breaking_news

Highlights RRvsKXIP : सैमसन-स्मिथ-राहुल की धमाकेदार पारी,राजस्थान की 4 विकेट से जीत

IPL 2020 9th Match : पंजाब के पहाड़ जैसे स्कोर 223 को पार कर राजस्थान की रोमांचक जीत, मैन ऑफ़ द मैच - संजू सैमसन

highlights-rrvskxip rajasthan-beat-punjab-by-4-wicket rahul-1-over-5-six mom-sanju-samson

दुबई (समयधारा) : आईपीएल 2020 (IPL 13) के 9 वें मैच में KXIP का RR से मुकाबला था

इस हाई स्कोरिंग रोमांचक मुकाबले में राजस्थान ने पंजाब को 4 विकेट से हरा दिया

राजस्थान ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला किया l पंजाब ने मयंक अग्रवाल की बेहतरीन सेंचुरी से निर्धारित 20 ओवर में 223 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खडा किया

जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल ने मैन ऑफ़ द मैच संजू सैमसन सहित,

स्मिथ व राहुल की बेहतरीन परियों से 19.3 ओवर में 226 रन बना 4 विकेट से टूर्नामेंट की दूसरीं जीत दर्ज की

इस धमाकेदार जीत में राहुल तेवतीया  ने शेल्डन कॉटरेल के एक ओवर में  5 छक्के जड़े l  (6-6-6-6-0-6)

वही राजस्थान ने इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का नया रेकॉर्ड बनाया

राजस्थान रॉयल्स ने न सिर्फ आईपीएल में सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का रेकॉर्ड बनाया

बल्कि इस टूर्नमेंट में बाद में बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ा स्कोर भी खड़ा किया। रॉयल्स की यह लगातार दूसरी जीत है,

highlights-rrvskxip rajasthan-beat-punjab-by-4-wicket rahul-1-over-5-six mom-sanju-samson

जबकि किंग्स इलेवन पंजाब को दूसरी बार जीत के करीब पहुंचकर हार झेलनी पड़ी। 

MIvsCSK : धोनी ने पहले ही मैच में जमाया पंजा, मैन ऑफ़ द मैच-अंबाती रायडू

मयंक अग्रवाल (106) के तूफानी शतक और कप्तान केएल राहुल के साथ उनकी पहले विकेट के लिए 183 रन की बड़ी साझेदारी की मदद से किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 2 विकेट पर 223 रन बनाए।

किंग्स इलेवन को बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर कर्नाटक के ये दोनों बल्लेबाज हावी हो गए। अग्रवाल शुरू से बड़े शॉट खेलने के मूड में दिखे।

उन्होंने 50 गेंदों पर 106 रन बनाए, जिसमें दस चौके और सात छक्के शामिल हैं।

पिछले मैच में शतक जड़ने वाले राहुल ने 54 गेंदों का सामना किया और अपनी 69 रन की पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया।

निकोलस पूरन आठ गेंदों पर 25 रन बनाकर नाबाद रहे। शारजाह की पिच को शुरू से ही बल्लेबाजों के लिए अनुकूल माना जा रहा था।

highlights-rrvskxip rajasthan-beat-punjab-by-4-wicket rahul-1-over-5-six mom-sanju-samson

अग्रवाल और राहुल ने इसका पूरा फायदा उठाया और आईपीएल में पहले विकेट के लिए तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी निभायी।

इन दोनों ने पावरप्ले में 60 रन जोड़े। यह आलम तब था जबकि पावरप्ले के पहले ओवर में जयदेव उनादकत ने तीन और अंतिम ओवर में जोफ्रा आर्चर ने केवल दो रन दिए,

लेकिन इस बीच अग्रवाल ने अंकित राजपूत और उनादकत पर छक्के लगाए जबकि चौथे ओवर में गेंद थामने वाले आर्चर का राहुल ने लगातार तीन चौकों से स्वागत किया।

राजपूत ने अपने दूसरे ओवर में भी 17 रन लुटाए। अग्रवाल दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेली गई 89 पारी की पुनरावृत्ति कर रहे थे।

highlights-rrvskxip rajasthan-beat-punjab-by-4-wicket rahul-1-over-5-six mom-sanju-samson

लेग स्पिनर राहुल तेवतिया के पहले ओवर में लगाए गए उनके दोनों छक्के दर्शनीय थे।

उन्होंने दूसरे लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल पर छक्का लगाकर केवल 26 गेंदों पर 50 रन पूरे किए।

