Trending

cbse 10th result से नहीं है खुश?डोंट वरी,दोबारा दे सकते है एग्जाम,ये है डेट

सीबीएसई बोर्ड(CBSE Board) ने इसका भी प्रावधान किया है। जो छात्र अपने 10वीं के रिजल्ट से खुश  नहीं है,वे दोबारा एग्जाम दे सकते है।

cbse-10th-result-2021-compartment-or-improvement-exams-date

नई दिल्ली:CBSE Board ने कक्षा 10वीं और 12वीं(cbse-10th-12th-result-2021) के इस साल के परिणाम घोषित कर दिए है।

दसवीं बोर्ड की परीक्षा में अपना पंजीकरण करा चुके छात्र आज विभाग की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट डायरेक्ट चेक कर सकते है।

छात्र अपना CBSE Class 10th result 2021 चेक करने के लिए यहां भी सीधे क्लिक कर सकते है

 हालांकि कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया था।

cbse-10th-result-2021-compartment-or improvement-exams-starts-august-16
cbse result

 

ऐसे में सीबीएसई बोर्ड ने मार्क्स असेसमेंट का नया फॉर्मूला निकालकर दोनों कक्षाओं का रिजल्ट जारी किया है। लेकिन कई छात्र अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं है।

CBSE Board 12th Result जारी, 99.37 फीसदी छात्र हुए पास

चूंकि इस साल परीक्षाएं ही नहीं हुई तो छात्रों को रीचेकिंग का प्रावधान भी नहीं मिल सका। ऐसे में जबकि छात्र अपनी आंसरशीट रीचेकिंग के लिए नहीं निकलवा सकते,तो उन्हें अन्य ऑप्शन्स पर जाना होगा।

जी हां, सीबीएसई बोर्ड(CBSE Board) ने इसका भी प्रावधान किया है। जो छात्र अपने 10वीं के रिजल्ट से खुश  नहीं है,वे दोबारा एग्जाम दे सकते(cbse-10th-result-2021-compartment-or-improvement-exams-date) है।

छात्र वैकल्पिक अंकन योजना के परिणाम से संतुष्ट न होने की दिशा में ऑफलाइन परीक्षा में बैठने का ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते है।

ये मार्क्स इम्प्रूवमेंट परीक्षाएं 16 अगस्त से (CBSE 10th exam 2021 improvement date)आयोजित होगी।

जो छात्र अपना मार्क्स स्कोर सुधारने के लिए फिजिकल परीक्षा में बैठना चाहते है,बोर्ड ने उनके लिए एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया है।

इतना ही नहीं, बोर्ड के रिजल्ट में कंपार्टमेंट कैटेगरी में रखे गए छात्रों के लिए भी परीक्षा आयोजित की जाएगी। ये एग्जाम 16 अगस्त से 15 सितंबर के बीच आयोजित किए जाएंगे।

cbse-10th-result-2021-compartment-or-improvement-exams-date

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button