-price-reduce-by-Rs-135) है।

अब आज,1 जून से कमर्शियल गैस सिलेंडर 135 रुपये सस्ता हो गया(LPG-Gas-Cylinder-Price-cut-today-Commercial-gas-cylinder-price-reduce-by-Rs-135)है। 

जबकि घरेलू एलपीजी(LPG)सिलेंडर उपभोक्ताओं को कोई राहत नहीं मिली है। 14.2 किलो वाले घरेलू सिलेंडर न सस्ता हुआ है और न ही महंगा। यह अब भी 19 मई वाले रेट से ही मिल रहा है।

दो बार मई में ग्राहकों को लगा था झटका

बता दें मई में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के उपभोक्ताओं को दो बार झटका लगा था। घरेलू सिलेंडर (LPG Cylinder Price Today) के रेट महीने में पहली बार 7 मई को 50 रुपये बढ़ाए गए थे और 19 मई को भी घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में वृद्धि की गई ।

सात मई को एलपीजी के रेट में बदलाव की वजह से घरेलू सिलेंडर जहां 50 रुपये महंगा हुआ तो वहीं, 19 किलो वाला कामर्शियल सिलेंडर करीब 10 रुपये सस्ता हुआ। 19 मई को इसके रेट में 8 रुपये की वृद्धि की गई ।

 

 

1 जून से सस्ता हुआ एलपीजी कमर्शियल गैस सिलेंडर,जानें नए रेट-LPG-Cylinder-price-June-2022

19 किलो वाले सिलेंडर पर आज यानी 1 जून को सीधे 135 रुपये तक की राहत मीली(LPG-Gas-Cylinder-Price-cut-today-Commercial-gas-cylinder-price-reduce-by-Rs-135)

है। अब 19 किलो वाला सिलेंडर दिल्ली में 2354 की जगह 2219, कोलकाता में 2454 की जगह 2322, मुंबई में 2306  की जगह 2171.50 और चेन्नई में 2507  की जगह 2373 रुपये बिकेगा।

एक मई को इसमें करीब 100 रुपये का इजाफा हुआ था। वहीं, मार्च को 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत दिल्ली में केवल 2012 रुपये थी। 1 अप्रैल को यह 2253 और 1 मई को बढ़कर 2355 रुपये पर पहुंच गया।

LPG-Gas-Cylinder-Price-cut-today-Commercial-gas-cylinder-price-reduce-by-Rs-135
Sonal: सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l