breaking_newsअन्य ताजा खबरेंब्लॉग्सविचारों का झरोखा
Trending

‘अकेलापन’ आपकी हर ‘आकांक्षाओं’ ‘सफलताओं’ का ‘भरोसेमंद’ ‘साथी’

निराशा नहीं, सफलता की पहली शर्त है अकेलापन !

akelapan saflta ki pahli shart

नईं दिल्ली (समयधारा) निराशा के अंधेरे को दूर करने के लिए दिवाली के दियों की नहीं बल्कि आशा की रोशनी की जरूरत होती है

और ये आशा की किरण आपको अकेलेपन में भी मिल सकती है। जी हां! चौंक गए न आप, लेकिन ये सच है बस जरूरत है नजरिया बदलने की।

“अकेलापन” कहते है अपने आप में निऱाशा भाव का सूचक हैं,लेकिन अगर इतिहास को गौर से देखा जाए,

तो ज्यादातर सफल व्यक्ति कहीं न कहीं इसी अकेलेपन के साथ आगे बढ़े।

मगर तब, उन्होंने इस अकेलेपन को निराशावादी होकर नहीं आशावादी नजरिये से ज़िया और अपने लक्ष्य को अंतत: पा ही लिय़ा।

फिर चाहे वो गांधी जी हो, रविन्द्रनाथ टैगोर, प्रेमचन्द, मदर टेरेसा और ऐसे अनगिनत नाम इस फेहरिस्त में शामिल हैं।

akelapan saflta ki pahli shart

ये सभी महानुभव समाज व परिवार के साथ रहते हुए भी अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अकेले ही प्रयत्नशील रहें।

अपने लक्ष्य या सोच को देश व समाज के समक्ष रखने के लिए इन्हें सैकड़ों परेशानियों को झेलना पड़ा पर ये डटे रहे।

इनकी सोच इनके कार्यों को समाज ने पहले सिरे से नकार दिया और भर्त्सना भी की, पर इन सभी में एक बात कॉमन थी और वो था आत्मविश्वास।

इस आत्मविश्वास की बदौलत ही इन्होंने अपने अकेलेपन को निराशावादी होकर नहीं आशावादी सोच के साथ जिंया और सफलता प्राप्त की।

यहां कहने का तात्पर्य सिर्फ इतना है कि जरूरी नहीं अकेलापन हमेशा आपको निरशा में घेर लें या अकेलापन निराशा या डिप्रेशन का सूचक हैं।

akelapan saflta ki pahli shart

दरअसल, आज हमारी जिंदगी इतनी ऊहापोह से जूझ रही हैं कि हम अपने अन्दर के अकेलेपन को पॉजिटिव वे में नहीं ले पा रहे हैं, और लेंगे भी कैसे?

हम इस ख्यालभर से बैचेन हो जाते है कि आज अकेले रहना है या मेरी सारी जिंदगी कहीं अकेले तो नहीं कटेगी?

कहते है जब आप दुनिया से दूर होते है तो खुद के बेहद करीब होते हैं तब आप अपने सबसे अच्छे दोस्त होते है,

या यूं कहें आत्मविशलेषक बन जाते हैं। अकेलेपन के भाव को गर हम एक ऐसे पड़ाव के रूप में देखे कि अब मुझे खुद से दोस्ती करनी है्,

खुद को कसौटी पर कसना हैं अपना आलोचक और प्रशंसक मुझे ही बनना है तो फिर ये अकेलापन आपको डरायेगा नहीं,

बल्कि एक गजब की ताकत एक आत्मविश्वास देगा क्योंकि व्यक्ति परिवार, प्यार, समाज से तो झूठ बोल सकता हैं

akelapan saflta ki pahli shart

मगर खुद से नहीं और खुद से ईमानदारी का अंकुर तब फुटता है जब आप अकेले होते है क्योंकि उस पल आप खुद के साथ बेहद होते है।

साथ ही करीब होते हैं उन सपनों और लक्ष्यों के जो कभी परिस्थितिवश या किसी मोह के स्वरूप या निश्चय में कमी के फलस्वरूप पूरा नहीं कर पाते।

ऐसे में कभी, कहीं ऐसा मुकाम आता है जहां आप खुद को अकेला पाते है तो निराश मत होइए। बस उस अकेलेपन को गहराई से महसूस कीजिए ।

खुद के सपनों और केवल खुद के वजूद को ढूंढिए तो महसूस करियेगा कैसी एक आग सी जलती है,

आपके अन्दर खुद को पाने की, एक मुकाम दिलाने की। तब ये आग एक लौ की तरह आपके आगे अपने जीवन का लक्ष्य रख देगी।

akelapan saflta ki pahli shart

मगर ये तभी संभव हो पाएगा जब आपकी सोच सकारात्मक होगी जब आप किसी एक पल, एक लम्हा दिल से सिर्फ खुद के साथ अकेला रहना चाहेंगे,

इस दौरान जो खुद को बदलने का सकारात्मक भाव या मुकाम हासिल करने की ललक उठेगी,

वो आपको अकेले पन को इंजॉय करना सिखा देगी। वैसे भी जीवन में गर कुछ पाना है या फिर बदलना है तो अकेला चलना ही होगा।

सफलता की पहली शर्त ही अकेलापन है मगर इस अकेलेपन में आपके साथ केवल आपके सपने, सच्ची कोशिशें और बहुत सा आत्मविश्वास होना चाहिए।

तभी रविन्द्रनाथ टैगोर ने भी लिखा है एकला चलो ………………एकला चलो……………………एकला चलो रे…………….

इस अकेलेपन को उन्होंने सकारात्मक सोच के साथ जिया और जीना सिखाया हैं।

akelapan saflta ki pahli shart

वैसे भी कहते है ये व्यक्ति की सोच पर है कि वो पानी से भरे आधे गिलास को आधा खाली देखे या आधा भरा.

मतलब आशा और निऱाशा आपकी सोच आपके नजरिये पर निर्भर हैं।

आप आशावादी नजरिया अपनाते है तो पानी से भरा गिलास आपको आधा ही सही भरा लगेगा और निराशावादी है,

तो आधा भरा गिलास आधा खाली ही नज़र आएगा। ठीक ऐसे ही अकेलापन तभी आपको चुभेगा,

जब आप उसे निराशावादी होकर देखेंगे गर आशावादी हो जाऐंगे तो ये ही अकेलापन बहुत अच्छा लगेगा क्योंकि तब आप खुद के बेहद करीब होंगे।

akelapan saflta ki pahli shart

तब आप अपने सपनों , अपनों की उम्मीदों को पूरा करने के रास्तों को भलीभांति देख सकेंगें।

हर बड़ी लड़ाई पहले अकेले ही लड़नी पड़ती है जब मंजिल दिखने लगती है लोग खुद ब खुद आपके साथ जुड़ने लगते है,

फिर आप अकेले नहीं बल्कि अकेलेपन से मिले अपनेपन को इंज़ॉय करने लगते हैं।

इसी अकेलेपन के अनुभव को जीते हुए मशहूर शायर गा़लिब ने  लिखा है

“मैं तो अकेला ही चला था ,मंजि़ले ग़लिब मगर लोग जुड़ते गए और कारंवा बढ़ता गया ” पर ये तभी संभव है,

जब आप अकेलेपन को अपना दुश्मन नहीं बल्कि अपना बेस्ट फ्रेंड मान कर चले। कहते है ” मन के हारे हार है मन के जीते जीत”।

अपने आत्मविश्वास को अकेलेपन में और मजबूत कर लो क्योंकि तब कोई नहीं होगा जो आपको भटका सकें।

akelapan saflta ki pahli shart

आपका अकेलापन आपको अपने खुद के और अपने लक्ष्य के बेहद नज़दीक ले जाएगा।

तो अगली बार अपने अकेलेपन को कोसिएगा मत। दुनिया से दूर कुछ पल केवल खुद के साथ बीताइएगा

फिर देखिऐगा निर्णय लेने की क्षमता और एक गजब का आत्मविशवास कैसे आपके वजूद को सराबोर कर देता हैं और लक्ष्य की प्राप्ति कराता हैं।                                                                                              

रीना आर्य

Show More

Reena Arya

रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button