breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट
Trending

शेयर बाजार नीचे, Infosys-HCL Tech आदि शेयरों में गिरावट

सेंसेक्स 386 अंक निफ्टी 90 अंक नीचे गिरकर वही निफ्टीबैंक 63 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार (10.54am))

stock market trading down sensex nifty up niftybank down 

मुंबई  (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में आज गिरावट का रुख है l 

सेंसेक्स 386 अंक निफ्टी 90 अंक नीचे गिरकर वही निफ्टीबैंक 63 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l 

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच में बाजार कमजोर शुरुआत हुई है। 

आज सुबह शेयर बाजार(9.19am)

BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 202.91 अंक यानी 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 59244.27 के स्तर पर नजर आ रहा है ।

JNU में नॉन-वेज खाने को लेकर रामनवमी पर भिड़े एबीवीपी और लेफ्ट के छात्र संगठन

वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 46.10 अंक यानी 0.26 फीसदी टूटकर 17738.20 के स्तर पर नजर आ रहा है l 

पेट्रोल-डीजल की कीमतें (11 अप्रैल 2022)

आज हफ्ते के पहले दिन सोमवार को आम लोगों को राहत मिली है।

लगातार पांचवें दिन ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई इजाफा नहीं किया है।

बीते हफ्ते बुधवार को पेट्रोल के रेट 85 पैसे और डीजल के दाम 75 से 85 पैसे तक बढ़ाए गए थे।

कंपनियों ने लगातार 5 दिन रेट नहीं बढ़ाए हैं लेकिन बीते 21 दिनों में पेट्रोल का रेट 10 रुपये तक बढ़ चुके हैं।

Monday thoughts: एक सच्चे रिश्ते का न होना इतनी तकलीफ नहीं देता है…

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के मुताबिक आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 105.41 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल की कीमत 96.67 रुपये है

प्री ओपनिंग में शेयर बाजार (9.01am) stock market trading down sensex nifty up niftybank down 

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार कमजोरी देखने को मिल रही है। 

सेंसेक्स 63.38 अंक यानी 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 59,383.80 के स्तर पर नजर आ रहा है ।

वहीं निफ्टी 40.90 अंक यानी 0.24 फीसदी टूटकर 17742.32 के स्तर पर नजर आ रहा हैl 

लैला-मजनूं शायरी-कितना कठिन सफर है, मोहब्बत के इस देश में…

वैश्विक बाजारों के संकेत (11 अप्रैल 2022)

ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत मिल रहे हैं। एशिया की सुस्त शुरुआत देखने को मिली है।

लेकिन SGX NIFTY में निचले स्तरों से थोड़ा सुधार आया है। महंगाई आंकड़े और रिजल्ट सीजन से पहले DOW FUTURES फ्लैट है।

शुक्रवार को अमेरिकी बाजार मिलेजुले बंद हुए थे। Dow 137 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ था।

वहीं, S&P 500 में 12 और Nasdaq में 186 अंकों की गिरावट देखने को मिली थी। महंगाई और रिजल्ट सीजन के पहले US फ्यूचर्स फ्लैट दिख रहे हैं l 

Highlights 19th Match DCvsKKR-दिल्ली ने रसगुल्ला का रस निकाला

पिछले हफ्ते शेयर बाजार की चाल  stock market trading down sensex nifty up niftybank down 

पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 8 अप्रैल को लगातार 3 दिनों की बिकवाली के बाद बाजार में एक बार फिर खरीदारी लौटती दिखी।

आरबीआई ने बाजार के उम्मीद के अनुरूप ही अपनी दरों में कोई बढ़त न करते हुए महंगाई के अनुमान को बढ़ा दिया है।

इसके साथ ही ग्रोथ के अनुमान को घटा दिया है। इसके साथ ही ग्लोबल बजार के संकेत भी पॉजिटिव रहे रहा जिसका फायदा बाजार को मिला।

पिछले कारोबारी दिन BSE Sensex 400 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 59447 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं, Nifty 145 अंकों की बढ़त के साथ 17,784 के स्तर पर बंद हुआ और 17,600 के ऊपर बने रहने में कामयाब रहा।

https://samaydhara.com/sports-hindi/ipl2022/highlights-20th-match-rrvskkr-rajasthan-beat-kolkata-by-3-runs/

निफ्टी ओपनिंग लेवल से ऊपर की बंदी देते हुए डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडल बनाया।

वहीं वीकली चार्ट पर डोजी जैसा पैटर्न फॉर्मेशन बनता दिखा क्योंकि क्लोजिंग ओपनिंग लेवल के करीब ही हुई थी।

पिछले हफ्ते बाजार करीब 0.60 फीसदी की बढ़त लेकर बंद होने में कामयाब रहा था l 

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button