Board Exams 2021-Corona : लाखों छात्रों ने बोर्ड परीक्षा रद्द कराने की मांग की

10वीं और 12वीं कक्षा के एक लाख से अधिक छात्रों ने याचिकाओं पर हस्ताक्षर कर, सरकार से मई में होने वाली बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने या उन्हें ऑनलाइन कराने का अनुरोध किया है,पिछले दो दिनों से टि्वटर पर हैशटैग ‘कैंसल बोर्ड एग्जाम्स 2021' ट्रेंड कर रहा है,

CBSCBoard 10thResult जारी

coronavirus second wave impact

नई दिल्ली (समयधारा) : देशभर में कोरोना की दूसरीं लहर का कहर जारी हैl

ऐसे में बोर्ड एग्जाम (Exam)को लेकर काफी गहमागहमी का माहौल है l

कई सारे छात्र नहीं चाहते की वह कोरोना महामारी के बीच कोरोना के खतरे को लेकर एग्जाम (Exam) दे l 

bihar board 10th result 2021:जारी हुआ 10वीं का रिजल्ट,78.17प्रतिशत बच्चे पास,करें चेक

इसी के चलते 10वीं और 12वीं कक्षा के एक लाख से अधिक छात्रों ने याचिकाओं पर हस्ताक्षर कर,

सरकार से मई में होने वाली बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने या उन्हें ऑनलाइन कराने का अनुरोध किया है l

पिछले दो दिनों से टि्वटर पर हैशटैग ‘कैंसल बोर्ड एग्जाम्स 2021′ ट्रेंड कर रहा है l 

BSEB-12 class compartment Exam 2021: 29अप्रैल से होगी परीक्षा कम्पार्टमेंट परीक्षा,रजिस्ट्रेशन कल से शुरू

बहरहाल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) और काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (CISCE) ने कहा कि

छात्रों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त बंदोबस्त किए गए हैं और परीक्षाओं के दौरान कोविड-19 के सभी दिशा निर्देशों का पालन किया जाएगा l 

UP Board Exam 2021:जारी हुई 10वीं-12वीं यूपी बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट,करें चेक

coronavirus second wave impact

‘चेंज डॉट ओआरजी’ पर एक याचिका में कहा गया है, ‘‘भारत में हालात दिन-ब-दिन बदतर होते जा रहे हैं l 

जब देश में कुछ ही मामले थे तो उन्होंने बाकी की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी थी और अब जब मामले चरम पर हैं तो वे स्कूलों को खोलने की योजना बना रहे हैं l 

हम शिक्षा मंत्री से इस मामले पर विचार करने और इस साल होने वाली सभी परीक्षाएं रद्द करने का अनुरोध करते हैं क्योंकि छात्र पहले ही बहुत तनाव में हैं l ”

10वीं कक्षा की छात्रा दिव्या गर्ग ने टि्वटर पर सरकार से कम से कम एक महीने के लिए परीक्षाएं रद्द करने

और फिर मामलों की संख्या के आधार पर स्थिति की समीक्षा करने का अनुरोध किया l coronavirus second wave impact

एक अन्य यूजर ने ट्वीट किया, ‘‘छात्र इस महामारी में अब तक काफी दिक्कतों का सामना कर चुके हैं l 

कक्षाएं ऑनलाइन हुईं, इसलिए परीक्षाएं भी ऑनलाइन होनी चाहिए या छात्रों को अगली कक्षा में प्रोन्नत किया जाना चाहिए.”

आम तौर पर बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं जनवरी में और लिखित परीक्षाएं फरवरी में शुरू होती हैं, तथा मार्च में संपन्न होती हैं l 

महामारी के कारण परीक्षाओं में देरी हो गई है और अब मई-जून में ये परीक्षाएं होनी हैं l 

coronavirus second wave impact

सीबीएसई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं, 

और सभी कोविड-19 नियमों का पालन किया गया. सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने के लिए परीक्षा केंद्रों की संख्या 40-50 फीसदी तक बढ़ा दी गई है l ”

बोर्ड ने पिछले हफ्ते घोषणा की थी कि अगर कोई छात्र खुद या परिवार के किसी सदस्य के संक्रमित पाए जाने के कारण

प्रैक्टिकल परीक्षा में नहीं बैठता है तो स्कूल उचित समय पर उनके लिए फिर से परीक्षा आयोजित करेगा l 

अधिकारी ने हालांकि इस पर टिप्पणी नहीं की कि क्या लिखित परीक्षा में भी यह छूट दी जाएगी l 

coronavirus second wave impact

फिलहाल बोर्ड परीक्षा कैंसिल या पोस्टपोंड होने की कोई भी घोषणा नहीं हुए है पर फिर भी छात्रों की मांग जोर पकड़ रही है l

वही करोना के बढ़ते मामलों के चलते इस संभावना को कब तक रोका जा सकता है यह भी देखने वाली बात है l  

Priyanka Jain: