इन शेयरों में निवेश का मारे छक्का, खुद का होगा गाड़ी-बँगला, हर कोई रह जाएगा हक्का-बक्का

20 से 50 रुपये के बीच के यह 6 शेयर देंगे छप्परफाड़ Return-जल्द करें निवेश.

share bazar uper stock market news updates in hindi cylinder price down, सेंसेक्स 143 निफ्टी 61 बैंकनिफ्टी 1 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार

सेंसेक्स 143 निफ्टी 61 बैंकनिफ्टी 1 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार

stock investment tips in hindi share market invest idea 

मुंबई (समयधारा) : आपने वो तो कहावत सुनी होगी न “अब पछताए होत क्या जब चिढिया चुक गईं खेत” l

पर हमारे पाठकों के लिए यह कहावत झूठी साबित हो सकती है l कहते है सुनहरा मौक़ा बार-बार नहीं मिलता l

यानी की जैकपोट ऑफर बार-बार नहीं आते l अगर मौके पर चौका मार लिए तो अच्छा है, और अगर नहीं मारा तो बाद में पछताने से क्या फायदा l 

आपके लीये एक और सुनहरा मौक़ा हाथ आया है l हमने आपको पिछले दिनों भी निवेश के बेहतरीन आप्शन दिए थे l 

Alert..! होली पर चूक गए मौक़ा..? पर अब नहीं छोड़े यह सुनहरा मौक़ा..!!!

वाही होली पर भी हमारे एक्सपर्ट ने आपको चॉकलेट के दाम के शेयरों में निवेश की सलाह दी थी l

इस होली Chocolate के दाम में मिल रहे है यह शेयर्स..! करें खरीदारी, होगा जोरदार मुनाफा, जल्द हो जायेंगे मालामाल

इन शेयरों में निवेश खोलेंगे खजाना का सुनहरा दरवाजा 

  1. Mcleod (CMP-25.30) : T1- 33.50 T2-40.50 T3-52.30 SL-19.18 (T4-67.50 T5-114.40)
  2. HMT (CMP-28.00) : T1-33.80 T2-39.10 T3-42.40  SL-25.15 (T4-60.40 T5-82.00)
  3. PNB (CMP-36.65) : T1-43.50 T2-48.50 T3-60.40  SL-31.60 (T4-80.50 T5-101.80)
  4. Shree Renuka Sugar (CMP-52.70) : T1-68.10 T2-75.10 T3-94.7 SL-42.40 (T4-105 T5-135.1)
  5. York Export (CMP-37.70) : T1-47.10 T2-62.10 T3-85.60 SL-32.50 (T4-98.20  T5-114.40)
  6. IDBI (CMP-47.35) : T1-58.50 T2-68.60 T3-82.90  SL-38.40 (T4-97.30 T5-112.60)

(T1-TARGET-1)   (T2-TARGET-2)   (T3-TARGET-3)    SL(STOP LOSS)

अगर आप इन शेयरों को लॉन्ग टर्म के हिसाब से अपने पोर्टफोलियो में रखना चाहते है तो आप टारगेट 4 और टारगेट 5 भी रख सकते है l

इन शेयरों के दाम अभी काफी नीचे चल रहे है l इनमे कुछ शेयरों की खरीदारी करना जोखिम भरा हो सकता है,

पर बिना जोखिम के आप बड़ा और तगड़ा मुनाफ़ा नहीं कमा सकते l stock investment tips in hindi share market invest idea 

जब भी आप इन्वेस्ट करें अपनी क्षमता से ज्यादा न करें l यह ट्रेडिंग आइडियाज सिर्फ और सिर्फ विश्लेषकों की राय है l

इनमे इन्वेस्ट करना न करना यह पूरी तरह से आपके विवेक के ऊपर है l

इस के जोखिम और निवेशकों के पैसे डूब जाएँ तो इसमें समयधारा या  लेखक का कोई लेना-देना नहीं होगा l

इसलिए जब भी आप निवेश करें तो पूरी तरह से अपनी जिम्मेदारी पर करें l

इन शेयरों में निवेश को लेकर कोई भी कानूनी लेंन-देंन या विवाद से समयधारा या उसके लेखकों का कोई सरोकार नहीं है l

Dharmesh Jain: धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।