सिर्फ 50 रुपये बचाओं और बन जाओं करोड़पति-जानें कैसें

करोड़पति बनने का आपका सपना म्यूचुअल फंड में SIP (Mutual Fund SIP) के जरिए पूरा हो सकता है.

sirf 50 rupaye bachakar ban jao crorepati jane kaise, सिर्फ 50 रुपये बचाओं और बन जाओं करोड़पति-जानें कैसें, money management news in hindi

सिर्फ 50 रुपये बचाओं और बन जाओं करोड़पति-जानें कैसें, money management news in hindi

sirf 50 rupaye bachakar ban jao crorepati jane kaise

नई दिल्ली (समयधारा) : वो कहते है न “बाप बड़ा न भैया-सबसे बड़ा रुपया”l

यह तो हम सभी जानते है पर पैसा सबकुछ नहीं होता पर लेकिन बहुत कुछ होता है l

और कौन ऐसा इंसान है जिसे पैसों की जरुरत नहीं है, वो करोड़पति नहीं बनना चाहेगा l 

हर कोई चाहता है कि उसके बैंक अकाउंट में करोड़ों रुपये हो और उसकी जिन्दगी ऐसो आराम से गुजरे l

पर इस महंगाई और मुश्किल भरी जिंदगी में चाहे वो व्यवसायी हो या नौकरीपेशा वाले उनके लिए इतनी बड़ी रकम जोड़ना आसान काम नहीं हैl

लेकिन अगर आप सही निवेश योजना (Best Investment Planning) करते हैं तो यह संभव हो सकता हैl

जी हांl

करोड़पति बनने का आपका सपना म्यूचुअल फंड में SIP (Mutual Fund SIP) के जरिए पूरा हो सकता हैl

इसके लिए अगर आप हर दिन सिर्फ 50 रुपये की बचत करते हैं तो

रिटायरमेंट के समय तक आराम से आप करोड़पति बन (sirf 50 rupaye bachakar ban jao crorepati jane kaise) सकते हैंl 

बस 1 रुपया देकर पाएं 25 लाख रुपये, जानें क्या है तरीका

लंबी अवधि के लिए करें निवेश

म्यूचुअल फंड SIP के तहत आप छोटे मासिक निवेश के साथ बड़ी राशि जमा कर सकते हैंl

ये स्कीम लंबी अवधि के लिए बेहद फायदेमंद हैl करोड़पति बनने के लिए आपको अपने करियर के शुरुआती दौर से निवेश करना शुरू कर देना चाहिए

sirf 50 rupaye bachakar ban jao crorepati jane kaise

Bank अकाउंट में जीरो बैलेंस होने पर भी, मिलेंगे आपको 10 हजार रुपए,जानें स्कीम

25 साल की उम्र में निवेश
अगर आप म्यूचुअल फंड SIP के तहत करोड़ों का फंड तैयार करना चाहते हैं तो आपको 25 साल की उम्र से निवेश करना पड़ेगाl

अगर आप 25 साल की उम्र से हर दिन 50 रुपये बचाना शुरू कर दिया और इसे आप म्यूचुअल फंड में SIP के जरिए निवेश कर रहे हैं तो,

60 साल की उम्र में आप आसानी से करोड़पति बन जाएंगेl यानि कि 35 साल में आपको सिर्फ 50 रुपये हर दिन सेविंग करना हैl

50 रुपये जब आप हर दिन बचाएंगे तो एक महीने में यह 1,500 रुपये हो जाएगाl

वहीं म्यूचुअल फंड औसतन 12.15 फीसदी तक रिटर्न देता हैl आपने 35 साल की लंबी अवधि कुल 6.3 लाख रुपये निवेश कियाl

इसमें 12.5 फीसदी का रिटर्न मिलने पर इसकी वैल्यू 1.1 करोड़ रुपये हो जाएगीl

30 साल में निवेश

वहीं, अगर आप 30 साल की उम्र में निवेश करना शुरू करते हैं तो यह निवेश की अवधि 5 साल कम हो जाएगी और आप 30 साल ही निवेश कर पाएंगेl

इसमें 1,500 रुपये महीने के हिसाब से 30 साल की अवधि में कुल निवेश 5.4 लाख रुपये होगाl

इसकी कुल वैल्यू 59.2 लाख रुपये हो जाएगीl  कुल मिलाकर सिर्फ 5 साल निवेश की अवधि घटने से करीब 40 लाख रुपये का नुकसान होता हैl

sirf 50 rupaye bachakar ban jao crorepati jane kaise

Dharmesh Jain: धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।