अग्रवाल ने अगले 50 रन हालांकि केवल 19 गेंदों पर बनाए और 45 गेंदों पर सैकड़ा पूरा करके आईपीएल में यूसुफ पठान (37 गेंद) के बाद सबसे तेज शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने।

अग्रवाल ने आईपीएल में पहला शतक लगाने के बाद टॉम करन की गेंद पर मिडविकेट पर कैच दिया।

राहुल भी राजपूत के अगले ओवर में पविलियन लौट गए। पिछले मैच में नाबाद 132 रन बनाने वाले राहुल अपनी पिछली पारी की तरह प्रवाहमय नहीं दिखे

लेकिन उन्होंने अग्रवाल का अच्छा साथ दिया तथा 35 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था।

highlights-rrvskxip rajasthan-beat-punjab-by-4-wicket rahul-1-over-5-six mom-sanju-samson

आखिरी ओवरों में पूरण ने लंबे शॉट खेलने के अपने कौशल का अच्छा नमूना पेश किया।

उन्होंने अपने तीने में से दो छक्के आर्चर पर लगाए जिन्होंने चार ओवर में 46 रन दिए। ग्लेन मैक्सवेल 13 रन बनाकर नाबाद रहे।

जिसके  जवाब में राजस्थान रॉयल की शुरुआत ठीक नहीं रही बटलर के रूप में उनका पहला विकेट जल्द ही चला गया l 

जोस बटलर महज 4 रन बनाकर शेल्डन कॉटरेल की गेंद पर सरफराज के हाथों कैच आउट हो गए।

उनका स्कोर 19 रनों के टीम स्कोर पर गिरा। इसके बाद कप्तान स्टीव स्मिथ और संजू सैमसन ने मोर्चा संभाला और पारी को आगे बढ़ाया।

स्मिथ और संजू की जोड़ी ने शमी से लेकर शेल्डन कॉटरेल तक को निशाना बनाया और दूसरे विकेट के लिए तूफानी 81 रनों की पार्टनरशिप कर डाली।
highlights-rrvskxip rajasthan-beat-punjab-by-4-wicket rahul-1-over-5-six mom-sanju-samson

इसमें संजू सैमसन के 20 गेंदों में 40 और स्मिथ के इतनी ही गेंदों में 38 रन थे। 9वें ओवर की चौथी गेंद पर जिमी नीशम को सिंगल लेकर स्मिथ ने 26 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की,

लेकिन इसी ओवर की आखरी गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में शमी के हाथों कैच आउट हो गए। टीम का स्कोर हो गया दो विकेट पर 100 रन।

स्मिथ के आउट होने के बाद मोर्चा संभाला सैमसन ने। पिछले मैच की ही तरह वह यहां छक्के पर छक्के उड़ाते नजर आए।

उन्होंने 27 गेंदों में अपनी हाफ सेंचुरी पूरी करने के बाद टीम के स्कोर को और रफ्तार देने की कोशिश की। वह कामयाब भी रहे,

लेकिन शमी की गेंद पर चूके और बाकी का काम केएल राहुल ने पूरा किया।

वह 42 गेंदों में 7 छक्के और 4 चौके की मदद से 85 रन बनाकर आउट हुए।

highlights-rrvskxip rajasthan-beat-punjab-by-4-wicket rahul-1-over-5-six mom-sanju-samson

इसके बाद राहुल तेवतिया ने मोर्चा संभाला और 18वें ओवर में शेल्डन कॉटरेल को 5 छक्के जड़ते हुए राजस्थान की मैच में वापसी करा दी।

अगले ओवर में मोहम्मद शमी को राहुल ने एक, जबकि जोफ्रा आर्चर ने दो छक्का जड़ते हुए राजस्थान को जीत के करीब पहुंचा दिया।

इसी ओवर की आखिरी गेंद पर राहुल तेवतिया विकेट के पीछे केएल राहुल के हाथों कैच आउट हुए,

लेकिन तब तक पंजाब के हाथ से मैच फिसल चुका था। उन्होंने 31 गेंदों में 7 छक्के की मदद से 53 रन मारे।

20वें ओवर की तीसरी गेंद पर टॉम करन ने मुरुगन अश्विन को चौका जड़ते हुए राजस्थान रॉयल्स को जीत दिला दी।

(इनपुट एजेंसी से  भी )

highlights-rrvskxip rajasthan-beat-punjab-by-4-wicket rahul-1-over-5-six mom-sanju-samson

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button