LPG-Price-hike-again-Domestic-cylinder-rate-cross-Rs-1000
नई दिल्ली:देश में एक ओर मंदिर-मस्जिद विवाद जोरों पर है तो दूसरी ओर महंगाई रोज नए कीर्तिमान बना रही है।
आम उपभोक्ता के रसोई के चूले अब जल्द ही ठंडे पड़ने वाले है चूंकि गुरुवार से ही घरेलू गैस सिलेंडर के दाम एक बार फिर से बढ़ गए(LPG-Price-hike-again)है और अब इसकी कीमत 1000रुपये पार कर गई (Domestic-cylinder-rate-cross-Rs-1000)है।
अब घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 3.50 रुपए प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी(LPG Price hike by Rs 3.50 per ltr)की गई है।
तो वहीं कमर्शियल सिलेंडर के दामों में भी बेतहाशा वृद्धि की गई है। अब कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 8 रुपए प्रति सिलेंडर बढ़ गए(Commercial-cylinder-price hike-Rs-8-per-Ltr)हैं।
एक साल में एलपीजी सिलेंडर की कीमत में यह सातवीं बार बढ़ोतरी हो गई है।
एलपीजी सिलेंडर के दामों में फिर से बढ़ोतरी के बाद अब दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत(Delhi LPG Cylinder rate rs 1003)1,003 रुपये हो गई (LPG-Price-hike-again-Domestic-cylinder-rate-cross-Rs-1000)है।
मुंबई में 1002.50 रुपये, कोलकाता में 1029 रुपये और चेन्नई में 1018.50 रुपये में मिलेगा। इस महीने दूसरी बार घरेलू सिलेंडर के दाम बढ़े है। इससे पहले सात मई को सिलेंडर की कीमत 50 रुपये बढ़ाई गई थी।
जबकि इसी महीने 7 मई को रसोई गैस सिलिंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी, जिसके बाद दिल्ली में एलपीजी के एक सिलिंडर की कीमत 999.50 रुपये हो गई थी और अब 19 मई को फिर से एलपीजी सिलेंडर के दामों में वृद्धि कर दी गई है।
आम आदमी के लिए दो वक्त का चूल्हा जलाना और खाना पकाना दुश्वार हो गया है।
वहीं 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दामों में भी 8 रुपए प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी हो जाने(Commercial-cylinder-price hike-Rs-8-per-Ltr)से अब दिल्ली में इसकी कीमत 2354 रुपये, कोलकाता में 2454 रुपये, मुंबई में 2306 रुपये और चेन्नई में 2507 रुपये का हो गई है।