breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसबिजनेस न्यूज
Trending

Yes Bank के ग्राहकों के लिए खुशखबरी, 18 मार्च से 50,000 रुपये की सीमा हटेगी

यस बैंक(Yes Bank) के ग्राहकों के लिए  बड़ी राहत मिलने वाली है, या यूँ कहें की खुशखबरी मिलने वाली है

yes bank ke grahko ke liye khushkhabri 50000 rupaye ki seema hategi

नई दिल्ली, (समयधारा) : यस बैंक(Yes Bank) के ग्राहकों के लिए  बड़ी राहत मिलने वाली है। या यूँ कहें की खुशखबरी मिलने वाली है l 

बुधवार 18 मार्च को शाम 6 बजे से 50000 से ज्यादा निकासी पर लगी रोक हट जाएगी।

सरकार ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। नोटिफिकेशन में कहा गया है कि Fit & Proper नियम से नए निवेश को मंजूरी संभव है।

Fit & Proper नियम से 15% हिस्सा मिल सकता है। वहीं यस बैंक के मौजूदा और नए निवेशकों पर शेयर बेचने पर पाबंदी लगाई गई है।

सरकार के नोटिफिकेशन के मुताबिक निवेशक 3 साल तक 75% शेयर नहीं बेच सकेंगे। ये पाबंदी रिटेल निवेशकों पर भी लागू होगी।

BANDHAN BANK, YES BANK के 30 करोड़ शेयर खरीदेगा।

yes bank ke grahko ke liye khushkhabri 50000 rupaye ki seema hategi

BANDHAN BANK, YES BANK में 10 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 300  करोड़ रुपये निवेश करेगा।

जिसके बाद 6200 करोड़ रुपये का नया Authorised Share Capital होगा। 2 रुपय़े प्रति शेयर पर  पर कुल 3,000 करोड़ इक्विटी शेयर होंगे।

इधर बैंक को कई नए निवेशक मिल गए हैं। SBI के बाद कई बैंकों ने अपना प्लान बताया है।

ICICI, AXIS , कोटक महिंद्रा बैंक और HDFC ने अपना निवेश प्लान बताया है।

HDFC बोर्ड ने 13 मार्च को यस बैंक में 1000 करोड़ रुपए निवेश की इजाजत दे दी है। HDFC यह निवेश इक्विटी के जरिए करेगा।

HDFC 10 रुपए प्रति शेयर के भाव से यस बैंक के 100 करोड़ इक्विटी लेगा। इससे पहले ICICI के बोर्ड ने भी यस बैंक में निवेश की मंजूरी दे दी है।

एक्सिस बैंक(AXIS BANK) भी यस बैंक(YES BANK) में 600 करोड़ रुपए निवेश करने के लिए तैयार है।

एक्सिस बैक(AXIS BANK) ने कहा कि वह 10 रुपए प्रति शेयर के भाव से 60 करोड़ शेयर खरीदेगा और 600 करोड़ रुपए निवेश करेगा। 

ICICI बैंक के बोर्ड ने यस बैंक(YES BANK) में 1000 करोड़ रुपए निवेश करने की मंजूरी दे दी है।

yes bank ke grahko ke liye khushkhabri 50000 rupaye ki seema hategi

ICICI बैंक ने शुक्रवार को स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी दी है कि वह 10 रुपए प्रति शेयर भाव से 100 करोड़ शेयर खरीदेगी।

वहीं एक्सिस बैंक ने भी कहा है कि वह यस बैंक में 600 करोड़ रुपए निवेश करेगा।

एक्सिस बैंक 10 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से 60 करोड़ शेयर खरीदने वाला है।

(इनपुट एजेंसी से) 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button