bihar board 10th result 2021:जारी हुआ 10वीं का रिजल्ट,78.17प्रतिशत बच्चे पास,करें चेक

आप भी घर बैठे आसानी से बिहार बोर्ड से रिलीज होने वाले मैट्रिक के रिजल्ट को चेक कर सकते है...

बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट रिलीज

bihar-board-10th-result-2021-release-check-here

नई दिल्ली:बिहार बोर्ड(Bihar Board News)से मैट्रिक करने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी है।

अब 10वीं के छात्रों का रिजल्ट (bihar-board-10th-result-2021-release-check-here) आज आ गया है और रिजल्ट आते ही बिहार बोर्ड(Bihar Board) की वेबसाइट हमेशा की तरह डाउन हो गई है।

बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 2021 सोमवार को दोपहर 3:30 बजे घोषित हुआ है,लेकिन हमेशा की तरह विभाग की आधिकारिक वेबसाइट अचानक हैवी ट्रैफिक के चलते डाउन हो गई है और छात्रों को अपना रिजल्ट देखने में खासी दिक्कत हो रही है।

इस बार परीक्षा में इस बार कुल 16 लाख 84 हजार 466 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।

छात्रों की सुविधा के लिए हम उन वेबसाइट्स का लिंक दे रहे है,जहां पर आप बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट रिलीज (bihar board matric result 2021) होने पर देख सकते है।

bihar-board-10th-result-2021-release-check-here

Biharboardonline.bihar.gov.in

Biharboard.online

http://bihar.indiaresults.com/

bihar board 10th result 2021 जारी-78.17 बच्चे पास

बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट वापस काम करने लगी है और बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2021(Bihar Board metric result 2021) के अनुसार इस बार 78.17 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं।

जबकि पिछली बार 80.59 प्रतिशत बच्चे पास हुए थे। इस हिसाब से देखें तो बिहार बोर्ड के इस वर्ष के दसवीं के रिजल्ट में छात्रों की सफलता दर में खासी गिरावट दर्ज की गई है।

वहीं, इस बार भी टॉप-10 छात्रों में सिमुलतला आवासीय विद्यालय के छात्रों का जलवा बरकरार है।

शिक्षामंत्री ने रिजल्‍ट की घोषणा की है। रोहतास के संदीप ने बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में टॉप किया है। जमुई की पूजा कुमारी और शुभ दर्शिनीभी संयुक्त टॉपर हैं।

बिहार बोर्ड ने मूल्यांकन का कार्य पूरा कर लिया है। साथ ही बिहारबोर्ड(Bihar Board) ने इस बार राज्य के 10वीं एग्जाम की कॉपियों का मूल्यांकन 12 से 24 मार्च 2021 तक खत्म कर लिया है।

बीएसईबी(BSEB), कॉपी चेंकिग के बाद 10 दिनों के अंदर-अंदर रिजल्ट जारी करती है।

बिहार बोर्ड ने परिणाम घोषित करने की तारीख का ऐलान कर दिया है।

अब सभी अभिभावकों और मैट्रिक के छात्रों का इंतजार खत्म होने को है और बिहार बोर्ड 10वीं के छात्रों का रिजल्ट अप्रैल के पहले सप्ताह में जारी(bihar board 10th result 2021 release checking tips) कर सकता है।

यहाँ एक बात गौर करने लायक है साल 2021 में 26 मई को रिजल्ट घोषित किया गया था l 

वर्ष 2019 में 10 वीं का रिजल्ट 6 अप्रैल को घोषित किया गया था l 

वही 2018 में 10 वीं का रिजल्ट 26 जून को घोषित किया गया था।

अगर सब कुछ सही रहा तो इस बार 10वीं यानि की मेट्रिक का रिजल्ट 5\ अप्रैल के पहले सप्ताह में जायेगाl  

आप भी घर बैठे आसानी से बिहार बोर्ड से रिलीज होने वाले मैट्रिक के रिजल्ट को चेक कर (bihar-board-10th-result-2021-release-check-here) सकते है।

गौरतलब है कि बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने बीते हफ्ते ही 10वीं की बोर्ड परीक्षा 2021 (10th board exam) के लिए आंसरशीट का मूल्यांकन कर लिया था।

वैसे इस खबर को फिलहाल बिहार बोर्ड के किसी अधिकारी द्वारा कंफर्म नहीं किया गया है, लेकिन हमारे सूत्रों से पता चला है कि बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट को अप्रैल के पहले सप्ताह में अपनी आधिकारिक वेबसाइट- लिंक पर जारी कर सकता है।

जहां तक बिहार बोर्ड की बात है तो उसने पहले ही स्पष्ट किया था कि मूल्यांकन पूरा होने के एक सप्ताह के भीतर परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।

अब मूल्यांकन का काम पूरा हो चुका है तो बहुत संभव है कि BSEB 10वीं का रिजल्ट (bihar board online) जल्द ही ऑनलाइन जारी कर देगा l

इस बार बिहार बोर्ड (Bihar Board) के लगभग 17 लाख (16.84 लाख) छात्रों को अपने 10वीं के परिणामों का इंतजार है।

इनमें 837803 छात्राएं और 846663 छात्र शामिल हैं। मैट्रिक की परीक्षा 17 से 24 फरवरी 2021 के बीच करीब 1525 एग्जाम सेंटर्स पर आयोजित की गई थी।

bihar-board-10th-result-2021-release-check-here

बिहार बोर्ड में बैठने वाले दसवीं के 17 लाख छात्र अपना रोल नंबर डालकर अपना मैट्रिक का रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

दरअसल, बिहार बोर्ड (Bihar Board) ने वर्ष 2019-20 के लिए कक्षा 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी तक आयोजित की थी।

बीते वर्ष बिहार बोर्ड का रिजल्ट (Bihar Board result 2021) 80.56 फीसदी आया था l  जहाँ  96.20 %अंकों के साथ हिमांशु राज बनें थे टॉपर l 

पिछले साल ध्यान दें कि कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण लगे लॉकडाउन के चलते मूल्यांकन की प्रक्रिया में देरी हुई।

लॉकडाउन के कारण सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया गया है।

इसी कारण आंसशीट यानि उत्तर पुस्तिकाओं की मूल्यांकन प्रक्रिया अटक गई थी।

चलिए अब बताते है बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट ऑनलाइन चेक करने का तरीका:

bihar-board-10th-result-2021-release-check-here

सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bihar.gov.in. पर जाएं।

  • इसके बाद “BSEB 10th Result 2021, Bihar Board result 2021” पर क्लिक करें।
  • अब अपना रोल नंबर व रजिस्ट्रेशन नंबर यहां डाल दें।
  • इसके बाद सब्मिट के बटन पर क्लिक कर दें।
  • आपका रिजल्ट सामने दिख जाएगा। अब भविष्य के लिए इस रिजल्ट का प्रिंटआउट निकाल लें।

bihar-board-10th-result-2021-release-check-here

Reena Arya: रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।