नई दिल्ली:BSEB-12 class compartment Exam 2021 date-बिहार बोर्ड(Bihar Board) ने कक्षा 12वीं के छात्रों की कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कल यानि सोमवार,5 अप्रैल से शुरु कर दी(bihar board starts compartment Exam12 class registration april 5)है।
दरअसल, बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (BSEB) ने इंटरमीडिएट या 12वीं कक्षा की कम्पार्टमेंट परीक्षा 2021 का भी एलान कर दिया है।
बिहार बोर्ड(Bihar Board)12वीं कक्षा के लिए कम्पार्टमेंट परीक्षा 29 अप्रैल से 10 मई, 2021 तक आयोजित करेगा।
बिहार 12वीं कक्षा की कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन की विंडो 10 अप्रैल तक उपलब्ध रहेगी।
BSEB ने बताया है कि कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए स्टूडेंट्स का फॉर्म विभाग की आधिकारिक वेबसाइट
biharboardonline.bihar.gov.in पर स्कूलों के प्रिंसिपलों द्वारा भरा जाना है।
Bihar Board class 12 compartment exam 2021
बिहार बोर्ड(Bihar Board) कक्षा 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा(BSEB-12 class compartment Exam 2021 date)उन छात्रों के लिए है जो अभी हाल ही में घोषित क्लास 12वीं के अंतिम परीक्षा परिणाम में एक या दो विषयों में असफल रहे।
बिहार बोर्ड 12वीं की अंतिम परीक्षा 2020 (Bihar Board 12th class exam 2020) में असफल रहने वाले छात्रों को कम्पार्टमेंट परीक्षा 2021 के द्वारा दूसरा मौका दिया गया है।
गौरतलब है कि बीएसईबी कक्षा 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट (BSEB-12 class compartment Exam 2021 result) मई 2021 में घोषित किए जाएंगे।
बीएसईबी(BSEB) ने पूर्व में 13.4 लाख छात्रों के लिए कक्षा 12वीं के अंतिम परीक्षा परिणाम की घोषणा की थी।
12वीं कक्षा की अंतिम परीक्षा में 2,94,317 छात्र फेल हो गए थे।
बिहार बोर्ड ने बताया है कि,कंपार्टमेंट एग्जाम के साथ, BSEB एक विशेष परीक्षा भी आयोजित करेगा।
जिन छात्रों ने कक्षा 12वीं की अंतिम परीक्षा के लिए आवेदन किया था, लेकिन उनकी परीक्षा की फीस स्कूलों द्वारा जमा नहीं की गई थी, उन्हें विशेष परीक्षा के दौरान सभी विषयों में उपस्थित होने की अनुमति दी जाएगी।
इन छात्रों को व्यावहारिक परीक्षा समेत अंतिम परीक्षा की सभी सुविधाएं मिलेंगी।
बीएसईबी को कक्षा 10 के अंतिम परीक्षा परिणाम जल्द घोषित करने की उम्मीद है। बिहार बोर्ड 10वीं का परिणाम(Bihar Board 10th class result) ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर मिलेगा और उम्मीदवार अपने रोल नंबर और रोल कोड के साथ लॉग इन करके मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे।
BSEB-12 class compartment Exam 2021 date