एजुकेशन न्यूज

ICSE, ISC ने घोषित कियें कक्षा 10वीं 12वीं के नतीजे, ऐसे देखें Result

ICSE, ISC Result 2021 Declared LIVE: देखें CISCE बोर्ड रिजल्ट

Share

icse board 10th-12th class result declared cisce result updates isc result 10-12 ke natije ghoshit 

नई दिल्ली (समयधारा) : देशभर में इन दिनों विद्यार्थियों के लिए  उनकी परीक्षा के नतीजे आ रहे है l

यह अलग बात है की इस बार कोरोना के कारण एग्जाम हुए ही नहीं थे l 

आज CISCE बोर्ड  ने ICSE क्लास 10वीं व ISC कक्षा 12वीं के नतीजे घोषित कर दियें l 

यहां आईसीएसई(ICSE) यानी कक्षा 10 के सभी छात्र पास हुए हैं। जबकि 12वीं यानी आईएससी(ISC) के 99.93 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं।

CBSE Class 10th Result : आज नहीं इस दिन आ रहे है 10वीं के नतीजे

CISCE द्वारा जारी परिणामों के मुताबिक, ICSE Class 10 Result 2021 का कुल पास प्रतिशत 99.98% रहा है।

जिसमें 54.14 प्रतिशत लड़के और 45.86 प्रतिशत लड़कियां शामिल हैं।

icse board 10th-12th class result declared cisce result updates isc result 10-12 ke natije ghoshit 

ISC कक्षा 12 में कुल 94,011 छात्र पास हुए हैं, जिनका पासिंग प्रतिशत 99.76% रहा है।

इनमें 53.67 प्रतिशत लड़के और 46.33 प्रतिशत लड़कियां शामिल हैं। जबकि 0.34% लड़के और 0.14% लड़कियां फेल हुए हैं।

TN Board +2Class 12thResult2021 के परिणाम घोषित, देखें जल्दी से यहाँ पर

जिन-जिन विद्यार्थिंयों ने इस साल बोर्ड एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन किया था वे,

अब सीआईएससीई की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org/results.cisce.org पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। 

आईसीएसई (ICSE) और आईएससी (ISC) परिणाम 2021 दोपहर 3 बजे घोषित किए गए।

CISCE ने शुक्रवार 23 जुलाई, 2021 को कक्षा 10 और 12 दोनों के परिणाम घोषित करने की तारीख और समय की जानकारी दी थी। 

इससे पहले पिछले सालों का रिजल्ट इस प्रकार था l ‘

साल 2020 – 99.93 प्रतिशत
साल 2019 – 98.54 प्रतिशत
साल 2018 – 98.54 प्रतिशत

CISCE ने पिछले साल, ICSE का परिणाम 10 जुलाई को घोषित किया गया था।

कक्षा 10 का ओवरऑल पासिंग प्रतिशत 99.3% रहा था।

ICSE परीक्षा 2020 में, कुल 2,07,902 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 2,06,525 छात्रों पास हुए थे।

ICSE ISC Board Result 2021, DigiLocker पर चेक करने के लिए डिजिलॉकर पोर्टल पर जाएं।

होम पेज पर, एजुकेशन सेक्शन में जाएं। यहां CISCE सर्च करें और जो डॉक्यूमेंट चेक करना चाहते हैं उस लिंक पर क्लिक करें।

अपने मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी का उपयोग करके लॉग-इन करें और दस्तावेज डाउनलोड करें।

 

Priyanka Jain