SBI ग्राहक अब एक दिन में निकाल सकेंगे 25,000 रु, जानें कैश निकालने के नए नियम

अब ग्राहकों के लिए नॉन-होम ब्रांचेस से कैश निकालने की सीमा बढ़ाई जा रही है और ग्राहक अब एक दिन में  25000 रुपये तक निकाल सकेंगे....

RBI ने ATM इंटरचेंज फीस यानी दूसरे बैंक के ATM से पैसे निकालने पर लगने वाली फीस में इजाफा

SBI hiked cash withdrawal limits rs 25000 per day

नई दिल्ली: SBI ग्राहकों के लिए कोरोनाकाल में खुशखबरी है।

अब एसबीआई ग्राहक गैर-घरेलू शाखाओं से एक दिन में 25000 रुपये तक कैश निकाल(SBI hiked cash withdrawal limits)सकेंगे।

जी हां, एसबीआई ने अपने ग्राहकों के लिए एक दिन में कैश निकालने के नए नियमों का नोटिफिकेशन जारी किया है

जिसके माध्यम से सूचित किया गया है कि अब ग्राहकों के लिए नॉन-होम ब्रांचेस से कैश निकालने की सीमा बढ़ाई जा रही है और ग्राहक अब एक दिन में  25000 रुपये तक निकाल सकेंगे।

इसके लिए देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने ट्विटर पर अपने आधिकारिक हैंडस से ग्राहकों को सूचित किया है

कि ‘कोरोना महामारी में अपने ग्राहकों को सपोर्ट करने के लिए SBI ने चेक (Cheque) और निकासी फॉर्म के माध्यम से गैर-घरेलू नकद निकासी की सीमा बढ़ा दी है।

अब ग्राहक अपने पास के ब्रांच (होम ब्रांच को छोड़कर) से खुद जाकर एक दिन में अपने सेविंग अकाउंट (Saving Account) से 25,000 रुपये तक निकाल सकते है।’

 

SBI कस्टमर्स एक दिन में निकाल सकेंगे 25000 रुपये

एसबीआई ने चेक (Cheque) और नकद निकासी फॉर्म (cash withdrawal) के माध्यम से गैर-घरेलू नकद निकासी की सीमा बढ़ा दी है।

दूसरे शब्दों में कहें तो, अब ग्राहक अपनी नजदीकी ब्रांच (होम ब्रांच को छोड़कर) से स्वंय जाकर एक दिन में अपने सेविंग अकाउंट (Saving Account) से 25,000 रुपये तक निकाल सकते है।

कोरोना महामारी में अपने ग्राहकों सुविधा को ध्यान में रखते हुए बैंक ने कैश निकासी की सीमा बढ़ाई है।

 

 

SBI hiked cash withdrawal limits rs 25000 per day

 

Varsa: वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।