UnionBudget 2021-22 Live in hindi : health sector more then 2 lakh crore, railway 1 lakh crore, public transport 11000 crore, बजट 2021-22 की ख़ास बातें, बजट की घोषणाएं,
नई दिल्ली : यूनियन बजट 2021-22 में कई शानदार लोकलुभावनी घोषणाएं हुई है l
- मेट्रो के लिए 11 हजार करोड़ दिए गए है l
- रेलवे को मिलें रिकॉर्ड 1 लाख 10 हजार 55 करोड़ से ज्यादा रकम वही पब्लिक बसों के लिए 18000CR का आवंटन वहीं, 2030 को ध्यान में रखकर रेवले के लिए एक प्लान तैयार हो रहा है।
- 46,000 किमी रेल लाइन पर इलेक्ट्रिक ट्रेन दौड़ेगी। पर्यटन वाले रूट्स पर नई ट्रेनें चलेंगी और नए कोच लगाए जाएंगे।
- प्राइवेट सेक्टर से 30,000 बसें लेकर चलाएगी सरकार।
- बंगाल में नेशनल हाईवे पर 25,000 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
- 11,000 किलोमीटर के हाईवे का काम पूरा हुआ, मार्च 2022 तक 8500 किलोमीटर के हाईवे बनाए जाएंगे
- जो काम सालों तक गरीब और ग्रामीण लोगों की स्वास्थ्य समस्याएं और नवजात शिशुओं की मौतें नहीं करा सकीं, वह आखिरकार कोरोना वायरस ने करा लिया।
- भारत सरकार के स्वास्थ्य बजट में 137% की बढ़ोतरी की गई है और 2021-22 के दौरान सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र में 2.23 लाख करोड़ रुपये खर्च करने जा रही है।
UnionBudget 2021-22 Live in hindi
इससे पहले,
मोदी सरकार में केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला (Finance Minister Nirmala Sitharaman) सीतारमण आज,1फरवरी सुबह 11 बजे संसद में आम बजट(Budget 2021) पेश करने वाली(Budget 2021:Nirmala Sitharaman present Union Budget 2021 today) है।
आज देशभर के नागरिकों की नजर इस बात पर रहेंगी बजट 2021(Budget 2021) में उनके लिए क्या-क्या सौगातें लाई जा रही है।
जीएसटी(GST), टैक्स(Income tax) पर कितनी राह मिलेगी, महंगाई(Inflation) पर लगाम के लिए क्या कदम उठाएं जा रहे है।
कोरोनवायरस (Coronavirus) के कारण आर्थिक मुहाने(Economic sector) पर ठप्प पड़ी अर्थव्यवस्था को केंद्रीय बजट 2021(Budget 2021) क्या राहत दे पाएंगा।
45 साल के रिकॉर्ड को तोड़ती बेरोजगारी को इस बजट में रोजगार की राहत मिलेगी।
मोदी सरकार के आम बजट 2021(Union Budget 2021) में देशवासियों की नजर रखना जिन खास बातों पर होगी वे है – UnionBudget 2021-22 Live in hindi
कोविड-19वायरस के प्रभाव से बचने,कोरोना वैक्सीन,स्वास्थ्य,किसान आंदोलन,बेरोजगारी,महंगाई,विवादास्पद कृषि कानून,टैक्स रियायत पर सरकार अपने बजट(Budget) के पिटारे से क्या-क्या जनता को देती है।
कौन-कौन सी वस्तुएं सस्ती होंगी और कौन-कौन सी महंगी।
Budget 2021:निर्मला सीतारमण द्वारा पेश केंद्रीय बजट से जनता को जिन बातों की उम्मीदें है। वे इस प्रकार(budget 2021 highlights in Hindi) है।
UnionBudget 2021-22 Live in hindi
मध्यम वर्ग को बजट से उम्मीदें
कोरोना के चलते नौकरियां चले जाने या सैलरी कटौती से मध्यम वर्ग काफी परेशान हुआ है।
सरकार ने जो करीब 30 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज पिछले साल दिए, उसमें से मिडिल क्लास को कुछ खास नहीं मिला। इसलिए अब मिडिल क्लास को इस बजट से काफी उम्मीदें हैं।
टैक्स रियायत सीमा पर नजर
वहीं, कई साल से मांग हो रही है कि बेसिक टैक्स छूट सीमा 2.5 लाख से बढ़ाकर 5 लाख कर देनी चाहिए. मोदी सरकार ने साल 2019-20 के बजट में 2.5 से 5 लाख रुपये तक की आय वालों के लिए 12,500 की विशेष छूट देकर 5 लाख तक की आय को करमुक्त करने की कोशिश तो की, लेकिन स्थायी रूप से 5 लाख रुपये तक की आय वालों के लिए 12,500 की विशेष छूट देकर 5 लाख तक की आय को करमुक्त करने की कोशिश तो की, किन स्थायी रूप से 5 लाख रुपये तक की आय को करमुक्त करने की मांग की जा रही है।
वर्क फ्रॉम होम वालों के लिए क्या
इधर, कोरोना संकट के बीच वर्क फ्रॉम होम का चलन तेजी से बढ़ा है. जिसके चलते तमाम नौकरीपेशा लोगों का खर्च बढ़ गया है. जानकार कहते हैं कि कर्मचारियों के अतिरिक्त खर्चों को बहुत सी कंपनियों ने रीइम्बर्स किया है, लेकिन ऐसे रीइम्बर्समेंट पर टैक्स लगता है. इसलिए यह उम्मीद है कि ऐसी व्यवस्था हो जिससे खर्चों पर टैक्स की बचत हो सके।
व्यापारी वर्ग को राहत मिलने की उम्मीद
इस बीच व्यापारियों के बड़े संगठन कैट ने कहा है कि वर्तमान में व्यापारी वित्तीय संकट से जूझ रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि बजट में व्यापारियों को बैंकों एवं वित्तीय संस्थानों से कम ब्याज पर तथा आसान शर्तों पर कारोबार के लिए धन मिले।
UnionBudget 2021-22 Live in hindi
साथ ही मांग की बजट में एक नेशनल ट्रेड पॉलिसी फॉर रिटेल ट्रेड, ई कॉमर्स पॉलिसी एवं एक ई कॉमर्स रेगुलेटरी अथॉरिटी का गठन तथा एक वॉलंटरी डिस्क्लोज़र स्कीम (वीडीएस) घोषित होनी जरूरी है।
होम लोन सस्ता या महंगा?
होम लोन के बारे में जानकारों का कहना है कि इस पर मिलने वाले टैक्स छूट का दायरा बढ़ाया जा सकता है। आयकर की धारा 80सी के तहत 1.5 लाख रुपये तक की सीमा में होम लोन का मूलधन आता है।
इस सीमा को बढ़ाया जा सकता है। इसी तरह धारा 24 बी के तहत टैक्स छूट का फायदा बढ़ाए जाने की उम्मीद है।
हेल्थ सेक्टर पर हो सकता है फोकस
विशेषज्ञों का कहना है कि वैक्सीन और हेल्थ के बारे में जो सुधार के उपाय किए जाएंगे, उसका मिडिल क्लास को फायदा होगा।
कई नए अस्पतालों की स्थापना की घोषणा की जा सकेगी।एक्सपर्ट का कहना है कि बजट में रोजगार सृजन पर जोर दिया जाएगा और इसका भी फायदा मिडिल क्लास के युवाओं को मिलेगा।
फिलहाल अब सारी निगाहें आज के बजट पर टिकी हैं।
UnionBudget 2021-22 Live in hindi