breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट

शेयर बाजार में रही गिरावट, सेंसेक्स निफ्टी बैंकनिफ्टी नीचे बंद

अंत में सेंसेक्स 186 अंक निफ्टी 66 अंक बैंकनिफ्टी 349 अंक  नीचे गिरकर बंद हुआ  l 

Stock Market close down nifty sensex banknifty decline sharebazar ki khabre

मुंबई (समयधारा) : शेयर बाजार में आज जोरदार उठापठक रही l

अंत में सेंसेक्स 186 अंक निफ्टी 66 अंक बैंकनिफ्टी 349 अंक  नीचे गिरकर बंद हुआ  l 

कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स 185.93 अंक यानी 0.35 फीसदी टूटकर 52,549.66 के स्तर पर बंद हुआ है।

वहीं  NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 66.25 अंक यानी 0.42 फीसदी गिरकर 15,748.45 के स्तर पर बंद हुआ।

शेयर बाजार में गिरावट का रुख, पेट्रोल-डीजल के दामों में लगी आग

आज सुबह शेयर बाजार

शुरूआत में संभलने के बाद शेयर बाजार (Stock Market) में गिरावट का रुख है l 

सेंसेक्स 157 अंक निफ्टी 49 अंक बैंकनिफ्टी 262अंक नीचे गिरकर कारोबार कर रहा है l (10.15am) (10.15am) 

वैश्विक बाजारों में मिला जुला कारोबार हो रहा है l एशियाई बाजार में गिरावट जारी है l 

आज सुबह 9.20 am पर BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स  करीब 7.06अंक यानी 0.01फीसदी की बढ़त के साथ 52742.65 के स्तर पर नजर आ रहा है l 

वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी6.40 अंक यानी 0.04 फीसदी की टूटकर  15808.30 के स्तर पर दिखाई दे रहा है।

बाजार के लिए ग्लोबल संकेत मिलेजुले है।  अमेरिका में S&P की लगातार तीसरे दिन RECORD क्लोजिंग हुई है।

NASDAQ ने भी नया शिखर  बनाया लेकिन एशियाई बाजारों की कमजोर शुरुआत हुई है।  SGX NIFTY में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है।

Stock Market close down nifty sensex banknifty decline sharebazar ki khabre

प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार 

मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग सेंशन में बाजार की फ्लैट शुरुआत हुई है।

सेसेंक्स  करीब 75.11 अंक यानी 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ  52810.70 के स्तर पर नजर आ रहा है l

वहीं निफ्टी 7.30 अंक यानी 0.05 फीसदी की मजबूती के साथ 15822.00 के स्तर पर दिखाई दे रहा है।

होटल, एयरलाइन कंपनियों में एक्शन दिखेगा। राहत पैकेज में टूरिज्म सेक्टर को भी बूस्टर डोज दिया गया है।

ट्रैवल एजेंट और गाइड को गारंटीड लोन देने का एलान किया गया है।  5 लाख टूरिस्ट के लिए 31 मार्च तक वीजा फ्री दी जाएगी।

एग्रीकल्चर सेक्टर के लिए Nutrient Based Subsidy की राशि 42,275 करोड़ की एदने का एलान किया है।

Stock Market close down nifty sensex banknifty decline sharebazar ki khabre

अब बात करते है देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों की l

पेट्रोल-डीजल की कीमत (Petrol-Diesel Price) : 

दिल्ली में आज 29 जून को पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा हुआ है।

पेट्रोल के दाम 35 पैसे बढ़कर 98.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 28 पैसे बढ़कर 89.18 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए हैं।

मुंबई में भी पेट्रोल डीजल के दाम में बदलाव हुआ है।

पेट्रोल के दाम 34 पैसे बढ़कर 104.90 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 30 पैसे बढ़कर 96.72 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।

कोलकाता में भी आज पेट्रोल-डीजल महंगा हो गया है।

पेट्रोल 34 पैसे महंगा होकर 98.64 रुपये प्रति लीटर और डीजल 28 पैसे महंगा होकर 92.03 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है।

चेन्नई में भी पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा हुआ है।

पेट्रोल के दाम 31 पैसे बढ़कर 99.80 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 26 पैसे बढ़कर 93.72 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।

बेंगलुरु में भी पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ गए हैं। Stock Market close down nifty sensex banknifty decline sharebazar ki khabre

पेट्रोल के दाम 36 पैसे बढ़कर 102.11 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 29 पैसे बढ़कर 94.54 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल 107.07 रुपये प्रति लीटर और डीजल 97.93 रुपये प्रति लीटर हैं।

ऐसे ही मध्य प्रदेश के अनूपपुर में पेट्रोल 109.65 रुपये और डीजल 100.32 रुपये प्रति लीटर हैं।

Nagarabandh में पेट्रोल 110.20 रुपये प्रति लीटर डीजल 100.82 रुपये प्रति लीटर हैं।

राजस्थान के गंगानागर में पेट्रोल के दाम 110.04 रुपये प्रति लीटर डीजल 102.42 रुपये प्रति लीटर हैं।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button