बिजनेस न्यूज

महंगाई में आटा गीला! रसोई गैस के दामों में फिर बढ़ोत्तरी,जानें नई कीमत

दिल्ली में गैस सिलेंडर की कीमत 859.50 रुपये, आर्थिक राजधानी मुंबई में 14.2 किलोग्राम गैस सिलेंडर की कीमत 859.50 रुपये.

Share

LPG Gas Cylinder Price Hike :  मोदी सरकार में आम लोगों के लिए जीना अब दुभर हो गया है l

सिर्फ कागजों पर आम जनता के लिए सहूलियत दिखाई जाती है l  पर सच में सहुलियत के नाम पर झुनझुना पकड़ा दिया जाता है l

एक ओर महंगाई आसमान छू रही है और दूसरी ओर इनकम का अता-पता नहीं। ऐसे में आम आदमी के लिए घर की रसोई चलाना भी मुश्किल हो गया है।

पेट्रोल और डीजल की ऊंची कीमतों से परेशान आम लोगों को एक और झटका लगा है। 

17 अगस्त को पेट्रोलियम कंपनियों ने घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder Price hike) की कीमतों में इजाफा कर दिया।

देश की राष्ट्रीय राजधानी में 14.2 किलोग्राम के नॉन-सब्सिडी वाले एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 25 रुपये बढ़ा दी है।

अब दिल्ली में गैस सिलेंडर की कीमत 859.50 रुपये हो गई है। इससे पहले कंपनियों ने 1 जुलाई को सिलेंडर की कीमत में 25 रुपये बढ़ाये थे।

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 14.2 किलोग्राम गैस सिलेंडर की कीमत 859.50 रुपये हो गई है। कोलकाता में 861 रुपये से बढ़कर 886 रुपये,

चेन्नई में 875.50 रुपये, यूपी के लखनऊ शहर में 897.50 रुपये अब 14.2 किलोग्राम वाले नॉन सब्सिडी वाले सिलेंडर के चुकाना होगा।

वहीं, गुजरात के अहमदाबाद में सिलेंडर 866.50 रुपये का हो गया है।

क्या हैं बड़े शहरों में LPG Gas Cylinder की कीमतें

LPG Gas Cylinder Price Hike

  • दिल्ली में एक 14.2 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत 834.59  से बढ़कर 859.50 रुपये हुई।
  • कोलकाता में ग्राहक इस साइज का सिलेंडर अब 886 रुपये में बिकेगा।
  • मुंबई में ग्राहक एक सिलेंडर के लिए 834.50 की जगह 859.50 रुपये चुकाएंगे।
  • चेन्नई में एक सिलेंडर के लिए ग्राहकों को 850.50 की बजाय 875.50 रुपये चुकाना पड़ेगा।

गौरतलब है कि सरकार फिलहाल हर घर को 14.2 किग्रा के 12 सिलेंडरों पर प्रति वर्ष सब्सिडी देती है।

हालांकि बीते वर्ष लॉकडाउन(Lockdown) के दौरान ही छह महीनों तक एलपीजी सिलेंडर की सब्सिडी(LPG Cylinder subsidy) ग्राहकों के खातों में नहीं पहुंचाई गई थी।

LPG Gas Cylinder Price Hike

अगर कोई भी घर इससे ज्यादा सिलेंडर खरीदता है तो उसे मार्केट रेट के हिसाब से गैस खरीदनी पड़ती है।

मिलने वाली इस सब्सिडी का अमाउंट हर महीने के हिसाब से अलग-अलग होता है।

सब्सिडी का रेट क्रूड ऑयल और फोरेक्स रेट पर निर्भर होता है।

इंडेन का LPG सिलेंडर  बुक करने के लिए 8454955555 नंबर पर मिस्ड कॉल करें।

इसके अतिरिक्त आप व्हाट्सएप के से भी सिलेंडर बुक कर सकते हैं। रीफिल टाइप कर आप 7588888824 नंबर पर मैसेज करना होगा।

Radha Kashyap