Muharram 2023 Bank Holiday: कल मुहर्रम पर इन शहरों में बंद रहेंगे बैंक,देखें लिस्ट

आरबीआई(RBI) द्वारा जारी बैंक छुट्टियों की आधिकारिक लिस्ट के मुताबिक, कुछ कमर्शियल,सार्वजनिक और निजी बैंकों की शाखाएँ,  मुहर्रम अवकाश के लिए कल, शनिवार 29 जुलाई को बंद(Muharram-2023-Bank-Holiday-tomorrow-29-July-banks-remain-close-in-these-cities)रहेंगी। .

मुहर्रम पर इन शहरों में बंद रहेंगे बैंक

Muharram-2023-Bank-Holiday-tomorrow-29-July-City-wise-full-list

अगर आप अपना कोई जरूरी काम निपटाने के लिए कल यानि शनिवार को बैंक(Bank)जाने की सोच रहे है तो जरा रूक जाइयें। चूंकि हो सकता है कि आपके शहर में कल बैंकों में मुहर्रम(Muharram 2023 Bank Holiday)की छुट्टी हो।

दरअसल,कल यानि शनिवार 29 जुलाई 2023 को देशभर के विभिन्न राज्यों में मुस्लिम संप्रदाय का पावन पर्व मुहर्रम (Muharram 2023)है।

आरबीआई(RBI) द्वारा जारी बैंक छुट्टियों की आधिकारिक लिस्ट के मुताबिक, कुछ कमर्शियल,सार्वजनिक और निजी बैंकों की शाखाएँ,  मुहर्रम अवकाश के लिए कल, शनिवार 29 जुलाई को बंद(Muharram-2023-Bank-Holiday-tomorrow-29-July-banks-remain-close-in-these-cities)रहेंगी। .

मुहर्रम(Muharram)इस्लाम में नए साल के आरंभ होने का प्रतीक है। 

आरबीआई बैंक(Reserve Bank of India)छुट्टियों को तीन श्रेणियों में वर्गीकृत करता है: परक्राम्य लिखत अधिनियम के तहत छुट्टियां, परक्राम्य लिखत अधिनियम के तहत छुट्टियां और वास्तविक समय सकल निपटान छुट्टियां, और बैंकों के खाते बंद करना।

 

 

 

 

मुहर्रम बैंक अवकाश शनिवार 29 जुलाई 2023 : शहरवार पूरी सूची-Muharram-2023-Bank-Holiday-tomorrow-29-July-City-wise-full-list

अगरतला

आइजोल

बेलापुर

बेंगलुरु

भोपाल

चेन्नई

हैदराबाद – आंध्र प्रदेश

हैदराबाद-तेलंगाना

जयपुर

कानपुर

कोलकाता

लखनऊ

मुंबई

नागपुर

नयी दिल्ली

पटना

रायपुर

रांची

 

शिमला

आज बैंक की छुट्टी है

इसके अलावा, आज, 28 जुलाई को आशूरा पर जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद हैं।

 

 

 

 

 

 

Muharram-2023-Bank-Holiday-tomorrow-29-July-City-wise-full-list

Reena Arya: रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।