एजुकेशन न्यूज

Bihar Unlock: बिहार में11-12वीं के स्कूल,कॉलेज,रेस्टोरेंट 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे

शैक्षणिक संस्थानों के व्यस्क छात्र-छात्राओं,शिक्षकों और अन्य कर्मियों के लिए वैक्सीनेशन की विशेष व्यवस्था की जाएगी...

Share

Bihar-Unlock-11-12thschool-colleges-universities-restaurants-will-open

नई दिल्ली:बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने सोमवार को ट्वीट करके बिहार को अनलॉक(Bihar-Unlock)करने का एलान किया।

कोरोना महामारी(Coronavirus)के कारण बिहार में लगाएं गए प्रतिबंधों में अब नई ढ़ील दी गई है।

इसके तहत 11वीं,12वीं तक के स्कूल,कॉलेज,विश्वविद्दालय, रेस्टोरेंट और खाना खाने की दुकानें 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने की इजाजत दे दी गई(Bihar-Unlock-11-12thschool-colleges-universities-restaurants-will-open)है।

लेकिन टीकारण की विशेष व्यवस्था पर जोर दिया गया है।

इतना ही नहीं, शैक्षणिक संस्थानों के व्यस्क छात्र-छात्राओं,शिक्षकों और अन्य कर्मियों के लिए वैक्सीनेशन की विशेष व्यवस्था की जाएगी।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) ने कहा कि कोरोना स्थिति की समीक्षा के उपरांत सभी सरकारी,गैर सरकारी कार्यालय को सामान्य रूप से खोलने का निर्णय लिया गया है।

जिन लोगों ने टीका लिया होगा,उन्हें ही कार्यालय में प्रवेश दिया जाएगा।

बिहार(Bihar)में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक की। राज्य में कोरोना जांच और टीकाकरण को लेकर काम किये जा रहे हैं।

इसके बावजूद प्रतिदिन कोरोना जांच की संख्या को और बढ़ाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।

गौरतलब है कि रविवार को बिहार में कोरोना(Bihar corona)के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 8 और व्यक्ति की मौत हो गई।

इससे कुल मृतकों की तादाद 9492 हो गई है। कोरोना से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढकर 717215 हो गई है।

रविवार 4 बजे तक कोरोना  के 487 नए मामले प्रकाश में आए हैं, जिनमें गोपालगंज जिले में सबसे अधिक 45 मामले सामने आए हैं।

बिहार में अब तक कोरोना के सामने आए 717215 संक्रमित लोगों में से 702411 मरीज ठीक हुए हैं।

इनमें बीते 24 घंटे के भीतर ठीक हुए 868 मरीज भी शामिल हैं।

 

 

Bihar-Unlock-11-12thschool-colleges-universities-restaurants-will-open

Radha Kashyap