PNB घोटाला : CBI नीरव-मोदी को फिर से समन जारी करेगा

नई दिल्ली, 8 मार्च :  केंद्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) ने पंजाब नेशनल बैंक के साथ 12,600 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी मामले में हीरा कारोबारी नीरव मोदी और उसके चाचा मेहुल चोकसी को फिर से समन जारी करने का फैसला किया है। इससे पहले दोनों भगोड़े व्यापारी को बुधवार को सीबीआई के समक्ष पेश होने के लिए समन जारी किया गया था। 

केद्रीय जांच ब्यूरो के एक अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि एजेंसी को बुधवार को नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के अलग-अलग ईमेल मिले जिसमें दोनों ने भारत आने में अपनी असमर्थता जताई है।

अधिकारी ने कहा, “हम उन्हें जांच में शामिल के लिए दोबारा समन जारी करेंगे।”

उन्होंने कहा कि सीबीआई ने सबसे पहले 19 फरवरी को नीरव मोदी और चौकसी को 20 फरवरी को पेश होने के लिए पत्र लिखा था। इसके बाद चौकसी को दूसरा समन 23 फरवरी को जारी कर 26 फरवरी को पेश होने के लिए जारी किया गया था। एजेंसी ने इसके बाद 28 फरवरी को दोनों को 7 फरवरी तक सीबीआई के समक्ष पेश होने के लिए समन जारी किया था।

नीरव मोदी और चौकसी दोनों ने सीबीआई को जवाब दिया और कहा कि दोनों जांच में शामिल नहीं हो सकते क्योंकि उनका पासपोर्ट रद्द कर दिया गया है।

सीबीआई ने कहा कि आरोपियों ने अपने ईमेल के जवाब में यह जानकारी नहीं दी है कि वे लोग अभी किस देश में हैं और न ही नजदीकी भारतीय दूतावास से संपर्क किया है।

24 फरवरी को, सरकार ने दोनों के पासपोर्ट को रद्द कर दिया था।

इस बीच, सीबीआई ने गुरुवार को चौकसी के गीतांजलि समूह के मुंबई और चेन्नई स्थित आठ ठिकानों पर छापे मारे।

एजेंसी ने इस मामले में अबतक 19 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं प्रवर्तन निदेशालय इस मामले की अलग से जांच कर रहा है।

–आईएएनएस

Dharmesh Jain: धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।