बिजनेस न्यूज

बाजार और रुपये में गिरावट जारी, Doller खुला 81.54 पर, बाजार में कोहराम

सेंसेक्स 744 अंक निफ्टी 250 अंक बैंकनिफ्टी 767 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार, वही डॉलर के मुकाबले रूपया 81.54 नए रिकॉर्ड निचले स्तर पर खुला है l

Share

Stock Market down Indian Rupee down record new level 81.54 against US Dollar

मुंबई (समयधारा) :  देश के शेयर बाजार में आज गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है l

वही डॉलर के मुकाबले रूपया 81.54 नए रिकॉर्ड निचले स्तर पर खुला है l 

सेंसेक्स 744 अंक निफ्टी 250 अंक बैंकनिफ्टी 767 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार l

डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी रुपया 26 सितंबर को डॉलर के मुकाबले नए निचले लेवल पर पहुंच गया।

अमेरिकी और घरेलू शेयर बाजारों में आई गिरावट का असर इस पर पड़ा। यह 81.55 के लेवल पर खुला।

शुक्रवार को यह 80.99 पर बंद हुआ था। पिछले 9 कारोबारी सत्रों में यह 8 में गिरा है। इस दौरान इसमें करीब 2.28 फीसदी की गिरावट आई है।

Alert..! अगले हफ्ते बाजार में आ सकता है भूचाल, जाने क्या करें

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

आज 26 सितंबर को बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है। 

सेंसेक्स 564.77 अंक यानी 0.97 फीसदी की गिरावट के साथ 57534.15 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वहीं निफ्टी 172.30 अंक यानी 0.99 फीसदी की गिरावट के साथ 17155 के स्तर पर नजर आ रहा है।

पेट्रोल-डीजल की कीमतें (26 सितंबर 2022)

 देश के कुछ शहरों को छोड़कर ज्यादातर महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम में बदलाव नहीं किया गया है।

देश के चार महानगरों में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता में कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है,

शेयर बाजार आज भी गिरावट के साथ बंद, बैंक के शेयरों को जोरदार पिटाई

लेकिन चेन्नई में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 102.74 लीटर और डीजल 94.33 लीटर हो गई है।

वहीं, असम, छत्तीसगढ़, गोवा, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में पेट्रोल डीजल की कीमत में 0.53 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है।

इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और पंजाब समेत कुछ अन्य राज्यों में 0.59 रुपये तक सस्ता हुआ है।

Stock Market down Indian Rupee down record new level 81.54 against US Dollar

बाकी राज्यों में दाम स्थिर हैं। ग्लोबल मार्केट में कच्‍चे तेल के का रेट बढ़कर 87.27 डॉलर प्रति बैरल रहा और डब्‍ल्‍यूटीआई 79.84 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया।

दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमश: 96.72 रुपये और 89.62 रुपये प्रति लीटर है।

पेट्रोल और डीजल की कीमत चेन्नई में 102.74 रुपये और 94.33 रुपये और कोलकाता में 106.03 रुपये और 92.76 रुपये है।

मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है।

सेंसेक्स 729.1 अंक यानी 1.13 फीसदी की गिरावट के साथ 57,439.86 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वहीं निफ्टी 174.80 अंक यानी 1.01 फीसदी की गिरावट के साथ 17156.30 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल (26 सितंबर 2022) Stock Market down Indian Rupee down record new level 81.54 against US Dollar

ग्लोबल संकेत आज भारी हैं। SGX NIFTY करीब 180 प्वाइंट नीचे कारोबार कर रहा है।

जापान और कोरिया के बाजार करीब 2% की गिरावट के साथ खुले है।

शुक्रवार को अमेरिकी बाजार भी 2% तक टूटे थे । DOW 2022 के नए निचले निचले स्तरों पर नजर आ रहा है।

पिछले हफ्ते कैसी रही थी बाजार की चाल (23 सितंबर 2022)

कमजोर वैश्विक रुझानों के कारण भारतीय बाजार में 23 सितंबर को लगातार तीसरे दिन और गिरावट नजर आई।

अमेरिकी फेडरल रिजर्व के कठोर रुख ने सेंटीमेंट्स को प्रभावित करना जारी रखा। वैश्विक अर्थव्यवस्था के आउटलुक से भी बाजार में चिंता बढ़ी।

वहीं सभी सेक्टर्स में तेज बिकवाली और रुपये के नए निचले स्तर पर जाने से बाजार ने इस साल की सभी बढ़त को गंवा दिया।

Stock Market down Indian Rupee down record new level 81.54 against US Dollar

पिछले हफ्ते के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी में 1 प्रतिशत से ज्यादा की कमजोरी देखने को मिली।

निफ्टी बैंक, एनर्जी, मेटल, पीएसयू बैंक और ऑटो में 1-4 प्रतिशत की गिरावट के साथ सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए।

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।