बिजनेस न्यूज

चुनावी तोहफा! घरेलू गैस सिलेंडर 200 रुपये सस्ता,जानें अपने शहर में LPG Cylinder के लेटेस्ट रेट

फेस्टिव सीजन में LPG Cylinder के दाम में हुई 200 रुपये की कटौती,जानें नई दरें

Share

नई दिल्ली:LPG-Gas-Cylinder-Price-reduce-by-Rs-200-हर महीने की पहली तारीख को तेल-पेट्रोलियम कंपनियां एलपीजी(LPG)की नई कीमतें तय करती है,लेकिन इस बार अगले तीन महीने बाद राजस्थान,छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों की सुगबुगाहट को देखते हुए मोदी सरकार ने ऐन राखी से पहले यानि 29 अगस्त को ही देशभर में रसोई गैस सिलेंडर के दामों में कमी करने का एलान कर(LPG-Gas-Cylinder-Price-reduce)दिया।

जी हां, महंगी रसोई गैस की कीमतों से आम जनता की रसोई का स्वाद और त्यौहार का मजा किरकिरा हो चला है और यह सिलसिला बीते चार वर्षों से निरंतर जारी है लेकिन चुनावी साल है तो भला सरकार को जनता की याद क्यों न आएं?

बस इसी के चलते अब आपकी रसोई गैस की कीमतों में 200 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती कर दी गई(LPG-Gas-Cylinder-Price-reduce-by-Rs-200)है।

घरेलू उपभोक्ताओं के लिए यह बड़ी राहत है। फिर भले ही अभी भी गैस सिलेंडर की कीमतें(LPG Gas Cylinder Price)चार साल पहले के मुकाबले कहीं ज्यादा क्यों न हो।

घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर को 200 रुपये सस्ता करने का फैसला कैबिनेट की बैठक में लिया(LPG-Gas-Cylinder-Price-reduce-by-Rs-200)गया।

एलपीजी घरेलू गैस सिलेंडर अभी तक दिल्ली में 1103 में मिल रहा था लेकिन अब दाम में कटौती के बाद इसकी कीमत 903 रुपये हो गई(LPG Cylinder rate in Delhi) है।

ठीक इसी तरह देश के अन्य सभी शहरो में घरेलू गैस सिलेंडर अब कम दाम में उपलब्ध है।

आपको बता दें कि बीते छह-सात महीने से सिर्फ कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों मे कटौती(Commercial Gas Cylinder price)की जा रही थी,लेकिन घरेलू उपभोक्ताओं पर महंगाई का बोझ बढ़ता ही जा रहा था।

खाना बनाना दुश्वार हो चला था लेकिन चुनावी मौसम में ही सरकार जनता का महत्व और उसकी समस्याएं समझती है।

इसी को देखते हुए तीन राज्यों में होने जा रहे आगामी विधानसभा चुनावों(Assembly Elections 2023) से पहले केंद्र सरकार ने एक तारीख का भी इंतजार नहीं किया और घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपये की कटौती कर(LPG-Gas-Cylinder-Price-reduce-by-Rs-200)दी।

एलपीजी सिलेंडर की नई कीमतें देशभर में 30 अगस्त से लागू हो गई(LPG-Gas-Cylinder-Price-reduce-by-Rs-200-from-30th-august)है और आज 1 सितंबर को भी तेल कंपनियां इन्ही नई कीमतों पर एलपीजी गैस सिलेंडर ग्राहकों को देशभर में मुहैया कराएंगी।

सस्ते गैस सिलेंडर का लाभ उज्‍जवला योजना के लाभार्थियों सहित सभी घरेलू उपभोक्ताओं को मिलेगा। मोदी सरकार ने उज्‍जवला योजना के अंतर्गत 75 लाख महिलाओं को नए गैस कनेक्‍शन देने का निर्णय किया है।

आपको बता दें कि सरकार बीते कई दिनों से रसोई गैस कीमतों की समीक्षा कर रही थी।

फिर मंगलवार, 29 अगस्त को कैबिनेट मीटिंग में रसोई गैस के दामों में बड़ी छूट दे दी गई। सरकार के इस फैसले से आम गैस उपभोक्ताओं को तो राहत मिलेगी ही, साथ ही उज्जवला लाभार्थियों को 400 रुपए का फायदा होगा,

क्योंकि उज्जवला योजना के तहत 200 रुपए की सब्सिडी पहले ही मिलती है और अब 200 रुपये घरेलू गैस सिलेंडर में कम हो जाने से यह सब्सिडी भी उज्जवला लाभार्थियों के खाते में(LPG-Gas-Cylinder-Price-reduce-by-Rs-200)आएंगी यानि अब लाभार्थियों को 400 रुपये की सब्सिडी मिलेगी।

 

 

LPG Gas Cylinder के लेटेस्ट रेट देश के चार बड़े शहरों में:LPG-Gas-Cylinder-Price-reduce-know-latest-rate-at-your-city

 

दिल्‍ली- पुराने दाम 1103, नए दाम 903 रुपये।

 

कोलकाता- पुराने दाम 1129, नए दाम 929 रुपये।

 

मुंबई- पुराने दाम 1102, नए दाम 902 रुपये।

 

चेन्‍नई- पुराने दाम 1118, नए दाम 918 रुपये।

LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में 6 महीने से नहीं हुआ था बदलाव

LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में पिछले 6 महीने में कोई बड़ी कटौती नहीं हुई थी।

अगस्त महीने की पहली तारीख को दिल्ली में घरेलू रसोई गैस की कीमत 1103 रुपए थी। वहीं, मुंबई में भाव 1102.50 रुपए, कोलकाता में 1129 रुपए और चेन्नई में 1118.50 रुपए है.

मार्च 2023 के बाद से घरेलू गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder price) की कीमतों में कोई भी बदलाव नहीं हुआ था। वहीं, कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कई बार बदलाव किया जा चुका है।

 

 

 

 

 

सरकार पर 7600 करोड़ का बोझ

कैबिनेट के फैसले से 30 अप्रैल से ₹200 प्रति सिलेंडर कम हो जाएंगे. केंद्र सरकार की तरफ से लिए गए इस फैसले से सरकार पर करीब 7600 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ आएगा.

 

 

 

 

 

LPG-Gas-Cylinder-Price-reduce-by-Rs-200

Radha Kashyap