Rules change: 1अगस्त से बदल रहे है ये नियम,जानें आपकी जेब पर क्या पड़ेगा असर

हर महीने की पहली तारीख की तरह ही अगस्त महीने की पहली तारीख को भी तेल-गैस कंपनियां देश में एलपीजी घरेलू(LPG Gas Cylinder) और कमर्शियल सिलेंडर(Commercial cylinder price)के नए दामों का निर्धारण कर रही है। आपने अगर 31 जुलाई 2023 तक अपना आईटीआर रिटर्न(ITR)फाइल नहीं किया है तो आज 1 अगस्त से बदलें नियमों के कारण आपको खामियाजा उठाना पड़ सकता है।

Rules-change-from-1st-August-2023-LPG-price-ITR-banking-know-impact

1 अगस्त 2023 से बदले नियम

Rules-change-from-1st-August-2023-आज 1 अगस्त 2023,मंगलवार से आपकी जिंदगी से जुड़े कई अहम नियमों में बदलाव हो रहा(Rules-change-from-1st-August-2023)है और इसका सीधा असर आपकी रूटीन लाइफ और जेब पर पड़ने वाला है।

ऐसे में जरूरी है कि आप भी इन नये नियमों(Rules change) के बारे में जान लें।

हर महीने की पहली तारीख की तरह ही अगस्त महीने की पहली तारीख को भी तेल-गैस कंपनियां देश में एलपीजी घरेलू(LPG Gas Cylinder) और कमर्शियल सिलेंडर(Commercial cylinder price)के नए दामों का निर्धारण कर रही है।

आपने अगर 31 जुलाई 2023 तक अपना आईटीआर रिटर्न(ITR)फाइल नहीं किया है तो आज 1 अगस्त से बदलें नियमों के कारण आपको खामियाजा उठाना पड़ सकता है।

इतना ही नहीं, बैंको(Banking)और अन्य लेन-देन से जुड़े कई अहम नियमों मे भी 1 अगस्त 2023 से बदलाव हो रहा(Rules-change-from-1st-August-2023-LPG-price-ITR-banking-know-impact)है,जिसका असर आपके बजट और आमदनी पर पड़ेगा।

चलिए बताते है विस्तार से 1 अगस्त  2023 से किन-किन नियमों में बदलाव हो रहा है:Rules-change-from-1st-August-2023

 

 

 

 

1. LPG सिलेंडर के दामों में बदलाव

तेल और गैस वितरण कंपनियां प्रति माह की पहली तारीख की तरह ही 1 अगस्त 2023  को एलपीजी के दामों में बदलाव कर सकती(Rules-change-from-1st-August-2023) है।

रसोई गैस की बढ़ती कीमतों(LPG Cylinder price)से आम आदमी की रसोई का बजट काफी समय से बोझ से लदा पड़ा है।

हालांकि तेल कंपनियां कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों(Commercial LPG Cylinder) में लगातार कटौती कर रही है लेकिन फेस्टिव सीजन में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में क्या बदलाव होता है..यह बस कुछ ही देर में पता चल जाएगा।

वैसे आपको बता दें कि तेल कंपनियों ने 4 जुलाई को 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर (Commercial LPG Cylinder) की कीमतों में 7 रुपए की बढ़ोतरी कर दी थी और घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था। ऐसे में आज नई कीमतें तय हो सकती है।

 

 

 

2- SBI अमृत कलश स्कीम में इन्वेस्ट करने की अंतिम तारीख

SBI की अमृत कलश (SBI Amrit Kalash Scheme) योजना में इन्वेस्टमेंट करने की अंतिम तारीख 15 अगस्त, 2023 है।

बता दें कि इस स्कीम में 400 दिन के लिए निवेश करने पर ग्राहकों को 7.1% और सीनियर सिटीजंस को 7.6% की दर से ब्याज दिया जाता है।

इस FD Scheme में प्री-मैच्योर विदड्रॉल और जमा विकल्प पर लोन लेने की सुविधा भी है।

 

 

3- IDBI Bank की अमृत महोत्सव स्कीम की लास्ट डेट

इसके अलावा IDBI Bank की अमृत महोत्सव FD (Amrit Mahotsav FD) स्कीम की लास्ट डेट भी 15 अगस्त, 2023 है।

IDFC Bank की 375 दिनों के निवेश वाली इस स्पेशल एफडी स्कीम पर बैंक 7.75% का अधिकतम ब्याज दे रहा है।

 

 

 

4- Axis Bank क्रेडिट कार्ड यूजर्स को कम मिलेगा कैशबैक

अगर आप भी एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड (Axis Bank Credit Card) का इस्तेमाल करते हैं तो अगस्त 2023 से आपको नुकसान झेलना पड़ेगा।

दरअसल, एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड कैशबैक और इंसेंटिव प्वाइंट को कम करने जा रहा है। अब इसमें 1.5% ही कैशबैक मिलेगा।

बैंक ये बदलाव फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए करने जा रहा है। यह बदलाव 12 अगस्त से लागू हो जाएगा। यानी अब एक्सिस बैंक और फ्लिपकार्ट (Flipkart) से खरीदी करने वालों को 12 अगस्त से कम कैशबैक मिलेगा।

 

5- अगस्त में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक

अगस्त का महीना फेस्टिव सीजन का होता है और ऐसे में जरुरी है कि आपको पता हो कि अगस्त महीने में बैंक कितने दिन बंद है ताकि आपको किसी प्रकार की परेशानी न हो।

इसके लिए आरबीआई(RBI) द्वारा जारी अगस्त महीने की बैंकों की छुट्टियों की सूची(Bank Holidays in August 2023)जरूर चेक कर लें।

दरअसल, अगस्त के महीने में देशभर में 14 दिन बैंकों की छुट्टी रहेगी।

रिजर्व बैंक ने जुलाई के आखिर में बैंक की छुट्टियों संबंधी लिस्ट जारी की है। अगस्त में 14 दिन की छुट्टियों में रविवार के अलावा दूसरे और चौथे शनिवार के अवकाश भी शामिल हैं।

 

 

6- Income Tax Return (ITR) देर से भरने पर जुर्माना

वित्त वर्ष 2022-23 और असेसमेंट ईयर 2023-24 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न यानी ITR फाइल करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई थी।

अब 1 अगस्त के बाद से आईटीआर फाइल करने पर टैक्सपेयर्स की जेब पर सीधा असर पड़ेगा।

दरअसल, अब आईटीआर भरने के लिए 1000 रुपए से लेकर 5000 रुपए तक लेट फीस देनी होगी।

हालांकि, लेट फीस के साथ टैक्सपेयर्स 31 दिसंबर, 2023 तक अपना आईटीआर फाइल कर सकेंगे।

 

 

 

 

 

 

Rules-change-from-1st-August-2023

Varsa: वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।