New-rules-change-from-1june-2022-effect-on-your-life
प्रतिमाह की तरह कल यानि बुधवार,1 जून से आपकी जिंदगी और जेब पर असर पड़ने जा रहा है। चूंकि कई अहम नियमों में 1जून से बदलाव होने जा रहा (Rules-change-from-1June-2022)है।
फिर चाहे बात बैंकों में आपके पैसों की हो,सोना खरीदने के नियमों की,इंश्योरेंस की या फिर इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंंक की। कई अहम नियमों में 1जून से बदलाव होने(Rules change)जा रहा है।
चलिए बताते है कि 1 जून से वे कौन-कौन से नियम है जिनमें बदलाव होने जा रहा है और जिनका सीधा असर आपकी जेब और जिंदगी पर(New-rules-change-from-1june-2022-effect-on-your-life)पड़ेगा।
थर्ड पार्टी इंश्योरेंस हुआ महंगा
1 जून से सरकार की ने थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के प्रीमियम में बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है। बैंक की नई दरें 1 जून से लागू हो जाएंगी। यानी अब जून के महीने से आपको थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के लिए ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ेगा।
क्या होगी नई दरें
गाड़ी क्षमता – नई दर (रुपये)
(प्राइवेट कार)
1000 सीसी तक की गाड़ी – 2,094
1000 सीसी से अधिक और 1500 सीसी तक – 3416
1500 सीसी से अधिक – 7,897
(टू व्हीलर)
75 सीसी तक – 538
75 सीसी से अधिक और 150 सीसी तक – 714
150 सीसी से अधिक और 350 सीसी तक तक – 1,366
350 सीसी से अधिक – 2,804
SBI होम लोन
यदि आप एसबीआई(SBI)ग्राहक है तो आपके लिए जानना जरुरी है कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एक जून के लिए नया अपडेट जारी किया है।
बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक स्टेट बैंक ऑफ ने एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट्स (EBLR) को 0.40% से बढ़ाकर 7.05% कर दिया है।
बैंक ने रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) में भी 0.40% का इजाफा किया है। अब यह दर 6.65% हो गया है। बता दें, नई दरें 1 जून 2022 से प्रभावी रहेंगी।
New-rules-change-from-1june-2022-effect-on-your-life
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB)
अगर आप इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) की आधार इनेबल्ड सिस्टम का लाभ उठाते हैं तो आपको आप पैसा देना होगा। नए नियमों के अनुसार 15 जून से तीन ट्रांजैक्शन फ्री रहेगा। जबकि चौथे ट्रांजैक्शन से हर बार 20 रुपये प्लस GST देनी होगी।
गोल्ड हाॅल मार्किंग
गोल्ड हाॅल मार्किंग का दूसरा चरण 1 जून 2022 से लागू होगा। इस दूसरे चरण में 288 जिलों में हाॅल मार्किंग का नियम लागू होने जा रहा है। यानी 14, 18, 20, 22, 23 और 24 कैरेट गोल्ड के गहने इन जिलों में बिना हाॅल मार्किंग के नहीं बेच पाएंगे।
Axis Bank के ग्राहकों को खर्च करने होंगे अधिक पैसे
प्राइवेट सेक्टर के बड़े बैंकों में से एक एक्सिस बैंक 1 जून 2022 से नियमों में बदलाव करने जा रहा है। एक जून से सेमी अर्बन/ ग्रामीण क्षेत्र के सेविंग और सैलरी अकाउंट का मिनिमम बैलेंस 15 हजार रुपये से बढ़ाकर 25 हजार रुपये कर दिया गया है।
गैस सिलेंडर
पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा हर महीने की शुरुआत में गैस सिलेंडर के दामों में बदलाव किया जाता है।तेल कंपनियों ने आज ग्राहकों को कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों(LPG Commercial Gas Cylinder Price cut)में बड़ी कटौती करके राहत दी है।
आज से कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर 135 रुपये सस्ता हो गया है,हालांकि घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में अभी तक कोई राहत नहीं दी गई है। उसकी कीमत वहीं 19 मई वाली ही है।
New-rules-change-from-1june-2022-effect-on-your-life