बिजनेस न्यूज

Bank अकाउंट में जीरो बैलेंस होने पर भी, मिलेंगे आपको 10 हजार रुपए,जानें स्कीम

इस बैंक अकाउंट(Bank Account) में ओवरड्राफ्ट की सुविधा के लिए ज्यादा से ज्यादा उम्र सीमा 65 साल है।

Share

Zero-balance-bank-account-holders-gets-upto-Rs-10000-overdraft-PMJDY

नई दिल्ली:आपके बैंक अकाउंट(Bank Account)में एक रुपया न होने पर भी आपको 10,000 रुपये मिल सकते है।

वो भी एक सरकारी योजना के तहत। आपको यकीन नहीं हो रहा होगा लेकिन यह सच है।

दरअसल,प्रधानमंत्री जन-धन योजना (PMJDY) के अब 7 वर्ष पूरे हो गए हैं।

इस स्कीम के अंतर्गत 40 करोड़ से ज्यादा जन-धन अकाउंट(Jan Dhan Yojana) खोले जा चुके हैं। इस योजना में बीमा(insurance) समेत कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं।

 

इसी में से एक सुविधा ओवरड्राफ्ट लिमिट की है। चलिए बताते है आपको इसके बारे में:

Zero-balance-bank-account-holders-gets-upto-Rs-10000-overdraft-PMJDY:

मिल सकती है 10 हजार रुपये तक की रकम:

प्रधानमंत्री जन धन योजना के अंतर्गत आपके जन-धन अकाउंट में बैलेंस नहीं होने के बाद भी 10,000 रुपए तक की ओवरड्राफ्ट सुविधा मिल जाएगी।

यह एक तरह से छोटी अवधि के लोन की तरह है। पहले यह रकम 5 हजार रुपये थी।

इस बैंक अकाउंट(Bank Account) में ओवरड्राफ्ट की सुविधा के लिए ज्यादा से ज्यादा उम्र सीमा 65 साल है।

वहीं,  इस अकाउंट के संतोषजनक संचालन के 6 महीने बाद ही ओवरड्राफ्ट सुविधा उपलब्ध होगी।

वहीं,  बिना शर्तों के 2 हजार रुपए तक की ओवरड्राफ्ट मिलती है।

 

 

प्रधानमंत्री जन-धन योजना में 43 करोड़ से ज्यादा अकाउंट: 

Zero-balance-bank-account-holders-gets-upto-Rs-10000-overdraft-PMJDY:

प्रधानमंत्री जन-धन योजना (पीएमजेडीवाई) अकाउंट की संख्या मार्च 2015 में 14.72 करोड़ से तीन गुना बढ़कर 18 अगस्त तक 43 करोड़ से ज्यादा हो गई है।

इनमें 55 फीसदी जन-धन खाताधारक महिलाएं हैं। वहीं, करीब 67 फीसदी जन-धन खाते ग्रामीण और अर्द्ध-शहरी इलाकों में हैं।

कुल 43.04 करोड़ PMJDY खातों में से, 36.86 करोड़ खाते (86 फीसदी) चालू हैं। पीएमजेडीवाई खाताधारकों को रुपे कार्ड भी दिए जाते हैं।

अब तक जारी किए गए रुपे कार्ड की कुल संख्या: 31.23 करोड़ है।

बता दें कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत कोविड लॉकडाउन(Lockdown) के दौरान महिला पीएमजेडीवाई खाताधारकों के खातों में कुल 30,945 करोड़ रुपये जमा किए गए।

लगभग 5.1 करोड़ पीएमजेडीवाई खाताधारक विभिन्न योजनाओं के तहत सरकार से प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (DBD) प्राप्त करते हैं।

Zero-balance-bank-account-holders-gets-upto-Rs-10000-overdraft-PMJDY

Niraj Jain