ATM से पैसा निकालना होगा महंगा, RBI के इस नए फरमान से बैंक ग्राहक की मुसीबत बड़ी

RBI ने ATM इंटरचेंज फीस यानी दूसरे बैंक के ATM से पैसे निकालने पर लगने वाली फीस में इजाफा किया है और इसे 15 रुपये से बढाकर 17 रुपये कर दिया है, ये बदलाव 1 अगस्त, 2021 से लागू होंगे.

RBI ने ATM इंटरचेंज फीस यानी दूसरे बैंक के ATM से पैसे निकालने पर लगने वाली फीस में इजाफा

rbi hikes atm interchange fee and customers charges

नई दिल्ली (समयधारा) : एक तरफ देशभर में कोरोना की दूसरी लहर की मार पड़ी हुई है l

तो दूसरी तरफ राहत देने की बजाय अब RBI ने बैंक ग्राहक को एक और झटका दे दिया l 

फ्री कैश विड्रॉअल लिमिट खत्म होने के बाद ATM से कैश निकालना अब महंगा हो जाएगा।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने आज ATM ट्रांजैक्शन से जुड़े नियमों में बदलाव की अनुमति दे दी है।

RBI ने ATM इंटरचेंज फीस यानी दूसरे बैंक के ATM से पैसे निकालने पर लगने वाली फीस में इजाफा किया है

और इसे 15 रुपये से बढाकर 17 रुपये कर दिया है। ये बदलाव 1 अगस्त, 2021 से लागू होंगे।

RBI के नए नियमों के मुताबिक, ग्राहक ATM से 5 बार फ्री ट्रांजैक्शन कर सकेंगे 

लेकिन इसके बाद गैर वित्तीय लेनदेन के लिए ग्राहकों को अब 5 रुपये के बदले 6 रुपये लगेंगे।

वहीं रिजर्व बैंक ने कस्टमर चार्ज को बढ़ाकर 21 रुपये कर दिया है। rbi hikes atm interchange fee and customers charges

ATM लगाने और इसके रखरखाव लागत बढ़ने के कारण RBI ने इन चार्जेज को बढ़ाने का फैसला किया है।

ग्राहक अभी दूसरे बैंक के ATM से मेट्रो शहरों में 3 और छोटे शहरों में 5 ट्रांजैक्शन फ्री में कर सकते हैं।

आपको बता दें कि जून 2019 में भारतीय बैंकों के संगठन Indian Banks Association के सीईओ की अध्यक्षता में समिति गठित की गई थी,

इसी समिति की सिफारिशों के आधार पर RBI ने इंटरचेंज फीस बढ़ाने का फैसला किया है।

RBI ने 1 अगस्त, 2021 से ATM से फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन के लिए इंटरचेंज शुल्क बढ़ाया है।

वहीं, 1 जनवरी 2022 से बैंकों को कस्टमर चार्ज के रूप में ग्राहकों से 21 रुपये वसूलने की इजाजत दी है। 

Radha Kashyap: