एजुकेशन न्यूज

Delhi में कड़ाके की ठंड के कारण 5वीं तक के सभी स्कूल 12 जनवरी तक बंद

इन दिनों दिल्ली के स्कूलों(Delhi Schools)में सर्दियों की छुट्टियां चल रही है जोकि 10 जनवरी को खत्म हो रही थी लेकिन अब ठंड का कहर देखते हुए नर्सरी से लेकर पांचवी कक्षा तक के सभी स्कूलों को 12 जनवरी तक बंद कर दिया गया(Delhi-schools-up-to-5th-class-will-close-till-January-12-due-to-winter) है।

Share

Delhi-schools-up-to-5th-class-will-close-till-January-12-due-to-winter

नई दिल्‍ली:दिल्ली(Delhi)सहित समस्त उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का कहर जारी है। इसी को देखते हुए राज्य सरकार ने दिल्ली में पांचवी कक्षा तक के सभी स्कूलों को 12 जनवरी तक बंद रखने का एलान किया (Delhi-schools-up-to-5th-class-will-close-till-January-12-due-to-winter)है।

आपको बता दें कि इन दिनों दिल्ली(Delhi),हरियाणा(Haryana),उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) सहित समस्त उत्तर भारत में हांड कंपा देने वाली शीतलहर(Winter)का भीषण प्रकोप जारी है।

ऐसे में छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर कड़कड़ाती ठंड का प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।

इसी को देखते हुए दिल्ली सरकार(Delhi Govt)ने पांचवी तक के सभी स्कूल अगले पांच दिनों तक बंद रखने का निर्णय लिया(Delhi-schools-up-to-5th-class-will-close-till-January-12-due-to-winter) है,जिसकी जानकारी दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने दी है।

इन दिनों दिल्ली के स्कूलों(Delhi Schools)में सर्दियों की छुट्टियां चल रही है जोकि 10 जनवरी को खत्म हो रही थी लेकिन अब ठंड का कहर देखते हुए नर्सरी से लेकर पांचवी कक्षा तक के सभी स्कूलों को 12 जनवरी तक बंद कर दिया गया(Delhi-schools-up-to-5th-class-will-close-till-January-12-due-to-winter) है।

यानि सर्दी की छुट्टियां दो दिन और आगे बढ़ा दी गई है।

शिक्षा मंत्री ने स्पष्ट किया है कि पांचवीं तक के स्कूल बंद रहेंगे और बाकी खुले रहेंगे।

इससे पूर्व दिल्ली के शिक्षा निदेशालय(Delhi Education Ministry)ने राष्ट्रीय राजधानी के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश(Winter Vacation)बढ़ाने का आदेश शनिवार रात वापस ले लिया था।

निदेशालय ने इससे पहले दिन में कहा था कि दिल्ली में कड़ाके की सर्दी के कारण स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 10 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है।

बाद में, दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि इस आदेश में कुछ त्रुटि थी।

अधिकारी ने कहा, “शीतकालीन अवकाश बढ़ाने का आदेश गलती से जारी किया गया था। आदेश को तत्काल वापस ले लिया गया है और इस पर कल सुबह फैसला लिया जाएगा।”

शीतकालीन अवकाश शनिवार को खत्म हो गया और सोमवार से स्कूल फिर से खुलने थे।

दिल्ली में शीत लहर(Delhi Winter)चल रही है और भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए घने कोहरे, हल्की बारिश और तापमान में गिरावट के कारण ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है।

 

Delhi-schools-up-to-5th-class-will-close-till-January-12-due-to-winter
(इनपुट एजेंसी से भी)
Priyanka Jain