Delhi में इस तारीख से पड़ रही है सर्दियों की छुट्टियां,9वीं से 12वीं कक्षा की होगी एक्स्ट्रा क्लास,जानें डिटेल्स

लेकिन इस दौरान नौवीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक के स्कूली छात्रों के लिए एक्स्ट्रा क्लास लगाई जाएंगी।

दिल्ली के स्कूल रहेंगे बंद

Delhi-schools-winter-vacations-from-1st-to-15-January-2023

नई दिल्ली:दिल्ली(Delhi)में हांड-कंपकपाती ठंड का कहर बढ़ता जा रहा है। ऐसे में दिल्ली सरकार(Delhi Govt) ने गुरुवार को स्कूलों में छुट्टियों(Delhi-schools-vacations)को लेकर बड़ा निर्णय लिया है।

दिल्ली सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन में घोषणा की गई है कि दिल्ली के स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियां 1 जनवरी से 15 जनवरी 2023 के बीच(Delhi-schools-winter-vacations-from-1st-to-15-January-2023) रहेंगी।

यानि नए साल(New Year 2023)की पहली तारीख अर्थात 1जनवरी 2023 से  लेकर15 जनवरी 2023 तक दिल्ली के स्कूल बंद(Delhi Schools)रहेंगे।

लेकिन इस दौरान नौवीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक के स्कूली छात्रों के लिए एक्स्ट्रा क्लास लगाई जाएंगी।

हालांकि इस एक्स्ट्रा क्लास के लिए एक टाइम-टेबल अलग से आयोजित किया जाएगा।

वैसे यह आदेश दिल्ली के सरकारी स्कूलों(Delhi Govt Schools)के लिए है लेकिन ज्यादातर निजी स्कूलों(Private Schools)में भी इस समय सर्दी की छुट्टियां(Delhi schools winter vacations)रहती है।

शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी सर्कुलर में एक्स्ट्रा क्लास के लिए टाइम भी बताया गया है। दिल्ली सरकार की ओर से यह फैसला बढ़ती ठंड(Winter)को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

एक्स्ट्रा क्लास सिर्फ छुट्टियों के दौरान के लिए ही है।

इस बारे में शिक्षा निदेशालय की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया गया(Delhi-schools-winter-vacations-from-1st-to-15-January-2023)है।

हालांकि 2 जनवरी से 14 जनवरी 2023 के बीच 9 वीं से 12 वीं तक की रेमेडियल क्लास आयोजित की जाएगी।

शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी सर्कुलर में बताया गया है कि दो शिफ्ट में स्कूल खोले जाएं।

पहली शिफ्ट सुबह 8.30 से 12.50 तक और दूसरी 1.30 से 5.50 तक है। हालांकि यह सिर्फ रेमेडियल यानी एक्स्ट्रा क्लास के लिए है जो 9 वीं से 12 वीं तक के बच्चों के लिए है।

स्कूलों से कहा गया है कि वह सर्दियों की छुट्टियों से पहले ही इसको लेकर तैयारी कर लें। टाइम टेबल के हिसाब से क्लास आयोजित किए(Delhi-schools-winter-vacations-from-1st-to-15-January-2023)जाए।

इसके अलवा कौन से विषय डेली पढ़ाने हैं इसका भी जिक्र किया गया है।

फिलहाल यह दिल्ली के सरकारी स्कूलों के लिए आदेश है लेकिन अधिकांश प्राइवेट स्कूलों में भी इस दौरान छुट्टी रहती है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Delhi-schools-winter-vacations-from-1st-to-15-January-2023

(इनपुट एजेंसी से भी)

Radha Kashyap: