cisce-icse-and-isc-result-2020 update-in-hindi class-10th-12th-result-released
नई दिल्ली (समयधारा) : कोरोना का असर CISCE के रिजल्ट पर भी दिखा l पहली बार बोर्ड ने यह बड़ा कदम उठाया l
इस बार सीआईएससीई की परीक्षा में आईसीएसई में कुल पास प्रतिशत 99.34 फीसदी और आईएससी में 96.84 फीसदी रहा।
इस बार देशभर से आईसीएसई परीक्षा में कुल 2,07,902 और आईएससी में कुल 88,409 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे।
कोरोना वायरस से बिगड़े मौजूदा हालातों के मद्देनजर आईसीएसई बोर्ड ने फैसला किया है कि,
इस साल मेरिट लिस्ट जारी नहीं की जाएगी। बोर्ड के सचिव गैरी आराथून ने ये जानकारी दी है।
cisce-icse-and-isc-result-2020 update-in-hindi class-10th-12th-result-released
इससे पहले,
एक तरफ देश भर में कोरोना का कहर जारी है l तो दूसरी तरफ इस समय विभिन्न परीक्षाओं और 10वीं व 12वीं के रिजल्ट जारी हो रहे है l
इसी कड़ी में काउंसिल फॉर दि इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) द्वारा
कक्षा 10वीं (ICSE) और 12वीं (ISC) के रिजल्ट्स की घोषणा आज (10 जुलाई 2020) को की जाएगी।
आईसीएसई बोर्ड (ICSE Board) ने इस संबंध में आधिकारिक नोटिस भी cisce.org पर जारी कर दिया है।
आईसीएसई बोर्ड 10 जुलाई को दोपहर 3 बजे 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी करेगा।
स्कूल काउंसिल के करियर पोर्टल पर जाकर स्कूल प्रिंसिपल की लॉग-इन आईडी और पासवर्ड के जरिए रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे।
वहीं, स्टूडेंट्स सीधे काउंसिल की वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
इसके अलावा एसएमएस के जरिए भी नतीजे चेक किए जा सकते हैं।
#ISC-ICSE Result घोषित : 10th में 98.54%-12th में 96.52% स्टूडेंट पास
cisce-icse-and-isc-result-2020 update-in-hindi class-10th-12th-result-released
ICSE result 2020 को सीधे नीचे दर्शायें गए लिंक पर क्लिक कर देख सकेंगे आप अपना रिजल्ट
cisce.org
results.cisce.org
आप एक SMS के जरिये भी अपना रिजल्ट देख सकते है l
एसएमएस से रिजल्ट प्राप्त करने के लिए आपको मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर
अपनी ICSE या ISC के साथ यूनीक आईडी टाइप करें और 09248082883 पर भेज दें।
10वीं रिजल्ट के लिए टाइप करें –
ICSE 1234567
12वीं रिजल्ट के लिए टाइप करें –
ISC 1234567
(बहुत ही आसान है SMS से रिजल्ट प्राप्त करना बस आपको ऊपर दर्शायें गए इन नंबर (1234567) की जगह आपको अपनी यूनीक आईडी लिखनी है।)
अगर वेबसाइट से रिजल्ट देखने है तो आप इस तरह से देखें रिजल्ट
काउंसिल की वेबसाइट पर लॉग-इन करें। रिजल्ट्स 2020 लिंक पर क्लिक करें।
कोर्स ऑप्शन में जाकर ISCE / ISC 2020 result में से एक सेलेक्ट करें।
नया पेज खुलेगा। यहां स्टूडेंट्स अपनी यूनीक आईडी, इंडेक्स नंबर और कैप्चा दर्ज कर सबमिट करें।
रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा। इसे डाउनलोड करें और एक प्रिंट लेकर सुरक्षित रख लें।
cisce-icse-and-isc-result-2020 update-in-hindi class-10th-12th-result-released
अगर आपको फिर भी कोई परेशानी आ रही है तो पाएं मदद
किसी तरह की उलझन की स्थिति में स्कूल आईसीएसई बोर्ड के हेल्पडेस्क से नीचे दिए जा रहे नंबर या ईमेल आईडी पर संपर्क कर सकते हैं -इस तरह से पायें
1800-267-1760
ciscehelpdesk@orionic.com