breaking_newsअन्य ताजा खबरेंक्रिकेटखेल
Trending

Highlights INDvsENG-भारत की फिरकी के जाल में इंग्लैंड फंसा 246 पर ढेर

इंग्लैंड की पूरी टीम पहले मैच की पहली पारी में 64.2 ओवरों में 246 रन बनाकर पवेलियन लौट गई।

Highlights ENGvsIND England-All-Out-Ashwin-Jadeja-Axar-Shine

हैदराबाद (समयधारा) : भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारत ने इंग्लैंड को 246 रनों पर ढेर कर दिया l 

वही भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट के नुकसान पर 119 रन बना लिए है l 

इंग्लैंड ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया l इंग्लैंड के कप्तान स्टोक्स के अर्धशतक (70) रन की बदौलत इंग्लैंड ने 246 रन बनाए l  

सीरीज से पहले बड़ी-बड़ी बातें करने वाले इंग्लिश बल्लेबाजों की बैजबॉल रणनीति की हवा निकल गई।

इंग्लैंड की पूरी टीम पहले मैच की पहली पारी में 64.2 ओवरों में 246 रन बनाकर पवेलियन लौट गई।

Highlights ENGvsIND England-All-Out-Ashwin-Jadeja-Axar-Shine

पहले विकेट के लिए हुई 55 रनों की साझेदारी के बाद जो विकेट गिरना शुरू हुआ तो

रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने नाचती गेंदों से हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अंग्रजों का घेरकर शिकार किया।

खौफ यह रहा कि एक बार तो कप्तान जो रूट के मैदान पर रहते हुए 50 से अधिक गेंदों तक कोई बाउंड्री ही नहीं लगी।

हालांकि, उन्होंने गिरते विकेटों के बीच जसप्रीत बुमराह की गेंद पर बोल्ड होने से पहले 70 रनों की पारी खेलकर इंग्लैंड को शर्मसार होने से बचा लिया।

रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा ने 3-3, जबकि अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट झटके।

इंग्लैंड ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए अच्छी शुरुआत की, लेकिन उसके बाद उसके विकेट गिरते गए।

इसकी शुरुआत बेन डकेट से हुई। अश्विन ने उन्हें 35 रनों पर LBW किया।

Highlights ENGvsIND England-All-Out-Ashwin-Jadeja-Axar-Shine

डकेट के आउट होने के बाद मैदान पर आए ओली पोप का सामना रविंद्र जडेजा से हुआ। वह एक ही रन बना पाए थे कि जड्डू ने उन्हें स्लीप में रोहित के हाथों लपकवा दिया।

स्पिन खेलने में माहिर होने का दावा करने वाले जैक क्राउली भी अश्विन का सामना नहीं कर सके। वह 20 रन बनाकर सिराज के हाथों कैच आउट हुए।

जॉनी बेयरस्टो मैदान पर आने के बाद थोड़ा आक्रामक रहे। 5 चौके लगाकर खतरनाक होते दिख रहे बेयरस्टो को अक्षर पटेल ने क्लीन बोल्ड किया। वह 37 रन बना सके।

10 रन बनाकर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने वाले जो रूट भी स्पिन पर नाचते नजर आए। वह सिर्फ एक चौका लगा सके, जबकि रविंद्र जडेजा की गेंद पर 29 रन बना पाए।

अब इंग्लिश टीम पटरी से नीचे उतरती दिख रही थी। बेन फोक्स से उम्मीदें थीं, लेकिन उनका बल्ला भी कुछ खास नहीं कर सका।

वह 4 रन बनाकर अक्षर पटेल की गेंद पर केएस भरत के हाथों लपके गए।Highlights ENGvsIND England-All-Out-Ashwin-Jadeja-Axar-Shine

एक ओर जहां स्पिनरों का बोलबाला रहा तो दूसरी ओर रोहित ने बदलाव के तौर पर जसप्रीत बुमराह को गेंद पकड़ाई।

पाकिस्तानी मूल के रेहम स्पिनरों को अच्छा खेल रहे थे। रोहित की यह चाल काम भी कर गई। उन्होंने रेहम अहमद को 13 रनों पर केएस भरत के हाथों कैच कराया।

इंग्लैंड के डेब्यू स्टार टॉम हाटर्ली भारतीय स्पिनरों के आगे मोर्चा संभालते नजर आए।

उन्होंने 23 रनों के लिए 24 गेंदों का सामना किया, जबकि पारी का पहला छक्का लगाया।

हालांकि, जडेजा ने उन्हें बोल्ड करते हुए भारत को 8वां विकेट दिला दिया।

बेन स्टोक्स ने हालांकि गिरते विकेटों के बीच जज्बा दिखाते हुए कुछ आक्रामक शॉट से दर्शकों का मनोरंजन जरूर किया।
उन्होंने 69 गेंदों में जडेजा की गेंद पर छक्का उड़ाते हुए अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button